The Bardoli Satyagraha in 1928 was ultimately led by __________.
1928 में बारदोली सत्याग्रह अंततः __________ के नेतृत्व में किया गया था।
गोपाल कृष्ण गोखले / Gopal Krishna Gokhale
लोकमान्य तिलक / Lokmanya Tilak
वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel
महात्मा गाँधी / Mahatma Gandhi
बारदोली सत्याग्रह वर्ष 1928 में गुजरात में हुआ था । यह एक प्रमुख किसान आन्दोलन था, जिसका नेतृत्व वल्लभ भाई पटेल ने किया था। इस सत्याग्रह आन्दोलन के सफल होने के बाद वहाँ की महिलाओं ने वल्लभभाई पटेल को 'सरदार' की उपाधि प्रदान की। इस आन्दोलन का मुख्य कारण लगान की दर का 30% होना था जिसे सरकार ने घटाकर 6.03% कर दिया।
Question 2:
In a certain code language, 'NOISE' is written as '59141519'. How will 'DORMANT' be written in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'NOISE' को '59141519' लिखा जाता है। उस भाषा में 'DORMANT' कैसे लिखा जाएगा?
182614151820
141317151920
141314151820
141314151922
वर्णानुक्रम में व्यवस्थित करने के बाद, अक्षरों को उनके स्थितीय मान के अनुसार कोडित किया जाता है।
NOISE → EINOS → 59141519
उसी प्रकार, DORMANT → ADMNORT → 141314151820.
Question 3:
What is the full form of UNDP?
UNDP का पूर्ण रूप क्या है?
यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम / United Nations Development Programme
यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोजेक्ट / United Nations Development Project
यूनाइटेड नेशंस डिजिटल प्रोग्राम / United Nations Digital Programme
यूनाइटेड नेशंस डिजिटल प्रोजेक्ट / United Nations Digital Project
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Programme - UNDP)- इसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित एक प्रस्ताव के उपरांत 22 नवम्बर, 1965 में की गयी। इसका उद्देश्य अल्पविकसित देशों द्वारा समानार्थिक विकास की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को तीव्र करने के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के माध्यम से तकनीकी सहायता प्रदान करना है इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है।
Question 4:
Direction :- Select the option that expresses the given sentence in the Active/Passive voice.
Manu will tell her later.
She will be told later by Manu.
She will tell later by Manu.
She will be tell later by Manu.
She will be tell later.
She will be told later by Manu.
(a) She will be tell later by Manu. (Incorrect Verb)
(b) She will tell later by Manu. (Incorrect Verb)
(d) She will be tell later. (Incorrect Verb)
Question 5:
In a certain code language, 'NOISE' is written as '59141519'. How will 'DORMANT' be written in that language?
एक निश्चित कूट भाषा में, 'NOISE' को '59141519' लिखा जाता है। उस भाषा में 'DORMANT' कैसे लिखा जाएगा?
182614151820
141314151820
141317151920
141314151922
वर्णानुक्रम में व्यवस्थित करने के बाद, अक्षरों को उनके स्थितीय मान के अनुसार कोडित किया जाता है।
NOISE → EINOS → 59141519
उसी प्रकार, DORMANT → ADMNORT → 141314151820.
Question 6:
A train can travel at a speed 40% faster than a car. Both the car and the train start from point A at the same time to reach point B, which is 70 km away from A, and reach point B at the same time. However, on the way, the train had to stop at stations for 15 minutes. Find the speed of the train in km/hr?
कार की अपेक्षा एक ट्रेन 40% अधिक चाल से चल सकती है। कार और ट्रेन दोनों बिंदु B, जो कि A से 70 किमी. दूर स्थित है, तक पहुंचने के लिए एक ही समय में बिंदु A से चलना आरंभ करती हैं और बिंदु B पर एक ही समय पर पहुंचती हैं। हालांकि रास्ते में ट्रेन को स्टेशनों पर 15 मिनट के लिए रुकना पड़ा। ट्रेन की चाल किमी./घंटा में ज्ञात कीजिए ?
80
112
90
100
Question 7:
Select the letter-cluster from among the given options that can replace the question mark (?) in the following series.
दिए गए विकल्पों में से उस अक्षर-समूह का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्नवाचक ( ? ) चिह्न को प्रतिस्थापित कर सकता है।
SDTX, ?, YRBP, BLFL, EFJH
VWXT
VXXT
VXWT
VXXS
Question 8:
In which of the following years, the Muslim League passed a resolution demanding a means of autonomy for Muslim majority areas?
मुस्लिम लीग ने निम्नलिखित में से किस वर्ष में, मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के लिए स्वायत्तता के साधन की माँग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया?
1935
1937
1944
1940
मुस्लिम लीग ने वर्ष 1940 में लाहौर अधिवेशन में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के लिए स्वायत्तता के साधन की माँग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। भारत के मुस्लिम बहुल इलाकों को मिलाकर एक अलग देश बनाने और उसका नाम “पाकिस्तान" रखने का विचार चौधरी रहमत अली ने जनवरी 1933 में प्रकाशित एक पर्चे में रखा था। इसके अन्तर्गत पंजाब, अफगान प्रान्त, कश्मीर सिंध और ब्लूचिस्तान आते थे।
Question 9:
81.63%
81.00%
82.63%
82.00%
Question 10:
प्रतिक्षण' शब्द में कौन-सा समास है?
बहुव्रीहि समास
कर्मधारय समास
द्विगु समास
अव्ययीभाव समास
प्रतिक्षण में अव्ययीभाव समास होगा। अव्ययीभाव समास - वह समास जिसका विग्रह करने पर प्रथम पद अव्यय होता है अव्ययीभाव समास कहलाता है। जैसे- यथाशक्ति, प्रतिदिन आदि ।