DSSSB MTS (16 June 2024)

Question 1: DSSSB MTS (16 June 2024) 1

  • a

  • c

  • b

  • d

Question 2:

इनमें से कौन-सा शब्द 'अतिवृष्टि' का विलोम है? 

  • बाढ़ 

  • अनावृष्टि 

  • रेगिस्तान 

  • आर्द्र 

Question 3:

Direction :- Select the most appropriate option to fill in the blank.

Holm, a Danish traveller, had made a/an _______ replica of the tablet, which in 1908 was deposited in the Metropolitan Museum of Art, New York.

  • exact

  • wild

  • obscure

  • corrupt

Question 4:

Hama takes 9 hours 55 minutes to walk a certain distance and return by bicycle. She takes 12 hours 30 minutes to walk the same distance and return by bicycle. How much time does she take to go both ways by bicycle and return by bicycle?

हमा एक निश्चित् दूरी तक पैदल जाने तथा साइकिल से वापस आने में 9 घण्टे 55 मिनट का समय लेती है। वह उसी दूरी तक पैदल जाने तथा पैदल आने में 12 घण्टे 30 मिनट का समय लेती है। दोनों तरफ से साइकिल से जाने तथा साइकिल से वापस आने में कितना समय लगाती है?

  • 7 hour 20 min

  • 7 hour 15 min

  • 7 hour 45 min

  • 7 hour 35 min

Question 5:

Arrange the following words in a logical sequence, as per the English dictionary alphabetical order.

अंग्रेजी शब्दकोश वर्णक्रम के अनुसार, निम्नलिखित शब्दों को तार्किक अनुक्रम में व्यवस्थित करें।

1. Examine

2. Excited

3. Exclaim

4. Example

5. Execute

  • 5, 3, 4, 1, 2

  • 4, 1, 3, 5, 2

  • 1, 4, 2, 3, 5

  • 1, 4, 2, 5, 3

Question 6:

A person sells an item for Rs. 96 and suffers a loss of 20%. So at what price should he have sold the item to make a profit of 15%?

एक व्यक्ति किसी सामान को 96 रु. में बेचकर 20% की हानि उठाता है तो 15% लाभ कमाने के लिए उसे उस सामान को कितने में बेचना चाहिए था?

  • 140 रु.

  • 120 रु.

  • 115.5.

  • 138 रु.

Question 7:

एक की वर्तनी शुद्ध है- 

  • आधिकारिक 

  • अधीकारिक 

  • अधिकारक 

  • अधिकारिक 

Question 8: DSSSB MTS (16 June 2024) 4

  • d

  • a

  • b

  • c

Question 9:

निर्देशः निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उस पर आधारित प्रश्नों  के उत्तर चुनिए:

धरातल से युद्ध की विभीषिकाओं को सदा-सदा के लिए समाप्त करने के लिए गाँधीजी ने विश्व को अहिंसा रूपी अस्त्र प्रदान किया। गाँधीजी कहा करते थे कि प्रेम और अहिंसा के द्वारा विश्व के कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाया जा सकता है। उन्होंने इस सिद्धान्तों का परीक्षण भी किया और वे 'नितान्त', सफल सिद्ध हुए। हिंसा से हिंसा बढ़ती है, 'घृणा, घृणा', को जन्म देती है और प्रेम से प्रेम की अभिवृद्धि होती है। अतः यह निश्चित है कि बिना प्रेम और अहिंसा के विश्व में शान्ति स्थापित नहीं हो सकती । शान्ति के अभाव में मानव जाति का विकास सम्भव नहीं । प्रत्येक राष्ट्र का स्वर्णिम युग वही कहा जाता है, जबकि वहाँ पूर्ण शांति और सुख रहा हो तथा उत्तमोत्तम रचनात्मक कार्य किए जाते हों। भौतिक दृष्टि से व्यापार और कृषि की उन्नति भी शांतिकाल में ही सम्भव होती है, अतः हम यदि विश्व का कल्याण चाहते हैं तो हमें युद्ध का बहिष्कार करना ही होगा । अहिंसा और प्रेम की भावना से विश्व में शान्ति स्थापित करनी होगी, तभी विश्व में सुखमय एवं शांतिमय राज्य की स्थापना सम्भव होगी। 

विश्व में शांति क्यों आवश्यक है ?

  • कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाने के लिए 

  • मानव जाति के विकास के लिए

  • उत्तमोत्तम रचनात्मक कार्य के लिए

  • व्यापार और कृषि की उन्नति के लिए 

Question 10:

Direction :- Select the correct indirect/direct form of the given sentence.

Harry asked me if I wanted to see magic.

  • Harry said to me, “Do you want to see magic?"

  • Harry said, "Do you want to see magic?"

  • Harry said to me, "If you want to see magic?"

  • Harry said, "If you want to see magic?"

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.