SSC CPO Tier 1 (09 June 2024)

Question 1:

In a circle with centre O, PQR is a tangent to it at point Q. AB is a chord of the circle parallel to the tangent such that ∠BQR = 70°. Find the value of ∠AQB.

केंद्र O वाले एक वृत्त में, PQR इस पर स्थित बिंदु Q पर एक स्पर्श रेखा है। AB वृत्त में एक जीवा है जो स्पर्श रेखा से इस प्रकार समानांतर है कि ∠BQR = 70° है । ∠AQB का मान ज्ञात करें ।

  • 35°

  • 40°

  • 55°

  • 60°

Question 2:

The incomes of Ramesh and Suresh are in the ratio of 5 : 7, and their expenditures are in the ratio of 1 : 2. If each of them saves ₹ 15,000, what is Suresh's income?

रमेश और सुरेश की आय 5:7 के अनुपात में है, और उनका व्यय 1:2 के अनुपात में हैं। यदि उनमें से प्रत्येक ₹15,000 बचाता है, तो सुरेश की आय क्या है?

  • ₹15,000

  • ₹25,000

  • ₹35,000

  • ₹45,000

Question 3:

If A is 7 more than B, B is 16 more than C, and the value of A + B + C is 255, then find the value of 3A + C – 4B.

यदि A, B से 7 अधिक है, B, C से 16 अधिक है, और A + B + C का मान 255 है, तो 3A + C – 4B का मान ज्ञात करें।

  • 8

  • 5

  • 4

  • 10

Question 4:

The length of a rectangular park is 20 m more than its width. If the cost of fencing the park at the rate of Rs 53 per metre is Rs 21,200. What is the area of ​​the park (in square metres)?

एक आयताकार पार्क की लंबाई, इसकी चौड़ाई से 20 मीटर अधिक है। यदि 53 रु प्रति मीटर की दर से पार्क में बाड़ लगाने की लागत 21,200 है। तो पार्क का क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) क्या है?

  • 8925

  • 9240

  • 9504

  • 9900

Question 5:

40 people were working who together could make 60 toys in 8 hours. But just before the work started, 8 people left. Then how many toys could be made in 12 hours?

40 लोग कार्यरत थे जो एक साथ 8 घंटे में 60 खिलौने बना सकते थे। लेकिन काम शुरू होने से ठीक पहले 8 लोग निकल गए। फिर 12 घंटे में कितने खिलौने बनाए जा सकते थे?

  • 72

  • 60

  • 52

  • 70

Question 6: Ssc Cpo Tier 1 (09 June 2024) 4

  • c

  • a

  • d

  • b

Question 7:

Four letter-groups are given, out of which three are alike in some way and one is incoherent. Select the letter-cluster which is odd with the others.

चार अक्षर-समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से संगत हैं और एक असंगत है। उस अक्षर-समूह का चयन करें, जो अन्य से असंगत है। 

  • KPUZ 

  • AFKP 

  • TYDI 

  • GKOV 

Question 8:

In a certain code language "SPYH" is coded as "1714236", and "CFOG" is coded as "14135". How will "QTNP" be coded in the same language?

एक निश्चित कूट भाषा में "SPYH" को "1714236" के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, और "CFOG" को "14135" के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी भाषा में "QTNP" को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा? 

  • 14191314 

  • 15181214 

  • 13191314 

  • 15171114 

Question 9:

Select the number from the given options which will come in place of question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्न श्रेणी में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर आएगी। 

56, 56, 54, 162, 158, ? 

  • 268 

  • 830 

  • 456 

  • 790 

Question 10:

In this question three statements are given followed by two conclusions I and II. Assuming the statements to be true, even if they seem to be at variance with commonly known facts, decide which of the conclusion(s) logically follows from the statements.

इस प्रश्न में तीन कथन दिए गए हैं, जिसके बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। कथनों को सत्य मानते हुए, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, यह निर्णय लीजिए कि कौन सा/से निष्कर्ष कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है / करते हैं। 

कथन : Statements :

कुछ फूल फल हैं। Some flowers are fruits.

सभी फल सब्जियाँ हैं। All fruits are vegetables.

कुछ सब्जियाँ स्वास्थ्यकर हैं। Some vegetables are healthy.

निष्कर्ष : Conclusions :

I. सभी फल स्वास्थ्यकर हैं। All fruits are healthy.

II. कुछ सब्जियाँ फूल हैं। Some vegetables are flowers

  • न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है। Neither conclusion I nor II follows.

  • केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है । Only conclusion I follows.

  • निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं । Both conclusions I and II follow.

  • केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है । Only conclusion II follows.

Scroll to Top
PGT Exam Date Mein Fir Badlaav. BPSC Ke Dwara Handicapped Children Study Ke Liye 7279 Vishesh Teachers Vacancy. LT Grade Teacher Vacancy, Ho Jao Taiyar. National Level Ka Caste Certificate Khud Kaise Banaye ? What is the difference between Highway and Expressway?