SSC GD (09 June 2024)

Question 1:

Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. ( Words should be considered as meaningful words and should not be related to each other on the basis of number of letters / number of consonants / number of vowels. )

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द, पहले शब्द से संबंधित है। ( शब्दों को सार्थक शब्द माना जाना चाहिए और शब्द अक्षरों की संख्या / व्यंजनों की संख्या / स्वरों की संख्या के आधार पर एक-दूसरे से संबंधित नहीं होना चाहिए | )

caress : satisfy :: devour : ?

दुलार करना : संतुष्ट करना :: भक्षण करना : ?

  • बचना / Avoid

  • प्राप्त / Obtain

  • विध्वंस / Destruction

  • निर्माण / Construction

Question 2:

In which of the following states are Shatrunjaya Hills located?

निम्नलिखित में से किस राज्य में शत्रुंजय पहाड़ियाँ स्थित हैं?

  • मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

  • गुजरात / Gujarat

  • आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

  • कर्नाटक / Karnataka

Question 3: SSC GD (09 June 2024) 1

  • d

  • b

  • c

  • a

Question 4:

The sequence of folding a piece of paper and the method of cutting the folded paper are shown in the following figures. How will this paper look when opened?

कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और मुड़े हुए कागज को काटने के तरीके को निम्नलिखित आकृतियों में दर्शाया गया है । खोलने पर यह कागज कैसा दिखेगा?

SSC GD (09 June 2024) 3

  • 1

  • 4

  • 3

  • 2

Question 5:

 

दिए गए मुहावरे मे रेखांकित अंश के स्थान पर सबसे उपयुक्त विकल्प कौन-सा होगा? 

सिर पर आदमी सवार होना।

  • जानवर

  • इंसान

  • भगवान

  • भूत

Question 6:

गद्यांश :

निर्देश:-

संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।

3.

  • बालाजी विश्वनाथ

  • छत्रपति शिवाजी

  • बाजीराव

  • बाजी प्रभु देशपांडे

Question 7:

When output is equal to zero, variable cost is _____.

जब उत्पादन शून्य के बराबर होता है, तो परिवर्तनशील लागत _____ होता है ।

  • शून्य / Zero

  • अधिकतम / Maximum

  • न्यूनतम / Minimum

  • स्थिर / Stable

Question 8:

दोपहर ________.

उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान का उपयुक्त विकल्प निम्न में से क्या होगा?

  • का अर्थ होता है दो पहरों का कदाचार

  • का अर्थ होता है दो पहरों का अनाचार

  • का अर्थ होता है दो पहरों का समाहार

  • का अर्थ होता है दो पहरों का संग्राम

Question 9:

The Bhagwati Committee (1973) presented a report on ________.

भगवती समिति (1973) ने________ पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

  • बेरोजगारी / Unemployment

  • वाणिज्य / Commerce

  • जनसंख्या वृद्धि / Population growth

  • गरीबी / Poverty

Question 10:

 

Statements: / कथन:

सभी हाथी, बाघ हैं। / All elephants are tigers.

सभी बाघ, घोड़े हैं। कोई घोड़ा, ऊँट नहीं है। / All tigers are horses. No horse is a camel.

Conclusion (I): Some horses are elephants.

निष्कर्ष (I): कुछ घोड़े, हाथी हैं।

Conclusion (II): Some camels are tigers.

निष्कर्ष (II) : कुछ ऊँट, बाघ हैं।

  • Both conclusions I and II follow.

    निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

  • Only conclusion I follows.

    केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

  • Neither conclusion I nor II follows.

    न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.