UPP SI (16 June 2024)

Question 1:

शायद पिताजी आ जाएँ।'- किस प्रकार का वाक्य है?

  • आज्ञार्थक

  • इच्छार्थक

  • संकेतवाचक

  • संदेहार्थक

Question 2:

मिश्र वाक्य है-

  • उसके पास जो कुछ था, वह खो गया ।

  • उसका सब कुछ खो गया ।

  • उसने अपना घर लुटा दिया।

  • सूरज उगने पर कुहासा फट गया ।

Question 3:

निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित किये हुए भाग में कौन-सा पदबंध है?

'गीत गाती हुई स्त्रियाँ पानी भरने जा रही हैं

  • विशेषण

  • संज्ञा

  • क्रिया

  • क्रिया-विशेषण  

Question 4:

समास की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-

  • देशनिकाला - बहुव्रीहि

  • हुक्कापानी - द्वन्द्व

  • भरपेट - अव्ययीभाव

  • राष्ट्रभक्त - तत्पुरुष

Question 5:

निम्न में से कौन सा संधि-विच्छेद सही नहीं है?

  • जगत् + ईश

  • तपः + वन

  • एकः + एक

  • सदा+एव

Question 6: Upp Si (16 June 2024) 2

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 7:

निम्नलिखित वाक्य खण्डों में से एक के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है 'स्वयंसेवक' :

  • स्वयं की सेवा करने वाला ।

  • अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला।

  • सबकी सेवा करने वाला।

  • बिना वेतन के काम करने वाला सेवक ।

Question 8:

दिए गए शब्द युग्म का सही शब्द युग्म ज्ञात कीजिए ।

आरषी-आरसी 

  • छिपाना : पर्दा

  • पर्दा : वेद संबंधी

  • वेद संबंधी : आईना

  • आईना : छिपाना

Question 9:

किस शब्द का अर्थ सूर्य, पंडित, अंधा, शूरवीर आदि होता है?

  • भानु

  • भास्कर

  • सुर

  • सूर

Question 10:

'गजवदन' का पर्यायवाची है

  • मेघनाद

  • गर्जन

  • विष्णु

  • गणपति

Scroll to Top
Difference Between Amantran and Nimantran 13116 New Vacancy – CCC Mandatory SSC Stenographer 2025 Vacancy Increase Motivation – Navin Sir RWA 26 June – The United Nations Charter was signed