Question 1:
If a 10-digit number 54726x79y6 is divisible by 72, then what will be the value of 5x – 3y for least value of У?
यदि 10 अंकों की एक संख्या के 54726x79y6 72 से विभाज्य है, तो У न्यूनतम मान के लिए 5x – 3y का मान क्या होगा?
Question 2:
Question 3:
A kite is flying at a height of 123 meters. The thread attached to it is completely straight and makes an angle of 60° with the ground. The length of this thread (to the nearest whole number) is:
एक पतंग 123 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रही है। इससे जुड़ा हुआ धागा एकदम सीधा है तथा भूमि से 60° का कोण बनाता है । इस धागे की लंबाई (पूर्ण संख्या के निकटतम ) है :
Question 4:
The sides AB and DC of a cyclic quadrilateral ABCD are constructed to meet at E and the sides AD and BC are constructed to meet at F. If ADC = 78° and BEC = 52°, then the measure of ∠AFB is:
एक चक्रीय चतुर्भुज ABCD की भुजाएँ AB और DC को E पर मिलने के लिए बनाया गया है और भुजाओं AD और BC को F पर मिलने के लिए बनाया गया है। यदि ADC = 78° और BEC = 52° है, तो ∠AFB का माप है:
Question 5:
A man takes 4 hours 30 minutes to row a boat 18 km downstream and 3 hours 30 minutes to row 7 km upstream. Find the speed of the stream. (km/hr)
एक व्यक्ति नाव को धारा के अनुकूल 18 किमी चलाने के लिए 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है और धारा के प्रतिकूल 7 किमी चलाने के लिए 3 घंटे 30 मिनट का समय लगता है। धारा की गति ज्ञात कीजिए। (किमी/घंटा)
Question 6:
The average of 1088 real numbers is zero. How many of them can be negative at the most?
1088 वास्तविक संख्याओं का औसत शून्य है । उनमें अधिक से अधिक कितनी संख्याएँ ऋणात्मक हो सकती हैं ?
Question 7:
Question 8:
Question 9:
Two trains of equal length running in opposite directions at speeds of 72 km/h and 108 km/h respectively cross each other in 10 seconds. In how much time (in seconds) will the first train cross a platform 350 m long?
विपरीत दिशाओं में क्रमशः 72 किमी / घंटा और 108 किमी / घंटा की चाल से चल रही बराबर लंबाई की दो ट्रेनें एक-दूसरे को 10 सेकंड में पार करती हैं। पहली ट्रेन 350 मी लंबे प्लेटफ़ॉर्म को कितने समय (सेकंड में) पार करेगी?
Question 10:
A batsman scored 120 runs, which included 4 sixes and 6 fours. What percent of his total score did he make by running between the wickets (runs made only by running between the wickets and not by hitting fours and sixes)?
एक बल्लेबाज ने 120 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल हैं। उसने अपने कुल स्कोर का कितना प्रतिशत विकेटों के बीच दौड़कर बनाया (वह रन जो केवल विकेटों के बीच दौड़कर बनाए गए थे न कि चौके और छक्के लगाकर ) ?