DSSSB MTS (16 June 2024)

Question 1:

In which of the following years, the Muslim League passed a resolution demanding a means of autonomy for Muslim majority areas?

मुस्लिम लीग ने निम्नलिखित में से किस वर्ष में, मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के लिए स्वायत्तता के साधन की माँग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया?

  • 1944

  • 1937

  • 1935

  • 1940

Question 2:

Ravi and Rajesh appeared in an entrance exam to take admission in M.Tech. programme. Ravi got 8 marks more than Rajesh, and his marks were equal to 52% of the sum of their marks. How many marks did Ravi and Rajesh get respectively?

रवि और राजेश ने एम.टेक (M.Tech.) प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए एक प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। रवि को राजेश से 8 अंक अधिक मिले, और उसके प्राप्तांक, उनके प्राप्तांकों के योग के 52% के बराबर थे। रवि और राजेश को क्रमशः कितने अंक मिले?

  • 100, 92

  • 90, 98

  • 104, 96

  • 108, 100

Question 3:

The Bardoli Satyagraha in 1928 was ultimately led by __________.

1928 में बारदोली सत्याग्रह अंततः __________ के नेतृत्व में किया गया था।

  • वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel

  • महात्मा गाँधी / Mahatma Gandhi

  • गोपाल कृष्ण गोखले / Gopal Krishna Gokhale

  • लोकमान्य तिलक / Lokmanya Tilak

Question 4:

आना जाना' में अपेक्षित विराम चिह्न है- 

  • पूर्णविराम 

  • अर्द्धविराम 

  • प्रश्नवाचक चिह्न 

  • योजक चिह्न 

Question 5:

The average weight of 40 students in a class is 60 kg. When 10 new students join the class, the average weight becomes 64 kg. If the average weight of 5 new students is 72 kg, find the average weight (in kg) of the remaining 5 new students.

किसी कक्षा में 40 छात्रों का औसत भार 60 किग्रा. है। जब कक्षा में 10 नए छात्र शामिल होते हैं, तो औसत भार 64 किग्रा. हो जाता है। यदि 5 नए छात्रों का औसत भार 72 किग्रा. है, तो शेष 5 नए छात्रों का औसत भार (किग्रा. में) ज्ञात करें।

  • 85.5

  • 88

  • 86

  • 86.5

Question 6:

That unemployment increases when there is a general slowdown in business activity is known as…………..

वह बेरोजगारी तब बढ़ती है जब वहां व्यावसायिक गतिविधि में एक सामान्य मंदी होती है, तो उसे ........... के रूप में जाना जाता है।

  • प्रच्छन्न बेरोजगारी / Disguised Unemployment

  • प्रतिरोधात्मक बेरोजगारी / Resustive Unemployment

  • चक्रीय बेरोजगारी / Cyclical Unemployment

  • संरचनात्मक बेरोजगारी / Structural Unemployment

Question 7:

दिए गए वाक्य का काल ज्ञात कीजिए । 

गाय घास चर कर चली गयी। 

  • वर्तमान 

  • प्राचीन काल 

  • भविष्य काल 

  • भूतकाल 

Question 8:

निम्नलिखित वाक्यों में से संयुक्त वाक्य ज्ञात कीजिए । 

  • विजय ने दौड़ में भाग लिया और उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 

  • विजय ने दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया । 

  • जो लड़का कमरे में है वह बीमार है।

  • आकाश भागता रहता है।

Question 9:

In a company, 12 workers can make 111 candles in a given time. How many people will have to be employed to make 148 candles in the same time?

एक कंपनी में, 12 कर्मचारी दिए गए समय में 111 मोमबत्तियाँ बना सकते हैं। समान समय में 148 मोमबत्तियाँ बनाने के लिए कितने लोगों को लगाया जाना होगा?

  • 12 व्यक्ति

  • 18 व्यक्ति

  • 16 व्यक्ति

  • 10 व्यक्ति

Question 10:

Who has recently won the Dilip Bose Lifetime Achievement Award? हाल ही में दिलीप बोस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसने जीता है?

  • नर सिंह / Nar Singh

  • अमन सिंह / Aman Singh

  • मेहर सिंह / Mehar Singh

  • संतोष झा / Santosh Jha

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.