UPP SI (16 June 2024)

Question 1:

When was the "Arbitration and Conciliation Act" enacted in India?

भारत में "मध्यस्थता तथा सुलह अधिनियम कब अधिनियमित किया गया था ?

  • 1996

  • 1998

  • 2000

  • 2004

Question 2:

The ratio of the ages of A and B 8 years ago was 2 : 3. 4 years ago the ratio of their ages was 5 : 7. What will be the ratio of their ages 8 years from now?

A और B की आयु का अनुपात 8 वर्ष पहले 2 : 3 था। 4 वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 5 : 7 था। अब से 8 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्या होगा ?

  • 3:4

  • 5:6

  • 7:8

  • 4:5

Question 3:

Select the option that is related to the fourth number in the same way as the first number is related to the second number and the fifth number is related to the sixth number.

उस विकल्प का चयन करें जो चौथी संख्या से उसी प्रकार संबंधित है जैसे पहली संख्या दूसरी संख्या से संबंधित है और पांचवीं संख्या छठी संख्या से संबंधित है।

83 : 3 :: ? : 5 :: 258 : 4

  • 627

  • 123

  • 222

  • 527

Question 4:

In which year was the battle of Buxar fought?

बक्सर का युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया था ?

  • 1757 ई. / 1757 AD

  • 1764 ई. / 1764 AD

  • 1762 ई. / 1762 AD

  • 1760 ई. 1760 AD

Question 5:

Fourteen teams are playing in a tournament. If each team plays one match against every other team, then how many matches will be played in total in this tournament?

एक प्रतियोगिता में चौदह टीमें खेल रही हैं । यदि प्रत्येक टीम हर दूसरी टीम से एक मैच खेलती है, तो इस प्रतियोगिता में कुल कितने मैच खेले जायेंगे ?

  • 91

  • 66

  • 78

  • 101

Question 6:

निम्नलिखित वाक्य खण्डों में से एक के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है 'स्वयंसेवक' :

  • बिना वेतन के काम करने वाला सेवक ।

  • अपनी इच्छा से दूसरों की सेवा करने वाला।

  • स्वयं की सेवा करने वाला ।

  • सबकी सेवा करने वाला।

Question 7:

अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-

मनुष्य की 70-80 प्रतिशत लंबाई जीन्स द्वारा निर्धारित होती है। बाकी 20-30 प्रतिशत के लिए अनेक कारक उत्तरदायी होते हैं। पहला पोपण, जिसमें आहार में प्रोटीन की कुल मात्रा, खनिज खासकर विटामिन प्रमुख योगदान देते हैं। दूसरे हॉर्मोन, जिनमें मानव- वृद्धि हॉर्मोन (ग्रोथ हॉर्मोन ), यौन हॉर्मोन, एंड्रोजन व ईस्ट्रोज तथा थायरॉइड हॉर्मोन प्रमुख हैं। इनमें मानव - वृद्धि हार्मोन तथा थायरॉइड हॉर्मोन प्रमुख हैं। इनमें मानव - वृद्धि हार्मोन का सबसे बड़ा योगदान रहता है। किसी व्यक्ति के शरीर में मानव - वृद्धि हॉर्मोन किस मात्रा में बनता है, इस प्रक्रिया को भी बहुत से कारक प्रभावित करते हैं। व्यक्ति कितनी शारीरिक कसरत करता है, उसे रात में पूरी नींद मिल पाती है या नहीं; ये दो कारक मानव - वृद्धि हार्मोन के नैसर्गिक उत्पादन में मुख्य भूमिका निभाते हैं। स्वास्थ्य का भी लंबे होने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है, जो बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं या जिन्हें कोई दीर्घकालिक रोग हो जाता है, उनकी लंबाई अपेक्षानुसार नहीं बढ़ पाती।

मानव - वृद्धि हॉर्मोन के नैसर्गिक उत्पादन में कौन-से कारक मुख्य भूमिका निभाते हैं?

  • आहार में प्रोटीन की मात्रा

  • खनिज

  • पोषण

  • व्यक्ति कितनी शारीरिक कसरत करता है, उसे रात में पूरी नींद मिल पाती है या नहीं

Question 8: UPP SI (16 June 2024) 4

  • d

  • b

  • a

  • c

Question 9:

If the perimeter of a rectangle is 50 units and its area is 150 square units, then what will be the length of its smaller side?

यदि किसी आयत का परिमाप 50 इकाई है और इसका क्षेत्रफल 150 वर्ग इकाई है, तो इसकी छोटी भुजा की लंबाई कितनी इकाई होगी ?

  • 12

  • 15

  • 9

  • 10

Question 10:

Which article of the Indian Constitution defines 'Money Bill'?

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद 'धन विधेयक' को परिभाषित करता है?

  • अनुच्छेद 120 / Article 120

  • अनुच्छेद 101 / Article 101

  • अनुच्छेद 116 / Article 116

  • अनुच्छेद 110 / Article 110

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.