DSSSB MTS (16 June 2024)

Question 1:

40, 41, 50, 75, 124, ?

  • 205

  • 257

  • 264

  • 232

Question 2:

Select the set whose numbers have the same relationship between them as the numbers in the following sets. (Note: Mathematical operations should be performed on whole numbers only, without breaking the number into its constituent digits. For example, mathematical operations such as addition/subtraction/multiplying on 13 can be performed on 13. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस समुच्च्य का चयन करें, जिसकी संख्याओं के बीच ठीक वही संबंध है, जो संबंध निम्नांकित समुच्चयों की संख्याओं में हैं। (नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर ही गणितीय संक्रियाएँ की जानी चाहिए। जैसे 13 मान लीजिए 13 पर गणितीय संक्रियाएँ जैसे कि 13 में जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़कर और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है ।)

(6, 9, 324)

(5, 8, 240)

  • (8, 5, 280)

  • (10, 6, 360)

  • (9, 4, 232)

  • (9, 5, 260)

Question 3: Dsssb Mts (16 June 2024) 2

  • b

  • a

  • d

  • c

Question 4:

Which two signs should be interchanged to make the equation given below mathematically correct?

नीचे दिए गए समीकरण को गणितीय रूप से सही करने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में बदलना चाहिए?

26 – 13 + 18 ÷ 54 × 24 = 31

  • × और ÷

  • – और +

  • + और ÷

  • – और ×

Question 5:

Three statements are given followed by two conclusions I and II. Assuming the given statements to be true, find out which of the conclusion(s) is/are definitely true?

तीन कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। दिए कथनों को सत्य मानते हुए यह ज्ञात कीजिए कि कौन सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है/हैं?

कथनः

P > M, K = P, R  K

निष्कर्षः

I. R = P

II.R > M

  • न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं। / Neither conclusion I nor II is true.

  • केवल निष्कर्ष II सत्य है । / Only conclusion II is true.

  • निष्कर्ष I और II दोनों ही सत्य हैं। / Both conclusions I and II are true.

  • केवल निष्कर्ष I सत्य है / Only conclusion I is true

Question 6:

Arrange the following words in a logical sequence, as per the English dictionary alphabetical order.

अंग्रेजी शब्दकोश वर्णक्रम के अनुसार, निम्नलिखित शब्दों को तार्किक अनुक्रम में व्यवस्थित करें।

1. Examine

2. Excited

3. Exclaim

4. Example

5. Execute

  • 5, 3, 4, 1, 2

  • 1, 4, 2, 3, 5

  • 4, 1, 3, 5, 2

  • 1, 4, 2, 5, 3

Question 7:

Select the number that will come next in the series given below –

नीचे दी गई श्रृंखला में आने वाली अगली संख्या का चयन कीजिए -

3, 4, 5, 6, 9, 10, 11, 12, 15, ?

  • 14

  • 16

  • 17

  • 18

Question 8: Dsssb Mts (16 June 2024) 5

  • b

  • d

  • c

  • a

Question 9:

Select the combination of letters that when sequentially filled in the blanks of the given letter series will complete the series.

अक्षरों के उस संयोजन को चुनें जो दी गई अक्षर श्रृंखला के रिक्त स्थानों में क्रमानुसार भरे जाने पर श्रृंखला को पूरा करेंगे।

_ _Q D P C_ _Q C Q_ _C P D Q C_D P_P D

  • QCPDDPQC

  • QCDDDPQD

  • QCPCPPQC

  • PCPDDPDC

Question 10: Dsssb Mts (16 June 2024) 7

  • b

  • a

  • c

  • d

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit