SSC CPO Tier 1 (09 June 2024)
Question 1:
A batsman scored 120 runs, which included 4 sixes and 6 fours. What percent of his total score did he make by running between the wickets (runs made only by running between the wickets and not by hitting fours and sixes)?
एक बल्लेबाज ने 120 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल हैं। उसने अपने कुल स्कोर का कितना प्रतिशत विकेटों के बीच दौड़कर बनाया (वह रन जो केवल विकेटों के बीच दौड़कर बनाए गए थे न कि चौके और छक्के लगाकर ) ?
Question 2:
Select the option which is related to the fifth letter-cluster in the same way as the second letter-cluster is related to the first letter-cluster and the fourth letter-cluster is related to the third letter-cluster.
उस विकल्प का चयन करें जो पांचवें अक्षर-समूह से उसी प्रकार संबंधित है जिस प्रकार दूसरा अक्षर-समूह पहले अक्षर समूह से संबंधित है और चौथा अक्षर- समूह तीसरे अक्षर-समूह से संबंधित है।
WIRE : RJWF :: PICK : CJPL :: IMLI : ?
Question 3:
Question 4:
If A is 7 more than B, B is 16 more than C, and the value of A + B + C is 255, then find the value of 3A + C – 4B.
यदि A, B से 7 अधिक है, B, C से 16 अधिक है, और A + B + C का मान 255 है, तो 3A + C – 4B का मान ज्ञात करें।
Question 5:
Question 6:
Question 7:
Let x be a four-digit number which when divided by 2, 3, 4, 5, 6 and 7 gives remainder 1 in every case. If the value of x is between 2800 and 3000, then what will be the sum of the digits of x?
मान लीजिए कि x-चार अंकों की एक संख्या है जिसे 2, 3, 4, 5, 6 और 7 से भाग देने पर हर स्थिति में शेषफल 1 आता है । यदि x का मान 2800 से 3000 के बीच है, तो x के अंकों का योग क्या होगा ?
Question 8:
The phenomenon by which female gametes develop to form new individuals without fertilisation in some organisms such as honeybees, some lizards and birds is called
वह परिघटना, जिसके द्वारा मादा युग्मक कुछ जीवों जैसे मधुमक्खियों, कुछ छिपकलियों तथा पक्षियों में निषेचन के बिना नए जीवों के निर्माण के लिए विकसित होता है, क्या कहलाती है
Question 9:
Two wires of length 10 m 54 cm and 11 m 56 cm are cut into pieces of length x cm, where x is an integer. Find the maximum value of x.
10 मीटर 54 सेमी और 11 मीटर 56 सेमी लंबाई के दो तारों को x सेमी लंबाई के टुकड़ों में काटा जाता है, जहां x एक पूर्णांक है। x का अधिकतम मान ज्ञात कीजिए ।
Question 10:
When a stream flows from upstream to downstream cutting across a plain, what type of fault terrain is formed?
जब धारा ऊपर से नीचे की तरफ जाते हुए मैदान को काटती हुई बढ़ती है तो किस प्रकार के अपभ्रंश भूभाग का निर्माण होता है ?