DSSSB MTS (16 June 2024)

Question 1:

A man is 24 years older than his son. After four years his age will be twice that of his son. What is the present age of the father?

एक आदमी अपने बेटे से 24 वर्ष बड़ा है। चार साल बाद उसकी आयु अपने बेटे की आयु से दोगुनी हो जाएगी। पिता की वर्तमान आयु क्या है?

  • 42 वर्ष

  • 40 वर्ष

  • 44 वर्ष

  • 48 वर्ष

Question 2:

'उससे अच्छे तो आप हैं' में कौन सा कारक है? 

  • संबोधन 

  • अधिकरण 

  • करण 

  • अपादान 

Question 3:

Direction :- Select the most appropriate SYNONYM of the word given in Bold/Underline.

Garnish the drink with cranberries or a slice of fresh peach.

  • Blemish

  • Dismantle

  • Wend

  • Embellish

Question 4:

Hama takes 9 hours 55 minutes to walk a certain distance and return by bicycle. She takes 12 hours 30 minutes to walk the same distance and return by bicycle. How much time does she take to go both ways by bicycle and return by bicycle?

हमा एक निश्चित् दूरी तक पैदल जाने तथा साइकिल से वापस आने में 9 घण्टे 55 मिनट का समय लेती है। वह उसी दूरी तक पैदल जाने तथा पैदल आने में 12 घण्टे 30 मिनट का समय लेती है। दोनों तरफ से साइकिल से जाने तथा साइकिल से वापस आने में कितना समय लगाती है?

  • 7 hour 45 min

  • 7 hour 35 min

  • 7 hour 20 min

  • 7 hour 15 min

Question 5:

If 'sti nro kti' means 'clouds pour down', 'nro bsi mit' means 'down he goes' and 'bsi nro zpi' means 'died down he', then which word will express 'goes'?

यदि 'sti nro kti' का आशय 'clouds pour down' हो, 'nro bsi mit' का आशय 'down he goes' हो और 'bsi nro zpi' का आशय 'died down he' हो, तो कौन-सा शब्द 'goes' को व्यक्त करेगा?

  • mit

  • kti

  • bsi

  • nro

Question 6:

Select the set whose numbers have the same relationship between them as the numbers in the following sets. (Note: Mathematical operations should be performed on whole numbers only, without breaking the number into its constituent digits. For example, mathematical operations such as addition/subtraction/multiplying on 13 can be performed on 13. Breaking 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not allowed.)

उस समुच्च्य का चयन करें, जिसकी संख्याओं के बीच ठीक वही संबंध है, जो संबंध निम्नांकित समुच्चयों की संख्याओं में हैं। (नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर ही गणितीय संक्रियाएँ की जानी चाहिए। जैसे 13 मान लीजिए 13 पर गणितीय संक्रियाएँ जैसे कि 13 में जोड़ना / घटाना / गुणा करना आदि किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में तोड़कर और फिर 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाएँ करने की अनुमति नहीं है ।)

(6, 9, 324)

(5, 8, 240)

  • (9, 4, 232)

  • (10, 6, 360)

  • (9, 5, 260)

  • (8, 5, 280)

Question 7:

'प्रयागराज' में दसवाँ व्यक्ति कोरोना पीड़ित है। ' में दसवाँ शब्द है- 

  • आवृत्तिवाचक विशेषण

  • समुदायवाचक विशेषण 

  • गणनावाचक विशेषण 

  • क्रमवाचक विशेषण 

Question 8:

इनमें से कौन-सा शब्द 'खल' का पर्यायवाची शब्द नहीं है? 

  • धूर्त 

  • अधम 

  • पुर्जा 

  • कुटिल

Question 9: DSSSB MTS (16 June 2024) 2

  • d

  • c

  • a

  • b

Question 10:

Three statements are given followed by two conclusions I and II. Assuming the given statements to be true, find out which of the conclusion(s) is/are definitely true?

तीन कथनों के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं। दिए कथनों को सत्य मानते हुए यह ज्ञात कीजिए कि कौन सा/से निष्कर्ष निश्चित रूप से सत्य है/हैं?

कथनः

P > M, K = P, R  K

निष्कर्षः

I. R = P

II.R > M

  • निष्कर्ष I और II दोनों ही सत्य हैं। / Both conclusions I and II are true.

  • न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं। / Neither conclusion I nor II is true.

  • केवल निष्कर्ष II सत्य है । / Only conclusion II is true.

  • केवल निष्कर्ष I सत्य है / Only conclusion I is true

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.