SSC CPO Tier 1 (09 June 2024)
Question 1:
Q, R, S, T, U, V, W and X are seated around a square table facing the centre. Some of them are seated at the corners of the table while some are seated exactly in the middle of the sides. X is seated second to the left of W. W is seated at one of the corners. V is the immediate neighbour of U and T . R is seated third to the left of T. U is not seated at any of the corners. Neither X nor U is the neighbour of S, and Q is sitting immediate left of R .How many persons are seated between S and V when counted from the left of S?
Q, R, S, T, U, V, W और X एक वर्गाकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। उनमें से कुछ मेज के कोनों पर बैठे है। जबकि कुछ भुजाओं के ठीक मध्य में बैठे हैं। X, W के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। W किसी एक कोने में बैठा है। T और U का निकटतम पड़ोसी V है। R, T के बाई ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। U किसी भी एक कोने में नहीं बैठा है। U न तो X और न ही S का पड़ोसी है तथा Q , R के तुरंत बाएं बैठा है । S के बाईं ओर से गिनने पर S और V के बीच में कितने व्यक्ति बैठे है?
Question 2:
If the house tax is paid before the due date, a person gets a deduction of 12% on the bill amount. By paying the tax before the due date, a person got a deduction of Rs 2100. The amount of house tax was (in Rs.)
यदि देय तारीख से पहले गृह कर का भुगतान किया जाता है, तो किसी व्यक्ति को बिल की राशि पर 12% की कटौती मिलती है। नियमित तारीख से पहले कर का भुगतान करके, एक व्यक्ति को 2100 रुपये की कटौती प्राप्त हुई। गृह कर की राशि (रुपये में) थी ।
Question 3:
Study the given pattern carefully, and select the number that can come in place of the question mark (?).
दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें, और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
49 8 73
11 6 29
? 12 58
Question 4:
Question 5:
Where is the World Heritage Site, Konark Sun Temple located in India?
विश्व धरोहर स्थल (वर्ल्ड हेरिटेज साइट), कोणार्क सूर्य मंदिर भारत में कहाँ स्थित है?
Question 6:
A person deposited ₹15,600 in a fixed deposit at 10% annual simple interest. After every second year he adds the interest earned to the principal. The interest at the end of 4 years is
एक व्यक्ति ने सावधि जमा में 10% वार्षिक साधारण व्याज पर ₹15,600 जमा किए। प्रत्येक दूसरे वर्ष के बाद वह अर्जित ब्याज को मूलधन में जोड़ता है। 4 वर्ष के अंत में ब्याज है।
Question 7:
Which company has been given the responsibility of construction, operation and maintenance of Hazira-Vijaypur-Jagdishpur (HVJ) pipeline project?
हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर (HVJ) पाइपलाइन परियोजना के निर्माण, संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी किस कंपनी को दी गई है?
Question 8:
Which ruler of the Chahamana (Chauhan) dynasty made Ajmer his capital?
चाहमान (चौहान) वंश के किस शासक ने अजमेर को अपनी राजधानी बनाया?
Question 9:
The Council of Ministers is collectively responsible to
मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होती है?
Question 10:
Select the most appropriate word to fill in the blank and make a meaningful sentence.
Winning both the races has been a ___________ surprise, but the success is well deserved.