SSC CPO Tier 1 (09 June 2024)

Question 1:

Who, in 1851, discovered fluid mechanics with his law of viscosity describing the velocity of a small sphere through a viscous fluid?

1851 में, किसने श्यानता के अपने नियम के साथ एक श्यान द्रव के माध्यम से एक छोटे से गोले के वेग का वर्णन करते हुए द्रव यांत्रिकी की खोज की? 

  • डेनियल बर्नौली Daniel Bernoulli

  •  हेनरिक गुस्ताव मैग्नस Heinrich Gustav Magnus

  • इवेंजलिस्ता टोरिसेली Evangelista Torricelli

  • जॉर्ज गेब्रियल स्टोक्स George Gabriel Stokes

Question 2:

Two wires of length 10 m 54 cm and 11 m 56 cm are cut into pieces of length x cm, where x is an integer. Find the maximum value of x.

10 मीटर 54 सेमी और 11 मीटर 56 सेमी लंबाई के दो तारों को x सेमी लंबाई के टुकड़ों में काटा जाता है, जहां x एक पूर्णांक है। x का अधिकतम मान ज्ञात कीजिए ।

  • 42

  • 56

  • 34

  • 28

Question 3:

Study the given pattern carefully, and select the number that can come in place of the question mark (?).

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें, और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है। 

49    8      73 

11    6      29 

?      12    58

  • 22 

  • 24

  • 16

Question 4: SSC CPO Tier 1 (09 June 2024) 1

  • a

  • c

  • b

  • d

Question 5:

Select the set in which the given numbers have the same relation as the numbers in the following set.

उस समुच्चय (सेट) का चयन करें, जिसमें दी गई संख्याओं के मध्य वैसा ही संबंध हो, जैसा संबंध निम्नलिखित समुच्चय की संख्याओं के मध्य है। 

(6, 17, 612) 

  • (7, 15, 735) 

  • (8, 13, 414) 

  • (4, 19, 204) 

  • (5, 18, 452) 

Question 6:

What is the value of the given expression after interchanging the numbers 4 and 7?

संख्या 4 और 7 को आपस में बदलने के बाद दिये गये व्यंजक का मान क्या है? 

3 + 2 ÷ 1 × 4 - 7= ? 

  • 11 

  • 10 

  • 13 

  • 12 

Question 7:

Four letter-groups are given, out of which three are alike in some way and one is incoherent. Select the letter-cluster which is odd with the others.

चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। उस अक्षर-समूह का चयन करें, जो अन्य से असंगत है। 

  • GKOV 

  • TYDI 

  • AFKP 

  • KPUZ 

Question 8:

Choose the option in which the numbers have the same relationship among themselves as between the numbers of the set given below.

उस विकल्प का चयन करें, जिसमें संख्याओं का आपस में वही संबंध है, जो नीचे दिए गए समुच्चय की संख्याओं के बीच है। 

(343, 98, 21) 

  • (1728, 288, 24) 

  • (512, 126, 27) 

  • (1331, 242, 33) 

  • (217, 72, 18) 

Question 9:

Direction :- Select the INCORRECTLY spelt word

  • summon 

  • foreiner 

  • intrigue 

  • conjure 

Question 10:

Which of the following numbers will replace the question marks (?) in the given series?

निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी? 

8, 10, 24, 58, 120, ? 

  • 243 

  • 216 

  • 234 

  • 218 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.