Question 1:
40 people were working who together could make 60 toys in 8 hours. But just before the work started, 8 people left. Then how many toys could be made in 12 hours?
40 लोग कार्यरत थे जो एक साथ 8 घंटे में 60 खिलौने बना सकते थे। लेकिन काम शुरू होने से ठीक पहले 8 लोग निकल गए। फिर 12 घंटे में कितने खिलौने बनाए जा सकते थे?
Question 2:
A person deposited ₹15,600 in a fixed deposit at 10% annual simple interest. After every second year he adds the interest earned to the principal. The interest at the end of 4 years is
एक व्यक्ति ने सावधि जमा में 10% वार्षिक साधारण व्याज पर ₹15,600 जमा किए। प्रत्येक दूसरे वर्ष के बाद वह अर्जित ब्याज को मूलधन में जोड़ता है। 4 वर्ष के अंत में ब्याज है।
Question 3:
Two wires of length 10 m 54 cm and 11 m 56 cm are cut into pieces of length x cm, where x is an integer. Find the maximum value of x.
10 मीटर 54 सेमी और 11 मीटर 56 सेमी लंबाई के दो तारों को x सेमी लंबाई के टुकड़ों में काटा जाता है, जहां x एक पूर्णांक है। x का अधिकतम मान ज्ञात कीजिए ।
Question 4:
Three jugs of equal capacity are filled with a mixture of milk and water in the ratio 3 : 1, 7 : 1 and 11 : 5. All the three jugs are emptied into the same vessel. What will be the ratio of water and milk in the said container?
समान क्षमता के तीन जग दूध और पानी के मिश्रण से 3 : 1, 7 : 1 और 11 : 5 के अनुपात में भरे जाते हैं। तीनों जगों को एक ही बर्तन में खाली कर दिया जाता है। उक्त कंटेनर में पानी और दूध का अनुपात क्या होगा?
Question 5:
Question 6:
Question 7:
If a 10-digit number 54726x79y6 is divisible by 72, then what will be the value of 5x – 3y for least value of У?
यदि 10 अंकों की एक संख्या के 54726x79y6 72 से विभाज्य है, तो У न्यूनतम मान के लिए 5x – 3y का मान क्या होगा?
Question 8:
Question 9:
A kite is flying at a height of 123 meters. The thread attached to it is completely straight and makes an angle of 60° with the ground. The length of this thread (to the nearest whole number) is:
एक पतंग 123 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रही है। इससे जुड़ा हुआ धागा एकदम सीधा है तथा भूमि से 60° का कोण बनाता है । इस धागे की लंबाई (पूर्ण संख्या के निकटतम ) है :
Question 10:
The sides AB and DC of a cyclic quadrilateral ABCD are constructed to meet at E and the sides AD and BC are constructed to meet at F. If ADC = 78° and BEC = 52°, then the measure of ∠AFB is:
एक चक्रीय चतुर्भुज ABCD की भुजाएँ AB और DC को E पर मिलने के लिए बनाया गया है और भुजाओं AD और BC को F पर मिलने के लिए बनाया गया है। यदि ADC = 78° और BEC = 52° है, तो ∠AFB का माप है: