UPP SI (16 June 2024)
Question 1:
Which two numbers and which two signs should be interchanged to balance the given equation?
दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो संख्याओं और किन दो चिह्नों को परस्पर बदलना होगा?
189 ÷ 2 × 30 + 18 – 5 = 159
Question 2:
वैदिक संस्कृत से लेकर आधुनिक युग तक की हिंदी के विकास का सही क्रम कौन-सा है?
Question 3:
Question 4:
अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-
मनुष्य की 70-80 प्रतिशत लंबाई जीन्स द्वारा निर्धारित होती है। बाकी 20-30 प्रतिशत के लिए अनेक कारक उत्तरदायी होते हैं। पहला पोपण, जिसमें आहार में प्रोटीन की कुल मात्रा, खनिज खासकर विटामिन प्रमुख योगदान देते हैं। दूसरे हॉर्मोन, जिनमें मानव- वृद्धि हॉर्मोन (ग्रोथ हॉर्मोन ), यौन हॉर्मोन, एंड्रोजन व ईस्ट्रोज तथा थायरॉइड हॉर्मोन प्रमुख हैं। इनमें मानव - वृद्धि हार्मोन तथा थायरॉइड हॉर्मोन प्रमुख हैं। इनमें मानव - वृद्धि हार्मोन का सबसे बड़ा योगदान रहता है। किसी व्यक्ति के शरीर में मानव - वृद्धि हॉर्मोन किस मात्रा में बनता है, इस प्रक्रिया को भी बहुत से कारक प्रभावित करते हैं। व्यक्ति कितनी शारीरिक कसरत करता है, उसे रात में पूरी नींद मिल पाती है या नहीं; ये दो कारक मानव - वृद्धि हार्मोन के नैसर्गिक उत्पादन में मुख्य भूमिका निभाते हैं। स्वास्थ्य का भी लंबे होने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है, जो बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं या जिन्हें कोई दीर्घकालिक रोग हो जाता है, उनकी लंबाई अपेक्षानुसार नहीं बढ़ पाती।
लंबाई निर्धारित करने में किस हॉर्मोन का सबसे बड़ा योगदान रहता है?
Question 5:
निम्नलिखित में से मात्रिक छंद कौन-सा नहीं है?
Question 6:
A can complete one-sixth of a work in 5 days and B can complete one-fourth of the same work in 15 days. In how many days will both of them together complete the work?
A किसी कार्य का एक छठा हिस्सा 5 दिनों में पूरा कर सकता है और B उसी कार्य का एक-चौथाई हिस्सा 15 दिनों में पूरा कर सकता है। दोनों मिलकर कितने दिनों में उस कार्य को पूरा करेंगे ?
Question 7:
Question 8:
Which article of the Indian Constitution defines 'Money Bill'?
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद 'धन विधेयक' को परिभाषित करता है?
Question 9:
Statements: / कथन:
I. कुछ F, D हैं। / Some F are D.
II. कोई A, D नहीं है। / No A is D.
Conclusions: / निष्कर्ष:
I. कुछ F, A हैं। / Some F are A.
II. कोई D, A नहीं है । / No D is A.
III. कुछ F, A नहीं हैं। / Some F are not A.
Question 10:
What is the full form of CERT?
सीईआरटी (CERT) का पूर्ण रूप क्या है?