SSC CPO Tier 1 (09 June 2024)

Question 1:

Select the natural port of India from the following.

निम्नलिखित में से भारत के प्राकृतिक बंदरगाह का चयन कीजिए । 

  • चेन्नई बंदरगाह Chennai Port

  • दीनदयाल बंदरगाह Deendayal Port

  •  कोलकाता बंदरगाह Kolkata Port

  • मुंबई बंदरगाह Mumbai Port

Question 2:

Where is the World Heritage Site, Konark Sun Temple located in India?

विश्व धरोहर स्थल (वर्ल्ड हेरिटेज साइट), कोणार्क सूर्य मंदिर भारत में कहाँ स्थित है? 

  • मध्यप्रदेश Madhya Pradesh

  • ओडिशा Odisha

  • छत्तीसगढ़ Chhattisgarh

  • राजस्थान Rajasthan

Question 3:

If x + y = 10, 2xy = 48 and x > y, then find the value of 2x – y.

यदि x + y = 10, 2xy = 48 और x > y, है, तो 2x – y का मान ज्ञात कीजिए ।

  • 8

  • 4

  • 3

  • 6

Question 4:

Study the given pattern carefully, and select the number that can come in place of the question mark (?).

दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें, और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है। 

49    8      73 

11    6      29 

?      12    58

  • 22 

  • 16

  • 24

Question 5:

In a circle with centre O, PQR is a tangent to it at point Q. AB is a chord of the circle parallel to the tangent such that ∠BQR = 70°. Find the value of ∠AQB.

केंद्र O वाले एक वृत्त में, PQR इस पर स्थित बिंदु Q पर एक स्पर्श रेखा है। AB वृत्त में एक जीवा है जो स्पर्श रेखा से इस प्रकार समानांतर है कि ∠BQR = 70° है । ∠AQB का मान ज्ञात करें ।

  • 60°

  • 35°

  • 40°

  • 55°

Question 6:

A trader bought 60 sheep at the rate of ₹120 per sheep. He sold 40 of them at ₹150 each. The other 10 sheep died. What should be the selling price of the remaining sheep, if he wants a total profit of ₹800?

एक व्यापारी ने ₹120 भेड़ प्रति भेड़ की दर से 60 भेड़ें खरीदीं। उसने उनमें से 40 को 150 रुपये प्रत्येक पर बेचा। अन्य 10 भेड़ों की मौत हो गई। शेष भेड़ों का विक्रय मूल्य क्या होना चाहिए, यदि वह 800 रुपये का कुल लाभ चाहता है?

  • 200

  • 150

  • 180

  • 250

Question 7:

Two trains of equal length running in opposite directions at speeds of 72 km/h and 108 km/h respectively cross each other in 10 seconds. In how much time (in seconds) will the first train cross a platform 350 m long?

विपरीत दिशाओं में क्रमशः 72 किमी / घंटा और 108 किमी / घंटा की चाल से चल रही बराबर लंबाई की दो ट्रेनें एक-दूसरे को 10 सेकंड में पार करती हैं। पहली ट्रेन 350 मी लंबे प्लेटफ़ॉर्म को कितने समय (सेकंड में) पार करेगी?

  • 24

  • 32

  • 30

  • 36

Question 8:

Three jugs of equal capacity are filled with a mixture of milk and water in the ratio 3 : 1, 7 : 1 and 11 : 5. All the three jugs are emptied into the same vessel. What will be the ratio of water and milk in the said container?

समान क्षमता के तीन जग दूध और पानी के मिश्रण से 3 : 1, 7 : 1 और 11 : 5 के अनुपात में भरे जाते हैं। तीनों जगों को एक ही बर्तन में खाली कर दिया जाता है। उक्त कंटेनर में पानी और दूध का अनुपात क्या होगा?

  • 14:45

  • 11:37

  • 15:49

  • 12:41

Question 9:

Dhinodhar Hills is located in which Indian State/Union Territory?

धिनोधर पहाड़ियाँ (Dhinodhar Hills) किस भारतीय राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में स्थित है ? 

  • गुजरात Gujarat

  • महाराष्ट्र Maharashtra

  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह Andaman and Nicobar Islands

  • पश्चिम बंगाल West Bengal

Question 10:

When was the Reserve Bank of India established?

भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना कब हुई थी ? 

  • 1935 

  • 1930

  • 1948

  • 1951

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.