If A is 7 more than B, B is 16 more than C, and the value of A + B + C is 255, then find the value of 3A + C – 4B.
यदि A, B से 7 अधिक है, B, C से 16 अधिक है, और A + B + C का मान 255 है, तो 3A + C – 4B का मान ज्ञात करें।
5
10
8
4
A = B + 7 ………(1)
B = C + 16
तब C = B – 16 ……….(2)
अब, A + B + C = 255
B + 7 + B + B – 16 = 255
3B = 264 ⇒ B = 88
B का मान समीकरण (1) और (2) में रखने पर, हमें प्राप्त होता है
C = 88 – 16 = 72
A = 88 + 7 = 95
इसलिए, 3A + C – 4B = 3 × 95 +72 – 4 × 88
= 285 + 72 – 352 = 5
Question 2:
The incomes of Ramesh and Suresh are in the ratio of 5 : 7, and their expenditures are in the ratio of 1 : 2. If each of them saves ₹ 15,000, what is Suresh's income?
रमेश और सुरेश की आय 5:7 के अनुपात में है, और उनका व्यय 1:2 के अनुपात में हैं। यदि उनमें से प्रत्येक ₹15,000 बचाता है, तो सुरेश की आय क्या है?
₹35,000
₹15,000
₹45,000
₹25,000
माना रमेश और सुरेश की आय 5x और 7x है ।
और उनका व्यय क्रमशः y और 2y है
अब, 5x – y = 15,000 .....(i)
7x – 2y = 15,000 ……….....(ii)
x = 5,000 और y = 10,000
तो, सुरेश की आय = 7 × 5,000 = ₹35,000
Question 3:
Which ruler of the Chahamana (Chauhan) dynasty made Ajmer his capital?
चाहमान (चौहान) वंश के किस शासक ने अजमेर को अपनी राजधानी बनाया?
अजयराज Ajayraj
पृथ्वीराज III Prithviraj III
अर्णोराज Arnoraj
पृथ्वीराज II Prithviraj II
अजयराज । चाहमान या चौहान वंश: दिल्ली और अजमेर के चौहान, जिन्हें शाकम्भरी के चाहमान भी कहा जाता है, इन्होंने आधुनिक राजस्थान के हिस्से पर शासन किया। महत्वपूर्ण राजा: वासुदेव, अजयराज, अर्नोराज, विग्रहराज चतुर्थ, पृथ्वीराज चौहान तृतीय और हरिराज ।
Question 4:
In a certain code language 'LILY' is coded as 116. And 'LOTUS' is coded as 174. In the same code language, how will 'TULIP' be coded?
किसी निश्चित कूट भाषा में 'LILY' को 116 के रूप में कूटबद्ध किया गया है। और 'LOTUS' को 174 के रूप में कूटबद्ध किया गया है। उसी कूट भाषा में, 'TULIP' को किस रूप में कूटबद्ध किया जाएगा?
168
126
78
156
Question 5:
The average of 1088 real numbers is zero. How many of them can be negative at the most?
1088 वास्तविक संख्याओं का औसत शून्य है । उनमें अधिक से अधिक कितनी संख्याएँ ऋणात्मक हो सकती हैं ?
544
1087
100
88
1088 संख्याओं का औसत शून्य है, स्पष्ट रूप से 1088 संख्याओं का योग शून्य के बराबर है। तो शून्य से कम कुल 1087 संख्या हो सकती है और 1088वीं संख्या 1087 संख्याओं के योग के बराबर होगी लेकिन धनात्मक चिह्न के साथ। {(अर्थात 1088वीं संख्या = (1087 संख्याओं का योग)}
Question 6:
'Born Again on the Mountain a story of losing everything and finding it back' is the title of whose autobiography?
'बोर्न अगेन ऑन द माउंटेन: ए स्टोरी ऑफ़ लूजिंग एवरीथिंग एंड फाइंडिंग इट बैक' (Born Again on the Mountain a story of losing everything and finding it back) किसकी आत्मकथा का शीर्षक है?
डिकी डोल्मा Dicky Dolma
संतोष यादव Santosh Yadav
बछेंद्री पाल Bachendri Pal
अरुणिमा सिन्हाArunima Sinha
अरुणिमा सिन्हा - भारतीय पर्वतारोही और खिलाड़ी। डिकी डोल्मा - 1993 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली विश्व की सबसे कम उम्र की महिला थी। बछेंद्री पाल: माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुँचने वाली प्रथम भारतीय महिला थी। आत्मकथा - "एवरेस्ट: माई जर्नी टू द टॉप" । संतोष यादव - माउंट एवरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली विश्व की प्रथम महिला ।
Question 7:
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कितने लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया?
How many people were awarded Bharat Ratna by President Draupadi Murmu recently?
4
7
5
6
पी वी नरसिम्हा राव (पूर्व प्रधानमंत्री)
चौधरी चरण सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री)
एम एस स्वामीनाथन ( कृषि वैज्ञानिक)
कर्पूरी ठाकुर (बिहार के दो बार मुख्यमंत्री)
पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी
भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है और असाधारण और उल्लेखनीय सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।
Question 8:
c
a
b
d
जिस प्रकार पहली, तीसरी और पाँचवी आकृति समान है, उसी प्रकार दूसरी और चौथी आकृति समान होगी ।
अतः (?) के स्थान पर विकल्प (a) की आकृति आयेगी ।
Question 9:
Direction :- Select the most appropriate ANTONYM of the word given in Bold/Underline .
Cacophony
Colophony
Polyphony
Symphony
Antiphony
Cacophony- a harsh mixture of sounds
Symphony- an elaborate instrumental composition in three or more movements which sounds pleasant and harmonious
Colophony- the residue left after the distillation of oil of turpentine from liquid resin
Polyphony- music in which several different tunes are played or sung at the same time
Antiphony- alternate or responsive singing by a choir in two divisions
Question 10:
Select the number from the given options which will come in place of question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी।