Who among the following is not a Nobel Prize winner?
निम्नलिखित में से कौन नोबेल पुरस्कार विजेता नहीं है?
रबीन्द्रनाथ टैगोर / Rabindranath Tagore
कैलाश सत्यार्थी / Kailash Satyarthi
अमर्त्य सेन / Amartya Sen
महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi
कैलाश सत्यार्थी को 2014 में शान्ति का, रबीन्द्रनाथ टैगोर को 1913 में साहित्य का तथा अमर्त्य सेन को 1998 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया, किन्तु महात्मा गाँधी को नोबेल पुरस्कार प्राप्त नहीं हुआ ।
Question 2:
Kautilya's Arthashastra gives us information about __________ administration.
कौटिल्य का अर्थशास्त्र हमें __________ प्रशासन के बारे में जानकारी देता है।
राष्ट्रकूट / Rashtrakuta
गुप्त / Gupta
मौर्य / Maurya
प्रतिहार / Pratihar
कौटिल्य या चाणक्य या विष्णुगुप्त, सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य (323-298 ई.पू.) के प्रधानमंत्री थे। अर्थशास्त्र कौटिल्य द्वारा रचित एक संस्कृत ग्रन्थ है। उन्होंने चंद्रगुप्त के प्रशासकीय उपयोग तथा मौर्य काल के इतिहास को जानने के लिए इस ग्रन्थ की रचना की थी। इसमें राज्यव्यवस्था, कृषि, न्याय एवं राजनीति आदि के विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया है।
Question 3:
Who among these died while playing Chaugan?
इनमें से किसकी मृत्यु चौगान (Chaugan) खेलने के दौरान हुई थी ?
कुतुबुद्दीन ऐबक / Qutubuddin Aibak
इल्तुतमिश / Iltutmish
फ़िरोज शाह तुगलक़ / Firoz Shah Tughlaq
अलाउद्दीन खिलज़ी / Alauddin Khilji
कुतुबुद्दीन ऐबक (1206-1210) की मृत्यु 1210 ई. में लाहौर में चौगान (पोलो) खेलते समय घोड़े से गिरकर हो गयी थी। ऐबक का मकबरा लाहौर में स्थित है। कुतुबुद्दीन, मुहम्मद गोरी का दास था।
ऐबक ने उत्तर भारत में पहली मस्जिद “कुव्वत-उल-इस्लाम' का निर्माण दिल्ली में करवाया था, जो विष्णु मंदिर के स्थान पर बनवायी गयी ।
अजमेर में संस्कृत विश्वविद्यालय के स्थान पर ढाई दिन का झोपड़ा का निर्माण करवाया तथा सूफी संत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की याद में कुतुब मीनार का निर्माण करवाया।
कुतुबुद्दीन को लाखबख्श ( लाखों का दान करने वाला), कुरानख्वां ( सुरीले स्वर में कुरान पढ़ने के कारण) कहा जाता है ।
Question 4:
The Bardoli Satyagraha in 1928 was ultimately led by __________.
1928 में बारदोली सत्याग्रह अंततः __________ के नेतृत्व में किया गया था।
वल्लभभाई पटेल / Vallabhbhai Patel
गोपाल कृष्ण गोखले / Gopal Krishna Gokhale
महात्मा गाँधी / Mahatma Gandhi
लोकमान्य तिलक / Lokmanya Tilak
बारदोली सत्याग्रह वर्ष 1928 में गुजरात में हुआ था । यह एक प्रमुख किसान आन्दोलन था, जिसका नेतृत्व वल्लभ भाई पटेल ने किया था। इस सत्याग्रह आन्दोलन के सफल होने के बाद वहाँ की महिलाओं ने वल्लभभाई पटेल को 'सरदार' की उपाधि प्रदान की। इस आन्दोलन का मुख्य कारण लगान की दर का 30% होना था जिसे सरकार ने घटाकर 6.03% कर दिया।
Question 5:
In which of the following years, the Muslim League passed a resolution demanding a means of autonomy for Muslim majority areas?
मुस्लिम लीग ने निम्नलिखित में से किस वर्ष में, मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के लिए स्वायत्तता के साधन की माँग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया?
1940
1937
1935
1944
मुस्लिम लीग ने वर्ष 1940 में लाहौर अधिवेशन में मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के लिए स्वायत्तता के साधन की माँग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। भारत के मुस्लिम बहुल इलाकों को मिलाकर एक अलग देश बनाने और उसका नाम “पाकिस्तान" रखने का विचार चौधरी रहमत अली ने जनवरी 1933 में प्रकाशित एक पर्चे में रखा था। इसके अन्तर्गत पंजाब, अफगान प्रान्त, कश्मीर सिंध और ब्लूचिस्तान आते थे।
Question 6:
When was Namami Gange project launched by Prime Minister Narendra Modi?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नमामि गंगे परियोजना कब शुरू की गयी थी?
जून 2014 / June 2014
जुलाई 2015 / July 2015
जून 2015 / June 2015
जुलाई 2014 / July 2014
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नमामि गंगे परियोजना को जुलाई 2014 ई. में शुरू किया गया। इस योजना का उद्देश्य 2020 ई. तक गंगा नदी को पूरी तरह साफ कर स्वच्छ बनाना है। इस योजना पर 20,000 करोड़ रु. खर्च होने का अनुमान है। गंगा एक्शन प्लान राजीव गांधी द्वारा 1985-86 ई. में शुरू किया गया था।
Question 7:
In which state is 'Solung' festival celebrated?
'सोलंग (Solung)' उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?
अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh
मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
'सोलंग (Solung)' उत्सव अरुणाचल प्रदेश की आदि वासियों का सबसे लोकप्रिय उत्सव है। यह मुख्यतः कृषि आधारित त्यौहार है। यह त्यौहार प्रतिवर्ष सितम्बर माह में मनाया जाता है।
Question 8:
When was the World Bank established?
विश्व बैंक की स्थापना कब की गई थी ?
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद / After the Second World War
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान / During the First World War
प्रथम विश्व युद्ध से पहले / Before the First World War
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान / During the Second World War
द्वितीय विश्व युद्ध वर्ष 1939 से 1945 तक चला जबकि विश्व बैंक का गठन जुलाई, 1944 में हुआ था अतः स्पष्ट है कि विश्व बैंक का गठन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुआ। विश्व बैंक में 189 देश सदस्य तथा इसका मुख्यालय अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी.सी. में है ।
Question 9:
Which of the following fundamental rights is mentioned in Article 32 of the Indian Constitution?
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 में इनमें से किस मौलिक अधिकार का उल्लेख है?
संवैधानिक उपचार का अधिकार / Right to constitutional remedies
संपत्ति का अधिकार / Right to property
स्वतंत्रता का अधिकार / Right to freedom
समानता का अधिकार / Right to equality
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 को संविधान की आत्मा के रूप में जाना जाता है यह भारतीय नागरिकों को संवैधानिक उपचार का अधिकार प्रदान करता है। जिसके उपयोग हेत 5 प्रकार की याचिका / रिट दायर की जा सकती है। जो बंदी प्रत्यक्षीकरण, अधिकार पृच्छा, परमादेश, प्रतिषेध तथा उत्प्रेषण।
Question 10:
What is the full form of URL in computing context?
कंप्यूटिंग के संदर्भ में URL का पूर्ण रूप क्या है?