Question 1:
Question 2:
Which of the following numbers will replace the question marks (?) in the given series?
निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या दी गई श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर आएगी?
8, 10, 24, 58, 120, ?
Question 3:
Study the given pattern carefully, and select the number that can come in place of the question mark (?).
दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें, और उस संख्या का चयन करें जो प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।
49 8 73
11 6 29
? 12 58
Question 4:
Q, R, S, T, U, V, W and X are seated around a square table facing the centre. Some of them are seated at the corners of the table while some are seated exactly in the middle of the sides. X is seated second to the left of W. W is seated at one of the corners. V is the immediate neighbour of U and T . R is seated third to the left of T. U is not seated at any of the corners. Neither X nor U is the neighbour of S, and Q is sitting immediate left of R .How many persons are seated between S and V when counted from the left of S?
Q, R, S, T, U, V, W और X एक वर्गाकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। उनमें से कुछ मेज के कोनों पर बैठे है। जबकि कुछ भुजाओं के ठीक मध्य में बैठे हैं। X, W के बाईं ओर से दूसरे स्थान पर बैठा है। W किसी एक कोने में बैठा है। T और U का निकटतम पड़ोसी V है। R, T के बाई ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है। U किसी भी एक कोने में नहीं बैठा है। U न तो X और न ही S का पड़ोसी है तथा Q , R के तुरंत बाएं बैठा है । S के बाईं ओर से गिनने पर S और V के बीच में कितने व्यक्ति बैठे है?
Question 5:
Which group of letters will come in place of the question mark (?) in the given series and complete the series?
कौन-सा अक्षर-समूह दी गई श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आकर श्रृंखला को पूर्ण करेगा ?
HSCQ, JVZR, ?, NBTT, PEQU
Question 6:
Question 7:
Question 8:
Question 9:
A conical vessel (solid) is made of iron. The radius of its base is 7 cm and height is 15 cm. If the weight of iron is 15 g per cubic centimeter, find the weight of the vessel.
एक शंक्वाकार पात्र (ठोस) लोहे का बना है। इसके आधार की त्रिज्या 7 cm और ऊँचाई 15 cm है। यदि लोहे का भार प्रति घन सेंटीमीटर 15g है, तो पात्र का भार ज्ञात कीजिए ।
Question 10:
In an election between two candidates, 10% of the voters did not cast their votes and 5% of the votes polled were found invalid. The successful candidate got 55% of the valid votes and won by a majority of 1710 votes. Calculate how many voters were enrolled in total?
दो उम्मीदवारों के बीच एक चुनाव में, 10% मतदाताओं ने अपना वोट नहीं डाला और डाले गए मतों के 5% वोट अवैध पाए गए। सफल उम्मीदवार को वैध मतों का 55% प्राप्त हुआ और वह 1710 मतों के बहुमत से जीता। गणना करें कि कुल कितने मतदाता नामांकित थे ?