SSC GD (09 June 2024)
Question 1:
Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. ( Words should be considered as meaningful words and should not be related to each other on the basis of number of letters / number of consonants / number of vowels. )
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द, पहले शब्द से संबंधित है। ( शब्दों को सार्थक शब्द माना जाना चाहिए और शब्द अक्षरों की संख्या / व्यंजनों की संख्या / स्वरों की संख्या के आधार पर एक-दूसरे से संबंधित नहीं होना चाहिए | )
caress : satisfy :: devour : ?
दुलार करना : संतुष्ट करना :: भक्षण करना : ?
Question 2:
In which of the following states are Shatrunjaya Hills located?
निम्नलिखित में से किस राज्य में शत्रुंजय पहाड़ियाँ स्थित हैं?
Question 3:
Question 4:
The sequence of folding a piece of paper and the method of cutting the folded paper are shown in the following figures. How will this paper look when opened?
कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और मुड़े हुए कागज को काटने के तरीके को निम्नलिखित आकृतियों में दर्शाया गया है । खोलने पर यह कागज कैसा दिखेगा?
Question 5:
दिए गए मुहावरे मे रेखांकित अंश के स्थान पर सबसे उपयुक्त विकल्प कौन-सा होगा?
सिर पर आदमी सवार होना।
Question 6:
गद्यांश :
निर्देश:-
संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।
3.
Question 7:
When output is equal to zero, variable cost is _____.
जब उत्पादन शून्य के बराबर होता है, तो परिवर्तनशील लागत _____ होता है ।
Question 8:
दोपहर ________.
उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान का उपयुक्त विकल्प निम्न में से क्या होगा?
Question 9:
The Bhagwati Committee (1973) presented a report on ________.
भगवती समिति (1973) ने________ पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
Question 10:
Statements: / कथन:
सभी हाथी, बाघ हैं। / All elephants are tigers.
सभी बाघ, घोड़े हैं। कोई घोड़ा, ऊँट नहीं है। / All tigers are horses. No horse is a camel.
Conclusion (I): Some horses are elephants.
निष्कर्ष (I): कुछ घोड़े, हाथी हैं।
Conclusion (II): Some camels are tigers.
निष्कर्ष (II) : कुछ ऊँट, बाघ हैं।