SSC CPO Tier 1 (09 June 2024)

Question 1:

Select the option which has the same relation with the third number as the second number has with the first number.

उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका तीसरी संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है। 

68: 19: 164: ? 

  • 45 

  • 41 

  • 43 

  • 39 

Question 2:

In calculating national income, which of the following items will be deducted from NNP at market price?

राष्ट्रीय आय की गणना में, निम्नलिखित मदों में से किसे बाजार मूल्य पर एनएनपी (NNP) में से घटाया जाएगा? 

  • मूल्यह्रास और निवल उत्पाद कर Depreciation and net excise tax

  • निवल अप्रत्यक्ष कर Net indirect tax

  • मूल्यह्रास Depreciation

  • निवल उत्पाद कर और निवल उत्पादन कर Net excise tax and net production tax

Question 3:

Who, in 1851, discovered fluid mechanics with his law of viscosity describing the velocity of a small sphere through a viscous fluid?

1851 में, किसने श्यानता के अपने नियम के साथ एक श्यान द्रव के माध्यम से एक छोटे से गोले के वेग का वर्णन करते हुए द्रव यांत्रिकी की खोज की? 

  • इवेंजलिस्ता टोरिसेली Evangelista Torricelli

  • जॉर्ज गेब्रियल स्टोक्स George Gabriel Stokes

  •  हेनरिक गुस्ताव मैग्नस Heinrich Gustav Magnus

  • डेनियल बर्नौली Daniel Bernoulli

Question 4:

Which term from the given options will come in place of question mark (?) to complete the given series logically?

दिए गए विकल्पों में से कौन-सा पद, दी गई श्रृंखला को तार्किक रूप से पूरा करने के लिए प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगा? 

S 16 H, T 13 J, ? V 23 N, W 46 P 

  • U26 L 

  • U 10 K 

  • U29 K 

  • U39 L 

Question 5:

Let x be a four-digit number which when divided by 2, 3, 4, 5, 6 and 7 gives remainder 1 in every case. If the value of x is between 2800 and 3000, then what will be the sum of the digits of x?

मान लीजिए कि x-चार अंकों की एक संख्या है जिसे 2, 3, 4, 5, 6 और 7 से भाग देने पर हर स्थिति में शेषफल 1 आता है । यदि x का मान 2800 से 3000 के बीच है, तो x के अंकों का योग क्या होगा ?

  • 13

  • 16

  • 15

  • 12

Question 6:

Which of the following elements is a member of the actinide series?

निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व एक्टिनाइड श्रेणी का सदस्य है? 

  • लैंथेनम (Lanthanum) 

  • ल्यूटीशियम (Lutetium) 

  • थोरियम (Thorium) 

  • मैग्नीशियम (Magnesium)

Question 7:

Which activity marks the celebration of Uttarayan festival in Gujarat?

कौन सी गतिविधि गुजरात में उत्तरायण त्योहार के उत्सव का प्रतीक है? 

  • दीये जलाना Lighting diyas

  • पटाखे फोड़ना Bursting crackers

  • सोने खरीदना Buying gold

  • पतंग उड़ाना Flying kites

Question 8:

हाल ही में चिराग शेट्टी-रंकीरेड्डी की पुरुष बैडमिंटन जोड़ी ने किस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है?

Recently, which player's record has the men's badminton pair of Chirag Shetty- Rankireddy broken? 

  • साइना नहवाल  Saina Nehwal

  • पी. वी. सिंधु P. V. Sindhu

  • पुलेला गोपीचंद Pullela Gopichand

  • ज्वाला गुट्टा Jwala Gutta

Question 9:

Select the option which has the same relation with the third number as the second number has with the first number.

उस विकल्प का चयन कीजिए जिसका तीसरी संख्या से वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है। 

68: 19: 164: ? 

  • 39 

  • 41 

  • 45 

  • 43 

Question 10:

The length of a rectangular park is 20 m more than its width. If the cost of fencing the park at the rate of Rs 53 per metre is Rs 21,200. What is the area of ​​the park (in square metres)?

एक आयताकार पार्क की लंबाई, इसकी चौड़ाई से 20 मीटर अधिक है। यदि 53 रु प्रति मीटर की दर से पार्क में बाड़ लगाने की लागत 21,200 है। तो पार्क का क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) क्या है?

  • 9504

  • 9900

  • 9240

  • 8925

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.