DSSSB MTS (16 June 2024)

Question 1:

निर्देशः निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उस पर आधारित प्रश्नों  के उत्तर चुनिए:

धरातल से युद्ध की विभीषिकाओं को सदा-सदा के लिए समाप्त करने के लिए गाँधीजी ने विश्व को अहिंसा रूपी अस्त्र प्रदान किया। गाँधीजी कहा करते थे कि प्रेम और अहिंसा के द्वारा विश्व के कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाया जा सकता है। उन्होंने इस सिद्धान्तों का परीक्षण भी किया और वे 'नितान्त', सफल सिद्ध हुए। हिंसा से हिंसा बढ़ती है, 'घृणा, घृणा', को जन्म देती है और प्रेम से प्रेम की अभिवृद्धि होती है। अतः यह निश्चित है कि बिना प्रेम और अहिंसा के विश्व में शान्ति स्थापित नहीं हो सकती । शान्ति के अभाव में मानव जाति का विकास सम्भव नहीं । प्रत्येक राष्ट्र का स्वर्णिम युग वही कहा जाता है, जबकि वहाँ पूर्ण शांति और सुख रहा हो तथा उत्तमोत्तम रचनात्मक कार्य किए जाते हों। भौतिक दृष्टि से व्यापार और कृषि की उन्नति भी शांतिकाल में ही सम्भव होती है, अतः हम यदि विश्व का कल्याण चाहते हैं तो हमें युद्ध का बहिष्कार करना ही होगा । अहिंसा और प्रेम की भावना से विश्व में शान्ति स्थापित करनी होगी, तभी विश्व में सुखमय एवं शांतिमय राज्य की स्थापना सम्भव होगी। 

विश्व शांति की स्थापना के लिए सबसे आवश्यक है 

  • आत्मीयता और समीपता

  • अहिंसा और प्रेम 

  • परिश्रम और ज्ञान 

  • हिंसा और भय 

Question 2:

The word 'secular' was added to the Preamble of the Constitution of India by the ________ Amendment Act.

'धर्मनिरपेक्ष' शब्द को ________ संशोधन अधिनियम के द्वारा भारत के संविधान की उद्देशिका में जोड़ा गया था।

  • पहले / First

  • चौवालीसवें / Forty-fourth

  • सातवें / Seventh

  • बयालीसवें / Forty-second

Question 3:

Find the ratio of simple interests earned on a certain sum of money at the rate of 5% in 6 years and at the rate of 8% in 3 years.

एक निश्चित धनराशि पर 5% की दर से 6 वर्ष में तथा 8% की दर से 3 वर्ष में अर्जित साधारण ब्याजों का अनुपात ज्ञात कीजिए।

  • 5:4

  • 4:5

  • 3:2

  • 2:3

Question 4:

 

DSSSB MTS (16 June 2024) 2DSSSB MTS (16 June 2024) 3

  • 81.63%

  • 81.00%

  • 82.63%

  • 82.00%

Question 5:

Direction :- In the following passages, some words have been deleted. Read the passage carefully and select the most appropriate option to fill in each blank.

I will tell you what I will do and what I will not do. I will not (1) ___________ that in which I no longer believe, (2) _________ it calls itself my home, my fatherland, or my church: and I will try to (3) ________ myself in some mode of life or art as (4) ____________ as I can and as wholly as I can, using for my defense the only arms I (5) _________ myself to use: silence, exile and cunning.

1.

  • serve

  • debit

  • drain

  • lag

Question 6:

Which of the following musical instruments is associated with Hariprasad Chaurasia?

निम्न में से कौन-सा वाद्ययंत्र हरिप्रसाद चौरसिया से संबद्ध है?

  • वायलिन / Violin

  • तबला / Tabla

  • ड्रम / Drum

  • बांसुरी / Flute

Question 7: DSSSB MTS (16 June 2024) 5

  • 23

  • 27

  • 22

  • 26

Question 8:

Pointing to a woman, a man said, The Son of her only brother is the brother of my wife. How is the woman related to the man?

एक महिला की ओर संकेत करते हुए एक व्यक्ति ने कहा, 'उसके इकलौते भाई का पुत्र, मेरी पत्नी का भाई है ।' महिला उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है ?

  • j / माता की बहन

  • j / ससुर की बहन

  • j / सास

  • j / दादी / नानी

Question 9:

Direction :- Sentences of a paragraph are given below in jumbled order. Arrange the sentences in the correct order to form a meaningful and coherent paragraph.

A. He was in the habit of stealing food from others.

B. One night, the villagers decided to teach him a lesson. and kept only rotten food in their kitchen.

C. The culprit ended up eating the rotten food and fell sick.

D. Once upon a time, there lived a man in a village.

  • ABDC

  • BACD

  • ACDB

  • DABC

Question 10:

Direction :- Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words.

The study of the heart and its action and disease

  • Microbiology

  • Anthropology

  • Pharmacology

  • Cardiology

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.