Question 1:
If the house tax is paid before the due date, a person gets a deduction of 12% on the bill amount. By paying the tax before the due date, a person got a deduction of Rs 2100. The amount of house tax was (in Rs.)
यदि देय तारीख से पहले गृह कर का भुगतान किया जाता है, तो किसी व्यक्ति को बिल की राशि पर 12% की कटौती मिलती है। नियमित तारीख से पहले कर का भुगतान करके, एक व्यक्ति को 2100 रुपये की कटौती प्राप्त हुई। गृह कर की राशि (रुपये में) थी ।
Question 2:
A trader bought 60 sheep at the rate of ₹120 per sheep. He sold 40 of them at ₹150 each. The other 10 sheep died. What should be the selling price of the remaining sheep, if he wants a total profit of ₹800?
एक व्यापारी ने ₹120 भेड़ प्रति भेड़ की दर से 60 भेड़ें खरीदीं। उसने उनमें से 40 को 150 रुपये प्रत्येक पर बेचा। अन्य 10 भेड़ों की मौत हो गई। शेष भेड़ों का विक्रय मूल्य क्या होना चाहिए, यदि वह 800 रुपये का कुल लाभ चाहता है?
Question 3:
Question 4:
In how many years will an amount of Rs 60,000 compounded annually yield Rs 9,984 as interest at 8% annual interest rate?
कितने वर्षों में वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होने वाली 60,000 रु. की धनराशि पर 8% वार्षिक ब्याज दर पर ब्याज के रूप में 9,984 रु. प्राप्त होंगे ?
Question 5:
The phenomenon by which female gametes develop to form new individuals without fertilisation in some organisms such as honeybees, some lizards and birds is called
वह परिघटना, जिसके द्वारा मादा युग्मक कुछ जीवों जैसे मधुमक्खियों, कुछ छिपकलियों तथा पक्षियों में निषेचन के बिना नए जीवों के निर्माण के लिए विकसित होता है, क्या कहलाती है
Question 6:
Which dance form of Goa is also known as 'warrior dance'?
गोवा की किस नृत्य शैली को 'योद्धा नृत्य' के नाम से भी जाना जाता है?
Question 7:
Sisters Lalita and Nandini are known for playing which musical instrument?
ललिता और नंदिनी बहनें किस वाद्य यंत्र को बजाने के लिए जानी जाती हैं?
Question 8:
Choose the correct option based on the given statements related to the Great Bath of Harappan Civilization.
हड़प्पा सभ्यता के विशाल स्नानागार से संबंधित दिए गए कथनों के आधार पर सही विकल्प का चयन कीजिए ।
Statement: The Great Bath was found at Mohenjodaro site of Harappan Civilization.
कथन : विशाल स्नानागार हड़प्पा सभ्यता के मोहनजोदड़ो स्थल में पाया गया था।
Statement II: The Great Bath was built by placing bricks in a certain order, coated with plaster and made water-proof by a layer of natural resin.
कथन II : विशाल स्नानागार को ईंटों को एक निश्चित क्रम में रखते हुए बनाया गया था, प्लास्टर से लेपित किया गया था और उसे प्राकृतिक राल की एक परत से जल-रोधी बनाया गया था।
Question 9:
Which of the following was the last Maurya ruler who was assassinated by his general?
निम्नलिखित में से कौन-सा अंतिम मौर्य शासक था जिसकी हत्या उसके सेनापति ने कर दी थी?
Question 10:
The Constitution of India is a sovereign socialist secular democratic republic with a _______system of government.
भारत का संविधान सरकार की _______प्रणाली के साथ एक संप्रभु समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य है।