UPSSSC Junior Assistant (23 June 2024)

Question 1:

निम्न में भाववाच्य है:

  • मोहन से बैठा नहीं जाता ।

  • पत्र लिखा जाता है।

  •  श्याम पत्र लिखता है।

  • मोहन पुस्तक पढ़ता है।

     

Question 2:

Which of the following is the main cause of "October heat" in India?

निम्नलिखित में से भारत में "अक्टूबर की गर्मी" का मुख्य कारण क्या है? 

  • गर्म और शुष्क मौसम Hot and dry weather

  • उच्च आर्द्रता से जुड़ा उच्च तापमान High temperatures associated with high humidity

  • निम्न वेग हवाएँ Low velocity winds

  • भारत में गंगा के मैदानी इलाकों में अल्प दाब तंत्र Low pressure system over the Gangetic plains in India

Question 3:

'जो पीने योग्य नहीं हो' - इस वाक्यांश के लिए सही शब्द कौन-सा है?

  •  अमृत

  • अपेय

  • नापेय

  • जहर

Question 4:

Where is the Physical Research Laboratory (PRL), a national research institute for space and allied sciences, located?

भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (PRL), जो अंतरिक्ष एवं इससे संबद्ध विज्ञान के लिए एक राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थान है, कहां स्थित है? 

  • बैंगलोर Bangalore

  • हैदराबाद Hyderabad

  • अहमदाबाद Ahmedabad

  • तिरुवनंतपुरम् Thiruvananthapuram

Question 5:

Which district in Uttar Pradesh state is famous for oil refinery?

उत्तर प्रदेश राज्य में कौन-सा जनपद तेल रिफाइनरी के लिए प्रसिद्ध है?

  • वाराणसी Varanasi

  • मथुरा Mathura

  • बरेली Bareilly

  • महोबा Mahoba

Question 6:

Three popular freedom fighters including Bipin Chandra Pal were known as 'Lal-Bal-Pal'. Who were the other two among them?

विपिन चन्द्र पाल सहित तीन लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी 'लाल-बाल-पाल' के रूप में जाने जाते थे। उनमें से अन्य दो कौन थे? 

  • लाला लाजपत राय और भगत सिंह Lala Lajpat Rai and Bhagat Singh

  • बाल गंगाधर तिलक और लाला लाजपत राय Bal Gangadhar Tilak and Lala Lajpat Rai

  • सुभाष चन्द्र बोस और बाल गंगाधर तिलक Subhash Chandra Bose and Bal Gangadhar Tilak

  • राम प्रसाद बिस्मिल और भीकाजी कामा Ram Prasad Bismil and Bhikaji Cama

Question 7:

'अध्यक्ष' शब्द में उपसर्ग कौन सा है?

  • अध

  • आधि

  • अध्

  • अधि

Question 8:

इनमें से कौन-सा शब्द बहुवचन है?

  • किताब

  • माता

  • प्राण

  • लड़का

Question 9:

In which of the following countries was the first Electronic Numerical Integrator and Computer, the first programmable general purpose electronic digital computer, developed? 

पहला इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर ऐंड कम्प्यूटर, पहला प्रोग्रामेबल जनरल पर्पज इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर, निम्नलिखित में से किस देश में विकसित किया गया था? 

  • Japan / जापान 

  • United Kingdom/यूनाइटेड किंगडम 

  • United States of America/ संयुक्त राज्य अमेरिका 

  • China / चीन 

Question 10:

Naturally grown perennial grass, known as '_____' in the local dialect, is found in the Terai areas of Amethi district. Local people make many types of decorative items and household products from this grass which are called Munj products.

प्राकृतिक रूप से उगने वाली बहुवर्षीय घास जिसे स्थानीय बोली में ‘_____’ के रूप में जाना जाता है, अमेठी जिले के तराई क्षेत्रों में पाई जाती है। स्थानीय लोग इस घास से कई प्रकार के सजावटी सामान और घरेलू उत्पाद बनाते हैं जिन्हें मूंज उत्पाद कहा जाता है। 

  • दूर्वा Durva

  • दूब Doob

  • सरपत Sarpat

  • बहिया Bahia

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.