DSSSB MTS (16 June 2024)

Question 1:

'ब्रज' हिन्दी की किस उपभाषा के अंतर्गत है? 

  • पश्चिमी हिन्दी 

  • राजस्थानी हिन्दी 

  • पहाड़ी हिन्दी 

  • पूर्वी हिन्दी 

Question 2:

निर्देशः निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उस पर आधारित प्रश्नों  के उत्तर चुनिए:

धरातल से युद्ध की विभीषिकाओं को सदा-सदा के लिए समाप्त करने के लिए गाँधीजी ने विश्व को अहिंसा रूपी अस्त्र प्रदान किया। गाँधीजी कहा करते थे कि प्रेम और अहिंसा के द्वारा विश्व के कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाया जा सकता है। उन्होंने इस सिद्धान्तों का परीक्षण भी किया और वे 'नितान्त', सफल सिद्ध हुए। हिंसा से हिंसा बढ़ती है, 'घृणा, घृणा', को जन्म देती है और प्रेम से प्रेम की अभिवृद्धि होती है। अतः यह निश्चित है कि बिना प्रेम और अहिंसा के विश्व में शान्ति स्थापित नहीं हो सकती । शान्ति के अभाव में मानव जाति का विकास सम्भव नहीं । प्रत्येक राष्ट्र का स्वर्णिम युग वही कहा जाता है, जबकि वहाँ पूर्ण शांति और सुख रहा हो तथा उत्तमोत्तम रचनात्मक कार्य किए जाते हों। भौतिक दृष्टि से व्यापार और कृषि की उन्नति भी शांतिकाल में ही सम्भव होती है, अतः हम यदि विश्व का कल्याण चाहते हैं तो हमें युद्ध का बहिष्कार करना ही होगा । अहिंसा और प्रेम की भावना से विश्व में शान्ति स्थापित करनी होगी, तभी विश्व में सुखमय एवं शांतिमय राज्य की स्थापना सम्भव होगी। 

'नितान्त' शब्द का उपयुक्त पर्याय है 

  • बिलकुल 

  • विधिवत् 

  • निम्न 

  • भलीभाँति 

Question 3:

There are seven persons A, B, C, D, E, F and G, all studying in different class, and each one has different height. All of them like different colours. D is taller than F and likes white colour, while C is taller than B and likes green colour. B is taller than F and E, and likes yellow colour. A likes black colour and is not taller than anyone. D is shorter than B. G is taller than C and likes red colour. E is shorter than F.

सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G हैं, सभी अलग- अलग कक्षा में पढ़ रहे हैं, और प्रत्येक की अलग- अलग लंबाई है। सभी को अलग-अलग रंग पसंद हैं D. F से लंबा है और उसे सफेद रंग पसंद है, जबकि C B से लंबा है और उसे हरा रंग पसंद है । B, F और E से लंबा है, और उसे पीला रंग पसंद है । : को काला रंग पसंद है और वह किसी से लंबा नहीं है । D, B से छोटा है। G, C से लंबा है और उसे लाल रंग पसंद है। E, F से छोटा है।

Who among the following is the tallest and which colour does this person like?

निम्नलिखित में से कौन सबसे लंबा है और यह व्यक्ति कौन सा रंग पसंद करता है?

  • A, काला

  • C, पीला

  • D, सफेद

  • G, लाल

Question 4: DSSSB MTS (16 June 2024) 1

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 5:

Direction :- Select the correct indirect/direct form of the given sentence.

Your sister will say that she has lost her pen again.

  • Your sister said, "She has lost my pen again."

  • Your sister will say, "I lost my pen again."

  • Your sister says, "I lost her pen again."

  • Your sister will say, "I have lost my pen again."

Question 6:

Direction :- Select the most appropriate ANTONYM of the word given in Bold/Underline.

Demote

  • Disregard

  • Sack

  • Break

  • Elevate

Question 7:

Direction :- Select the option that can be used as a one-word substitute for the given group of words.

The study of the heart and its action and disease

  • Cardiology

  • Anthropology

  • Pharmacology

  • Microbiology

Question 8:

इनमें से 'निजवाचक सर्वनाम' का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ? 

  •  क्या छिपाना। 

  • यह समस्या मैं आप ही हल कर लूंगा ।

  • यह पुस्तक है। 

  • आज कहाँ हैं । 

Question 9: DSSSB MTS (16 June 2024) 2

  • 4

  • 3

  • 2

  • 9

Question 10: DSSSB MTS (16 June 2024) 4

  • d

  • c

  • b

  • a

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.