DSSSB MTS (16 June 2024)
Question 1:
निर्देशः निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर चुनिए:
धरातल से युद्ध की विभीषिकाओं को सदा-सदा के लिए समाप्त करने के लिए गाँधीजी ने विश्व को अहिंसा रूपी अस्त्र प्रदान किया। गाँधीजी कहा करते थे कि प्रेम और अहिंसा के द्वारा विश्व के कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाया जा सकता है। उन्होंने इस सिद्धान्तों का परीक्षण भी किया और वे 'नितान्त', सफल सिद्ध हुए। हिंसा से हिंसा बढ़ती है, 'घृणा, घृणा', को जन्म देती है और प्रेम से प्रेम की अभिवृद्धि होती है। अतः यह निश्चित है कि बिना प्रेम और अहिंसा के विश्व में शान्ति स्थापित नहीं हो सकती । शान्ति के अभाव में मानव जाति का विकास सम्भव नहीं । प्रत्येक राष्ट्र का स्वर्णिम युग वही कहा जाता है, जबकि वहाँ पूर्ण शांति और सुख रहा हो तथा उत्तमोत्तम रचनात्मक कार्य किए जाते हों। भौतिक दृष्टि से व्यापार और कृषि की उन्नति भी शांतिकाल में ही सम्भव होती है, अतः हम यदि विश्व का कल्याण चाहते हैं तो हमें युद्ध का बहिष्कार करना ही होगा । अहिंसा और प्रेम की भावना से विश्व में शान्ति स्थापित करनी होगी, तभी विश्व में सुखमय एवं शांतिमय राज्य की स्थापना सम्भव होगी।
विश्व शांति की स्थापना के लिए सबसे आवश्यक है
Question 2:
Question 3:
मुझसे खड़ा भी हुआ नहीं जाता। इस वाक्य का वाच्य होगा:
Question 4:
निम्नलिखित में लिंग की दृष्टि से असंगत युग्म है :
Question 5:
Direction :- Select the most appropriate option to fill in the blank.
We are planning to go to Delhi ______________ train.
Question 6:
In which of the following years, the Muslim League passed a resolution demanding a means of autonomy for Muslim majority areas?
मुस्लिम लीग ने निम्नलिखित में से किस वर्ष में, मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के लिए स्वायत्तता के साधन की माँग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया?
Question 7:
The nucleus of hydrogen atom is called ___________.
हाइड्रोजन परमाणु का नाभिक ___________ कहलाता है।
Question 8:
Hama takes 9 hours 55 minutes to walk a certain distance and return by bicycle. She takes 12 hours 30 minutes to walk the same distance and return by bicycle. How much time does she take to go both ways by bicycle and return by bicycle?
हमा एक निश्चित् दूरी तक पैदल जाने तथा साइकिल से वापस आने में 9 घण्टे 55 मिनट का समय लेती है। वह उसी दूरी तक पैदल जाने तथा पैदल आने में 12 घण्टे 30 मिनट का समय लेती है। दोनों तरफ से साइकिल से जाने तथा साइकिल से वापस आने में कितना समय लगाती है?
Question 9:
A train travelling at a speed of 84 km/h passes a pole in 9 seconds and a platform in 30 seconds. Find the length of the platform.
84 km/h की चाल से चल रही एक रेलगाड़ी एक खंभे को 9 सेकंड में और एक प्लेटफॉर्म को 30 सेकंड में पार करती है। प्लेटफॉर्म की लंबाई ज्ञात कीजिए ।
Question 10:
Which of the following fundamental rights is mentioned in Article 32 of the Indian Constitution?
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 में इनमें से किस मौलिक अधिकार का उल्लेख है?