DSSSB MTS (16 June 2024)

Question 1:

Select the letter-cluster from among the given options that can replace the question mark (?) in the following series.

दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-समूह का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक ( ? ) चिह्न को प्रतिस्थापित कर सकता है।

SDTX, ?, YRBP, BLFL, EFJH

  • VXXS

  • VWXT

  • VXWT

  • VXXT

Question 2:

The average weight of 40 students in a class is 60 kg. When 10 new students join the class, the average weight becomes 64 kg. If the average weight of 5 new students is 72 kg, find the average weight (in kg) of the remaining 5 new students.

किसी कक्षा में 40 छात्रों का औसत भार 60 किग्रा. है। जब कक्षा में 10 नए छात्र शामिल होते हैं, तो औसत भार 64 किग्रा. हो जाता है। यदि 5 नए छात्रों का औसत भार 72 किग्रा. है, तो शेष 5 नए छात्रों का औसत भार (किग्रा. में) ज्ञात करें।

  • 86.5

  • 86

  • 88

  • 85.5

Question 3:

When was Namami Gange project launched by Prime Minister Narendra Modi?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नमामि गंगे परियोजना कब  शुरू की गयी थी?

  • जून 2014 / June 2014

  • जून 2015 / June 2015

  • जुलाई 2014 / July 2014

  • जुलाई 2015 / July 2015

Question 4:

Select the correct combination of mathematical signs that can balance the given equation by sequentially replacing the * signs.

गणितीय चिन्हों के उस सही संयोजन का चयन करें जो * चिन्हों को क्रमिक रूप से प्रतिस्थापित करके दिए गए समीकरण को संतुलित कर सकता है।

55*78*6*76*91=730

  • ×, ÷, –, +

  • ÷, ×, –, +

  • ÷, –, ×, +

  • ×, +, –, ÷

Question 5:

'संज्ञा' के कुल कितने भेद हैं? 

  • पाँच 

  • तीन 

  • चार 

  • दो 

Question 6:

Direction :- Select the most appropriate ANTONYM of the word given in Bold/Underline.

Demote

  • Break

  • Elevate

  • Sack

  • Disregard

Question 7:

Select from the options the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets. (Note: All operations should be performed on whole numbers, without splitting the numbers into their component digits.)

विकल्पों में से उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार संबंधित हैं जिस प्रकार निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ संबंधित हैं । (नोट: संख्याओं को उनके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, सभी संक्रियाएँ पूर्ण संख्याओं पर की जानी चाहिए।)

(9, 26, 53)

(8, 23, 47)

  • (6, 17, 36)

  • (11, 32, 56)

  • (7, 20, 42)

  • (5, 14, 29)

Question 8:

निर्देशः निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उस पर आधारित प्रश्नों  के उत्तर चुनिए:

धरातल से युद्ध की विभीषिकाओं को सदा-सदा के लिए समाप्त करने के लिए गाँधीजी ने विश्व को अहिंसा रूपी अस्त्र प्रदान किया। गाँधीजी कहा करते थे कि प्रेम और अहिंसा के द्वारा विश्व के कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाया जा सकता है। उन्होंने इस सिद्धान्तों का परीक्षण भी किया और वे 'नितान्त', सफल सिद्ध हुए। हिंसा से हिंसा बढ़ती है, 'घृणा, घृणा', को जन्म देती है और प्रेम से प्रेम की अभिवृद्धि होती है। अतः यह निश्चित है कि बिना प्रेम और अहिंसा के विश्व में शान्ति स्थापित नहीं हो सकती । शान्ति के अभाव में मानव जाति का विकास सम्भव नहीं । प्रत्येक राष्ट्र का स्वर्णिम युग वही कहा जाता है, जबकि वहाँ पूर्ण शांति और सुख रहा हो तथा उत्तमोत्तम रचनात्मक कार्य किए जाते हों। भौतिक दृष्टि से व्यापार और कृषि की उन्नति भी शांतिकाल में ही सम्भव होती है, अतः हम यदि विश्व का कल्याण चाहते हैं तो हमें युद्ध का बहिष्कार करना ही होगा । अहिंसा और प्रेम की भावना से विश्व में शान्ति स्थापित करनी होगी, तभी विश्व में सुखमय एवं शांतिमय राज्य की स्थापना सम्भव होगी। 

कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाया जा सकता है- 

  • भय द्वारा 

  • मौन पालन द्वारा 

  • सत्य पालन द्वारा 

  • अहिंसा द्वारा 

Question 9:

निर्देशः निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उस पर आधारित प्रश्नों  के उत्तर चुनिए:

धरातल से युद्ध की विभीषिकाओं को सदा-सदा के लिए समाप्त करने के लिए गाँधीजी ने विश्व को अहिंसा रूपी अस्त्र प्रदान किया। गाँधीजी कहा करते थे कि प्रेम और अहिंसा के द्वारा विश्व के कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाया जा सकता है। उन्होंने इस सिद्धान्तों का परीक्षण भी किया और वे 'नितान्त', सफल सिद्ध हुए। हिंसा से हिंसा बढ़ती है, 'घृणा, घृणा', को जन्म देती है और प्रेम से प्रेम की अभिवृद्धि होती है। अतः यह निश्चित है कि बिना प्रेम और अहिंसा के विश्व में शान्ति स्थापित नहीं हो सकती । शान्ति के अभाव में मानव जाति का विकास सम्भव नहीं । प्रत्येक राष्ट्र का स्वर्णिम युग वही कहा जाता है, जबकि वहाँ पूर्ण शांति और सुख रहा हो तथा उत्तमोत्तम रचनात्मक कार्य किए जाते हों। भौतिक दृष्टि से व्यापार और कृषि की उन्नति भी शांतिकाल में ही सम्भव होती है, अतः हम यदि विश्व का कल्याण चाहते हैं तो हमें युद्ध का बहिष्कार करना ही होगा । अहिंसा और प्रेम की भावना से विश्व में शान्ति स्थापित करनी होगी, तभी विश्व में सुखमय एवं शांतिमय राज्य की स्थापना सम्भव होगी। 

विश्व में शांति क्यों आवश्यक है ?

  • मानव जाति के विकास के लिए

  • कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाने के लिए 

  • उत्तमोत्तम रचनात्मक कार्य के लिए

  • व्यापार और कृषि की उन्नति के लिए 

Question 10:

1/4 of a number is equal to 3/8 of another number. If 30 is added to the first number, it becomes six times the second number. Find the first number.

एक संख्या का 1/4 दूसरी संख्या के 3/8 के बराबर है। यदि पहली संख्या में 30 जोड़ा जाता है। तो वह दूसरी संख्या के छह गुने के बराबर हो जाती है। पहली संख्या ज्ञात कीजिए।

  • 15

  • 12

  • 10

  • 20

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.