SSC CPO Tier 1 (09 June 2024)

Question 1: SSC CPO Tier 1 (09 June 2024) 1

  • 2196

  • 482

  • 924

  • 880

Question 2:

If '+' means '–' '–' means '×' '×' means '÷' '÷' means '+', then what will come in place of question mark ?

यदि '+' का अर्थ '–' है '–' का अर्थ '×' है '×' का अर्थ '÷' है '÷' का अर्थ '+' है, तो प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर क्या आएगा ? 

153 × 9 – 5 + 32 ÷ 90 = ? 

  • 143 

  • 150 

  • 155 

  • 160 

Question 3: SSC CPO Tier 1 (09 June 2024) 3

  • d

  • b

  • c

  • a

Question 4:

Select the number from the given options which will come in place of question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी। 

56, 56, 54, 162, 158, ? 

  • 830 

  • 790 

  • 268 

  • 456 

Question 5:

Select the combination of letters which when placed sequentially from left to right in the given letter series gaps will complete the series.

अक्षरों के संयोजन का चयन करें जिसे क्रमिक रूप में दिये गये अक्षर श्रृंखला अन्तराल में बाये से दाये रखा जाता है जो श्रृंखला को पूरा करेगा। 

c_ cce_ fcdc_ _ ef _ _cc_ e_ 

  • dececdef 

  • eecdeefc 

  • ecdefcde 

  • fcfeefcd 

Question 6:

Select the natural port of India from the following.

निम्नलिखित में से भारत के प्राकृतिक बंदरगाह का चयन कीजिए । 

  • दीनदयाल बंदरगाह Deendayal Port

  •  कोलकाता बंदरगाह Kolkata Port

  • मुंबई बंदरगाह Mumbai Port

  • चेन्नई बंदरगाह Chennai Port

Question 7:

Who among the following became the first Indian to be invited to perform at the prestigious Lincoln Center Hall in the United States?

निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिष्ठित लिंकन सेंटर हॉल में प्रदर्शन के लिए आमंत्रित होने वाले पहले भारतीय बने?

  • रवि शंकर Ravi Shankar

  •  बिस्मिल्लाह खान Bismillah Khan

  • ज़ाकिर हुसैन Zakir Hussain

  • एम. एस. सुब्बालक्ष्मी M. S. Subbalakshmi

Question 8:

Who was the Iranian ruler who attacked the city of Delhi in 1739 and looted huge amount of wealth?

वह ईरानी शासक कौन था जिसने 1739 में दिल्ली शहर पर हमला किया और भारी मात्रा में धन-दौलत लूट लिया? 

  • अहमद शाह कजर Ahmad Shah Qajar

  • अब्बास प्रथम Abbas I

  • अहमद शाह अब्दाली Ahmad Shah Abdali

  • नादिर शाह Nadir Shah

Question 9:

A batsman scored 120 runs, which included 4 sixes and 6 fours. What percent of his total score did he make by running between the wickets (runs made only by running between the wickets and not by hitting fours and sixes)?

एक बल्लेबाज ने 120 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल हैं। उसने अपने कुल स्कोर का कितना प्रतिशत विकेटों के बीच दौड़कर बनाया (वह रन जो केवल विकेटों के बीच दौड़कर बनाए गए थे न कि चौके और छक्के लगाकर ) ?

  • 30%

  • 40%

  • 60%

  • 50%

Question 10:

Select the option which is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word.

Hibiscus : Flower :: Penguin : ?

उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से ठीक उसी प्रकार संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है। 

गुड़हल : फूल :: पेंगुइन : ? 

  • काला Black

  • सरीसृप Reptile

  • पक्षी Bird

  • बर्फ Ice

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.