SSC CPO Tier 1 (09 June 2024)
Question 1:
A pipe can fill a tank in 15 hours. Due to a leak at the bottom it gets filled in 20 hours. If the tank is full, and the pipe is closed, how much time will the leak take to empty the entire tank?
एक पाइप एक टंकी को 15 घंटे में भर सकता है। तल में रिसाव के कारण यह 20 घंटे में भर जाता है। यदि टैंक पूरा भर गया है, और पाइप बंद है, तो रिसाव द्वारा पूरे टैंक को खाली करने में कितना समय लगेगा?
Question 2:
Study the given pattern carefully, and select the number that can come in place of the question mark (?).
दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें, और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
49 8 73
11 6 29
? 12 58
Question 3:
Which two signs should be interchanged in the equation given below to make it mathematically correct?
नीचे दिए गए समीकरण को गणितीय रूप से सही बनाने के लिए किन दो चिह्नों को परस्पर बदलना चाहिए?
24 +54 ÷ 18 - 48 × 16 = 40
Question 4:
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कितने लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया?
How many people were awarded Bharat Ratna by President Draupadi Murmu recently?
Question 5:
In a certain code language "SPYH" is coded as "1714236", and "CFOG" is coded as "14135". How will "QTNP" be coded in the same language?
एक निश्चित कूट भाषा में "SPYH" को "1714236" के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, और "CFOG" को "14135" के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में "QTNP" को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
Question 6:
Choose the correct option based on the given statements related to the Great Bath of Harappan Civilization.
हड़प्पा सभ्यता के विशाल स्नानागार से संबंधित दिए गए कथनों के आधार पर सही विकल्प का चयन कीजिए ।
Statement: The Great Bath was found at Mohenjodaro site of Harappan Civilization.
कथन : विशाल स्नानागार हड़प्पा सभ्यता के मोहनजोदड़ो स्थल में पाया गया था।
Statement II: The Great Bath was built by placing bricks in a certain order, coated with plaster and made water-proof by a layer of natural resin.
कथन II : विशाल स्नानागार को ईंटों को एक निश्चित क्रम में रखते हुए बनाया गया था, प्लास्टर से लेपित किया गया था और उसे प्राकृतिक राल की एक परत से जल-रोधी बनाया गया था।
Question 7:
Direction :- Select the most appropriate ANTONYM of the word given in Bold/Underline .
The number of tests conducted dropped further on Saturday with a total of 67,624 tests of which 20% were the less precise rapid antigen tests.
Question 8:
Four sets of numbers have been given, out of which three are alike in some way and one is different. Choose the different set.
संख्याओं के चार समुच्चय दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी न किसी तरह से समान हैं और एक असंगत है। उस असंगत समुच्चय का चयन करें।
Question 9:
Question 10:
In a certain code language 'LILY' is coded as 116. And 'LOTUS' is coded as 174. In the same code language, how will 'TULIP' be coded?
किसी निश्चित कूट भाषा में 'LILY' को 116 के रूप में कूटबद्ध किया गया है। और 'LOTUS' को 174 के रूप में कूटबद्ध किया गया है। उसी कूट भाषा में, 'TULIP' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?