SSC CPO Tier 1 (09 June 2024)

Question 1:

In an election between two candidates, 10% of the voters did not cast their votes and 5% of the votes polled were found invalid. The successful candidate got 55% of the valid votes and won by a majority of 1710 votes. Calculate how many voters were enrolled in total?

दो उम्मीदवारों के बीच एक चुनाव में, 10% मतदाताओं ने अपना वोट नहीं डाला और डाले गए मतों के 5% वोट अवैध पाए गए। सफल उम्मीदवार को वैध मतों का 55% प्राप्त हुआ और वह 1710 मतों के बहुमत से जीता। गणना करें कि कुल कितने मतदाता नामांकित थे ?

  • 19000

  • 20000

  • 20500

  • 21000

Question 2:

When a stream flows from upstream to downstream cutting across a plain, what type of fault terrain is formed?

जब धारा ऊपर से नीचे की तरफ जाते हुए मैदान को काटती हुई बढ़ती है तो किस प्रकार के अपभ्रंश भूभाग का निर्माण होता है ? 

  • जलोढ़ मैदान Alluvial plains

  • बिंदु पट्टी Point belt

  • प्राकृतिक बाँध Natural dams

  • बाढ़ के मैदान Flood plains

Question 3:

Rakesh runs 4/3 times faster than Mukesh. In a race, if Rakesh gives Mukesh a lead of 60m, then find the distance from the starting point where they both will meet.

राकेश, मुकेश से 4/3 गुना तेज दौड़ता है। एक दौड़ में, यदि राकेश, मुकेश को 60m की बढ़त देता है, तो शुरुआती बिंदु से दूरी ज्ञात करें जहां वे दोनों मिलेंगे ।

  • 255m

  • 232m

  • 264m

  • 240m

Question 4:

In a circle with centre O, PQR is a tangent to it at point Q. AB is a chord of the circle parallel to the tangent such that ∠BQR = 70°. Find the value of ∠AQB.

केंद्र O वाले एक वृत्त में, PQR इस पर स्थित बिंदु Q पर एक स्पर्श रेखा है। AB वृत्त में एक जीवा है जो स्पर्श रेखा से इस प्रकार समानांतर है कि ∠BQR = 70° है । ∠AQB का मान ज्ञात करें ।

  • 55°

  • 35°

  • 40°

  • 60°

Question 5:

Sophia sold an iPhone for Rs. 46,068 at a loss of 12%. At what price must she sell it to make a profit of 18%?

सोफिया ने 12% की हानि पर Rs. 46,068 की कीमत पर एक आई फ़ोन बेचा। 18% का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे इसे किस कीमत पर बेचना होगा?

  • Rs.61,773

  • Rs.52,350

  • Rs. 65,773

  • Rs.58,350

Question 6:

Which activity marks the celebration of Uttarayan festival in Gujarat?

कौन सी गतिविधि गुजरात में उत्तरायण त्योहार के उत्सव का प्रतीक है? 

  • दीये जलाना Lighting diyas

  • पतंग उड़ाना Flying kites

  • पटाखे फोड़ना Bursting crackers

  • सोने खरीदना Buying gold

Question 7: SSC CPO Tier 1 (09 June 2024) 5

  • 880

  • 482

  • 924

  • 2196

Question 8:

Direction :- Select the most appropriate SYNONYM of the word given in Bold/Underline. 

Trendy 

  • Popular 

  • Familiar 

  • Common 

  • Foreign 

Question 9:

Four letter-groups are given, out of which three are alike in some way and one is incoherent. Select the letter-cluster which is odd with the others.

चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। उस अक्षर-समूह का चयन करें, जो अन्य से असंगत है। 

  • TYDI 

  • GKOV 

  • AFKP 

  • KPUZ 

Question 10:

Q, R, S, T, U, V, W and X are seated around a square table facing the centre. Some of them are seated at the corners of the table while some are seated exactly in the middle of the sides. X is seated second to the left of W. W is seated at one of the corners. V  is the immediate neighbour of U and T . R is seated third to the left of T. U is not seated at any of the corners. Neither X  nor U is the neighbour of S, and Q is sitting immediate left of R .How many persons are seated between S and V when counted from the left of S?

Q, R, S, T, U, V, W और X एक वर्गाकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। उनमें से कुछ मेज के कोनों पर बैठे है। जबकि कुछ भुजाओं के ठीक मध्य में बैठे हैं। X, W के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। W किसी एक कोने में बैठा है। T और U का निकटतम पड़ोसी V  है। R, T के बाई ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। U किसी भी एक कोने में नहीं बैठा है। U न तो X और न ही S का पड़ोसी है तथा Q , R  के तुरंत बाएं बैठा है । S के बाईं ओर से गिनने पर S और V के बीच में कितने व्यक्ति बैठे है? 

  • एक One

  • चार Four

  • दो Two

  • तीन Three

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.