DSSSB MTS (16 June 2024)
Question 1:
Ravi and Rajesh appeared in an entrance exam to take admission in M.Tech. programme. Ravi got 8 marks more than Rajesh, and his marks were equal to 52% of the sum of their marks. How many marks did Ravi and Rajesh get respectively?
रवि और राजेश ने एम.टेक (M.Tech.) प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए एक प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। रवि को राजेश से 8 अंक अधिक मिले, और उसके प्राप्तांक, उनके प्राप्तांकों के योग के 52% के बराबर थे। रवि और राजेश को क्रमशः कितने अंक मिले?
Question 2:
Question 3:
Question 4:
Whose unit is curie?
क्यूरी किसकी यूनिट है ?
Question 5:
निर्देशः निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर चुनिए:
धरातल से युद्ध की विभीषिकाओं को सदा-सदा के लिए समाप्त करने के लिए गाँधीजी ने विश्व को अहिंसा रूपी अस्त्र प्रदान किया। गाँधीजी कहा करते थे कि प्रेम और अहिंसा के द्वारा विश्व के कठोर से कठोर हृदय को भी कोमल बनाया जा सकता है। उन्होंने इस सिद्धान्तों का परीक्षण भी किया और वे 'नितान्त', सफल सिद्ध हुए। हिंसा से हिंसा बढ़ती है, 'घृणा, घृणा', को जन्म देती है और प्रेम से प्रेम की अभिवृद्धि होती है। अतः यह निश्चित है कि बिना प्रेम और अहिंसा के विश्व में शान्ति स्थापित नहीं हो सकती । शान्ति के अभाव में मानव जाति का विकास सम्भव नहीं । प्रत्येक राष्ट्र का स्वर्णिम युग वही कहा जाता है, जबकि वहाँ पूर्ण शांति और सुख रहा हो तथा उत्तमोत्तम रचनात्मक कार्य किए जाते हों। भौतिक दृष्टि से व्यापार और कृषि की उन्नति भी शांतिकाल में ही सम्भव होती है, अतः हम यदि विश्व का कल्याण चाहते हैं तो हमें युद्ध का बहिष्कार करना ही होगा । अहिंसा और प्रेम की भावना से विश्व में शान्ति स्थापित करनी होगी, तभी विश्व में सुखमय एवं शांतिमय राज्य की स्थापना सम्भव होगी।
विश्व शांति की स्थापना के लिए सबसे आवश्यक है
Question 6:
'चार दिन की चाँदनी फिर अंधेरी रात'- लोकोक्ति का अर्थ है-
Question 7:
Question 8:
Project Elephant was launched in India in the year _________.
प्रोजेक्ट एलीफैंट, भारत में वर्ष _________ में शुरू किया गया था।
Question 9:
Select the combination of letters that when sequentially filled in the blanks of the given letter series will complete the series.
अक्षरों के उस संयोजन को चुनें जो दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमानुसार भरे जाने पर श्रृंखला को पूरा करेंगे।
_ _Q D P C_ _Q C Q_ _C P D Q C_D P_P D
Question 10:
Direction :- In the following passages, some words have been deleted. Read the passage carefully and select the most appropriate option to fill in each blank.
I will tell you what I will do and what I will not do. I will not (1) ___________ that in which I no longer believe, (2) _________ it calls itself my home, my fatherland, or my church: and I will try to (3) ________ myself in some mode of life or art as (4) ____________ as I can and as wholly as I can, using for my defense the only arms I (5) _________ myself to use: silence, exile and cunning.
2.