UPP SI (16 June 2024)

Question 1:

Which of the following pairs best describes Rabi crops?

निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी रबी फसलों का सबसे अच्छा वर्णन करती है?

  • धान और मकई / Paddy and corn

  • गेहूँ और जौ / Wheat and barley

  • कपास और जूट / Cotton and jute

  • मूँगफली और सरसों / Peanuts and mustard

Question 2:

अनुच्छेद पढ़कर, दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए-

मनुष्य की 70-80 प्रतिशत लंबाई जीन्स द्वारा निर्धारित होती है। बाकी 20-30 प्रतिशत के लिए अनेक कारक उत्तरदायी होते हैं। पहला पोपण, जिसमें आहार में प्रोटीन की कुल मात्रा, खनिज खासकर विटामिन प्रमुख योगदान देते हैं। दूसरे हॉर्मोन, जिनमें मानव- वृद्धि हॉर्मोन (ग्रोथ हॉर्मोन ), यौन हॉर्मोन, एंड्रोजन व ईस्ट्रोज तथा थायरॉइड हॉर्मोन प्रमुख हैं। इनमें मानव - वृद्धि हार्मोन तथा थायरॉइड हॉर्मोन प्रमुख हैं। इनमें मानव - वृद्धि हार्मोन का सबसे बड़ा योगदान रहता है। किसी व्यक्ति के शरीर में मानव - वृद्धि हॉर्मोन किस मात्रा में बनता है, इस प्रक्रिया को भी बहुत से कारक प्रभावित करते हैं। व्यक्ति कितनी शारीरिक कसरत करता है, उसे रात में पूरी नींद मिल पाती है या नहीं; ये दो कारक मानव - वृद्धि हार्मोन के नैसर्गिक उत्पादन में मुख्य भूमिका निभाते हैं। स्वास्थ्य का भी लंबे होने की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है, जो बच्चे बार-बार बीमार पड़ते हैं या जिन्हें कोई दीर्घकालिक रोग हो जाता है, उनकी लंबाई अपेक्षानुसार नहीं बढ़ पाती।

लंबाई निर्धारित करने में किस हॉर्मोन का सबसे बड़ा योगदान रहता है?

  • यौन हॉर्मोन

  • थायरॉइड हॉर्मोन

  • ईस्ट्रोज

  • मानव - वृद्धि हॉर्मोन

Question 3:

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो बहुवचन रूप का सबसे अच्छा विकल्प है।

  • पाठक

  • नदी

  • लुटिया

  • दर्शन

Question 4:

The ratio of incomes of A and B is 7 : 5. A and B save Rs 4,000 and Rs 3,500 respectively. If B's ​​expenditure is half of A's, then the total income (in Rs) of A and B will be _____.

A और B की आय का अनुपात 7 : 5 है। A और B क्रमश: 4,000 रु. और 3,500 रु. बचत करते हैं। यदि B का व्यय A के व्यय से आधा है, तो A और B की कुल आय (रु. में), _____होगी।

  • 12,000

  • 15,000

  • 13,500

  • 10,000

Question 5:

कुरुक्षेत्र' कविता में मुख्य रस कौन सा है-

  • श्रृंगार

  • वीर

  • वात्सल्य

  • करुण

Question 6:

Select a suitable set of sequence of mathematical operators to replace all the * signs in the following equation and balance it.

निम्नलिखित समीकरण में सभी * चिह्नों को बदलने तथा इसे संतुलित करने के लिए गणितीय संकारकों के अनुक्रम के उपयुक्त समुच्चय का चयन करें।

20 * 84 * 7 * 8

  • + × =

  • – × =

  • – ÷ =

  • × + =

Question 7: UPP SI (16 June 2024) 2

  • 38.9 प्रतिशत अधिक

  • 31.2 प्रतिशत कम

  • 31.2 प्रतिशत अधिक

  • 38.9 प्रतिशत कम

Question 8: UPP SI (16 June 2024) 4

  • 3

  • 2

  • 0

  • 1

Question 9:

If in the number sequence 5 9 3 2 4 6 7 3 2 9 5, two is subtracted from all the odd numbers and two is subtracted from all the even numbers, then the new number sequence is arranged in ascending order, then which number will be 8th from the right?

यदि संख्या अनुक्रम 5 9 3 2 4 6 7 3 2 9 5 में, सभी विषम संख्याओं में से दो घटाया जाता है और सभी सम संख्याओं में से दो घटाया जाता है, फिर नए संख्या अनुक्रम को आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो दाईं ओर से आठवीं संख्या कौन सी होगी ?

  • 4

  • 5

  • 3

  • 1

Question 10:

Veld (open grassland) _____________ consists of temperate grasslands.

वेल्ड (घास का खुला मैदान) _____________ में समशीतोष्ण घास के मैदान होते हैं।

  • ऑस्ट्रेलिया / Australia

  • भारत / India

  • श्रीलंका / Sri Lanka

  • दक्षिण अफ्रीका / South Africa

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.