Which police force guards India's border with Pakistan and Bangladesh?
पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारत की सीमा की रक्षा कौन - सा पुलिस बल करता है?
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल / Central Industrial Security Force
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल / Central Reserve Police Force
सीमा सुरक्षा बल / Border Security Force
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल / Indo-Tibetan Border Police Force
सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) एक प्रमुख अर्द्धसैनिक बल है। वर्तमान समय में सीमा सुरक्षा बल की 192 बटालियन और 7 आर्टी रेजिमेंट भारत-पाकिस्तान और भारत- बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात है। जिसकी स्थापना 1 दिसम्बर, 1965 में की गई थी। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है ।
Question 3:
If in the number sequence 5 9 3 2 4 6 7 3 2 9 5, two is subtracted from all the odd numbers and two is subtracted from all the even numbers, then the new number sequence is arranged in ascending order, then which number will be 8th from the right?
यदि संख्या अनुक्रम 5 9 3 2 4 6 7 3 2 9 5 में, सभी विषम संख्याओं में से दो घटाया जाता है और सभी सम संख्याओं में से दो घटाया जाता है, फिर नए संख्या अनुक्रम को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो दाईं ओर से आठवीं संख्या कौन सी होगी ?
1
4
3
5
Question 4:
An individual's full liability includes not only compensation to victims of pollution, but also the costs of remediating environmental damage. This principle is called __________.
किसी व्यक्ति के पूर्ण दायित्व में न केवल प्रदूषण के पीड़ितों की क्षतिपूर्ति शामिल है, बल्कि पर्यावरणीय क्षति को पुनः ठीक करने की लागत भी शामिल है। इस सिद्धान्त को __________ कहा जाता है।
प्रतिनिधिक दायित्व / Vicarious liability
पूर्वोपाय सिद्धान्त / Precautionary principle
प्रदूषक द्वारा भुगतान (पॉल्यूटर पेज) सिद्धान्त / Polluter pays principle
सम्पोषणीय विकास / Sustainable development
प्रदूषक द्वारा भुगतान (पाल्युटर पेज) सिद्धान्त में किसी व्यक्ति के पूर्ण दायित्व में प्रदूषण के पीड़ितों की क्षतिपूर्ति शामिल है एवं इसमें पर्यावरणीय क्षति को पुनः ठीक करने की लागत भी शामिल है । यह सिद्धान्त वर्ष 1992 में रियो घोषणा-पत्र का हिस्सा है, जो दुनिया भर में सतत् विकास का मार्गदर्शन करने के लिए व्यापक उपाय सुनिश्चित करता है।
Question 5:
Who has the right to remove the Chairman of the Union Public Service Commission?
संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को हटाने का अधिकार किसके पास है?
भारत के राष्ट्रपति / President of India
भारत के उप-राष्ट्रपति / Vice-President of India
भारत के प्रधानमन्त्री / Prime Minister of India
भारत के मुख्य न्यायाधीश / Chief Justice of India
संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को हटाने का अधिकार भारत के राष्ट्रपति के पास है। संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों को संविधान के अनुच्छेद- 317 (3) के निम्न प्रावधानों के आधार पर हटाया जा सकता है
• दिवालिया घोषित करके।
• अपने कार्यकाल के दौरान कार्यालय के कर्त्तव्यों के बाहर किसी भी अपकृत्य में संलग्न हो ।
राष्ट्रपति की राय में मानसिक या शारीरिक दुर्बलता के कारण पद पर बने रहने के लिए अयोग्य हो ।
• ध्यातव्य है, कि संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष आयु पूर्ण होने तक होता है।
Question 6:
National Security Act is related to _________.
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम _________ से सम्बन्धित है।
निवारक निरोध / Preventive detention
असामाजिक तत्त्व / Anti-social elements
आतंकवाद नियन्त्रण / Terrorism control
सार्वजनिक सुरक्षा / Public safety
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, निवारक निरोध से सम्बन्धित है। निवारक निरोध राज्य की सुरक्षा, लोक व्यवस्था बनाए रखने या भारत की सुरक्षा सम्बन्धी कारणों से हो सकता है। इस कानून के अन्तर्गत किसी भी व्यक्ति अपराध के पूर्व ही गिरफ्तार किया जा सकता है। भारत में एक गिरफ्तार व्यक्ति को संविधान का अनुच्छेद 22 (1) एवं (2), गिरफ्तारी का कारण जानने एवं मजिस्ट्रेट के समक्ष 24 घण्टे के भीतर प्रस्तुत करने की सुरक्षा प्रदान करता है।
Question 7:
If the 5 digit number 676xy is divisible by 3, 7 and 11, then find the value of (3x – 5y).
यदि 5 अंक वाली संख्या 676xy, 3, 7 और 11 से विभाज्य है, तो (3x – 5y) का मान ज्ञात करें।
7
11
9
10
Question 8:
रु.10 करोड़
रु.30 करोड़
रु.5 करोड़
रु.20 करोड़
Question 9:
इनमें से सही विलोम शब्द युग्म कौन-सा है?
आदान- निदान
प्रदान - विदान
आदान-समाधान
आदान-प्रदान
'आदान-प्रदान' सही विलोम युग्म है।
Question 10:
The ratio of incomes of A and B is 7 : 5. A and B save Rs 4,000 and Rs 3,500 respectively. If B's expenditure is half of A's, then the total income (in Rs) of A and B will be _____.
A और B की आय का अनुपात 7 : 5 है। A और B क्रमश: 4,000 रु. और 3,500 रु. बचत करते हैं। यदि B का व्यय A के व्यय से आधा है, तो A और B की कुल आय (रु. में), _____होगी।