SSC CPO Tier 1 (09 June 2024)

Question 1:

What is the ratio between the fourth proportional of 3, 4, 9 and the mean proportional of 2 and 98?

3, 4, 9 के चतुर्थ अनुपाती और 2 और 98 के मध्यानुपाती के बीच का अनुपात क्या है?

  • 8:7

  • 7:6

  • 7:8

  • 6:7

Question 2: SSC CPO Tier 1 (09 June 2024) 2

  • d

  • b

  • c

  • a

Question 3:

Select the number from the given options which will come in place of question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी। 

56, 56, 54, 162, 158, ? 

  • 830 

  • 790 

  • 268 

  • 456 

Question 4:

In how many years will an amount of Rs 60,000 compounded annually yield Rs 9,984 as interest at 8% annual interest rate?

कितने वर्षों में वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि होने वाली 60,000 रु. की धनराशि पर 8% वार्षिक ब्याज दर पर ब्याज के रूप में 9,984 रु. प्राप्त होंगे ?

  • 4

  • 2

  • 1

  • 3

Question 5:

The Tropic of Cancer (23°30' N) passes through the ______ state of India.

कर्क रेखा (23°30 ' N) भारत के ______ राज्य से होकर गुजरती है। 

  • छत्तीसगढ़ Chhattisgarh

  • महाराष्ट्र Maharashtra

  • केरल Kerala

  • पंजाब Punjab

Question 6: SSC CPO Tier 1 (09 June 2024) 5

  • a

  • c

  • b

  • d

Question 7:

Seven persons A, B, C, D, E, F and G are sitting in a straight row facing north. Only 1 person sits to the left of D. A sits immediate next to D. Only 2 persons sit between F and D. Only 3 persons sit between C and G. B does not sit immediate next to G. Only 2 persons sit between E and A.

Who sits immediate next to the left of G?

सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G उत्तर की ओर मुख करके एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं। D के बाई ओर केवल 1 व्यक्ति बैठा है। A, D, के ठीक बगल में बैंठा है । F और D बीच में केवल 2 व्यक्ति बैठे हैं। C और G के बीच में केवल 3 व्यक्ति बैठे हैं। B, G के ठीक बगल में नहीं बैठा है। E और A के बीच में केवल 2 व्यक्ति बैठे हैं। 

G के बाईं ओर ठीक बगल में कौन बैठा है? 

Question 8:

'A% B' means that 'A' is the sister of B'.

'A $ B' means 'A is the brother of B'

A @ B' means 'A' is the son of B'

A & B' means 'A is the mother of B'.

'A% B' का अर्थ है कि 'A' B की बहन है'।

'A $ B' का अर्थ है कि 'A, B का भाई है '

A @ B' का अर्थ है कि 'A', B का पुत्र है' '

A & B' का अर्थ है कि 'A, B की माता है'। 

If 'R% T & Z $S @ V@ C % Y', then which of the following statements is not correct?

यदि 'R% T & Z $S @ V@ C % Y' है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है? 

  • T,C की पुत्री है। T is the daughter of C.

  • T,S की माता है । T is the mother of S.

  • C, Z की दादी है C is the grandmother of Z.

  • V, Z के पिता है। V is the father of Z.

Question 9:

If '+' means '–' '–' means '×' '×' means '÷' '÷' means '+', then what will come in place of question mark ?

यदि '+' का अर्थ '–' है '–' का अर्थ '×' है '×' का अर्थ '÷' है '÷' का अर्थ '+' है, तो प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर क्या आएगा ? 

153 × 9 – 5 + 32 ÷ 90 = ? 

  • 155 

  • 143 

  • 150 

  • 160 

Question 10:

Two concentric circles form a ring. The inner and outer circumferences of the ring are 22 cm and 44 cm respectively. Find the width (in cm) of the ring.

दो संकेंद्रित वृत्त एक वलय का निर्माण करते हैं। वलय की आंतरिक और बाहरी परिधि क्रमशः 22 सेमी और 44 सेमी है। वलय की चौड़ाई (cm में) ज्ञात करें।

  • 1.5

  • 2.5

  • 3.5

  • 3

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.