SSC GD (09 June 2024)
Question 1:
Identify the segment in the sentence which contains the grammatical error.
Neither Nita nor her sisters has applied for this job.
.
Question 2:
Amsterdam is located south of Barcelona. Munich is west of Amsterdam. Detroit is east of Munich. Toronto is south of Detroit and southeast of Barcelona. What is the position of Amsterdam with respect to Detroit? (All positions are arranged in a grid pattern)
एम्स्टर्डम, बार्सिलोना के दक्षिण में स्थित है। म्यूनिख, एम्स्टर्डम के पश्चिम में है। डेट्रॉइट, म्यूनिख के पूर्व में है। टोरंटो, डेट्रॉइट के दक्षिण में और बार्सिलोना के दक्षिण-पूर्व में है। डेट्रॉइट के संबंध में एम्स्टर्डम की स्थिति क्या है? (सभी पदों को ग्रिड पैटर्न में व्यवस्थित किया गया है)
Question 3:
Six students P, Q, R, S, T and U are sitting around a circular table facing the centre. R is the immediate neighbour of both T and U. P sits third to the right of U. Q sits immediate left of S. S sits second to the right of P. Who is the immediate neighbour of both R and S?
छह छात्र P, Q, R, S, T और U एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख बैठे हैं। R, T और U दोनों का निकटस्थ पड़ोसी है। P, U के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है। Q, S के निकटस्थ बाएँ बैठा है। S, P के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। R और S दोनों का निकटस्थ पड़ोसी कौन हैं?
Question 4:
"यह उसके जीवन की प्रमुख घटना थी।" इस वाक्य में प्रयुक्त शब्द 'प्रमुख के स्थान पर उसके विलोम शब्द का प्रयोग निम्न में से किस वाक्य में किया गया है?
Question 5:
गद्यांश :
निर्देश:-
संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।
3.
Question 6:
Statements: / कथन:
सभी हाथी, बाघ हैं। / All elephants are tigers.
सभी बाघ, घोड़े हैं। कोई घोड़ा, ऊँट नहीं है। / All tigers are horses. No horse is a camel.
Conclusion (I): Some horses are elephants.
निष्कर्ष (I): कुछ घोड़े, हाथी हैं।
Conclusion (II): Some camels are tigers.
निष्कर्ष (II) : कुछ ऊँट, बाघ हैं।
Question 7:
A and B can do a piece of work in 42 days, and B and C can do it in 56 days. If B alone can do the work in 70 days, then in how many days C can do the work?
A और B एक कार्य को 42 दिनों मे कर सकते हैं, और B और C इसे 56 दिनों में कर सकते हैं। यदि B अकेला उस कार्य को 70 दिनों में कर सकता है, तो C उस कार्य को कितने दिनों में कर सकता है?
Question 8:
What will be the amount (1) received in 3 years on compound 9 interest of 10% per annum for an amount of Rs. 1000, if the interest is compounded annually?
Rs 1,000 की धनराशि के लिए 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्ष में प्राप्त मिश्रधन क्या होगा, यदि ब्याज वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि हो?
Question 9:
If the average of five consecutive odd numbers is 17 , then what will be the largest number among them?
यदि पांच क्रमागत विषम संख्याओं का औसत 17 है, तो उनमें से सबसे बड़ी संख्या क्या होगी?
Question 10:
To which country did India recently supply BrahMos supersonic cruise missile?
हाल ही में भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की आपूर्ति किस देश को की?