SSC GD (09 June 2024)

Question 1:

अध्यापक ने प्रखर को समझाया कि दूसरों पर निर्भर रहकर जीवन में सफलता नहीं मिलती, यहाँ तो ______ पड़ती है।

रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे द्वारा कीजिए।

  • अपनी ढपली अपना राग

  • आगे कुआँ पीछे खाई

  • अपनी पगड़ी अपने हाथ

  • अपनी करनी पार उतरनी

Question 2:

Identify the segment in the sentence which contains the grammatical error.

Neither Nita nor her sisters has applied for this job.

.

  • nor her

  • for this job

  • has applied

  • neither nita

Question 3:

A sum of money at simple (7) interest amounts to ₹650 in 3 years and to ₹ 754 in 4 years. The sum is :

कोई धनराशि 3 वर्षों में ₹ 650 और 4 वर्षों में ₹ 754 हो जाती है, तब धनराशि क्या होगी, यदि ब्याज दर साधारण हो

  • ₹ 318

  • ₹ 308

  • ₹ 388

  • ₹ 338

Question 4:

If the number 34K56K is divisible by 6 , then what will be largest value of k ?

यदि संख्या 34K56K, 6 से विभाज्य है, तो k का सबसे बड़ा मान कितना होगा?

  • 8

  • 9

  • 4

  • 6

Question 5:

"यह उसके जीवन की प्रमुख घटना थी।" इस वाक्य में प्रयुक्त शब्द 'प्रमुख के स्थान पर उसके विलोम शब्द का प्रयोग निम्न में से किस वाक्य में किया गया है?

  • यह उसके जीवन की महत्वपूर्ण घटना थी।

  • यह उसके जीवन की गौण घटना थी।

  • यह उसके जीवन की क्षीण घटना थी।

  • यह उसके जीवन की विशिष्ट घटना थी।

Question 6:

The book 'Gitanjali' has been written by:

'गीतांजलि' पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है:

  • रवींद्रनाथ टैगोर / Ravindra Nath Tagore

  • देवकी नंदन खत्री / Devki Nandan Khatri

  • गंगा दास / Ganga Das

  • हरिवंश राय बच्चन / Harivansh Rai Bachchan

Question 7:

 

निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित शब्द के सही विलोम से दिए गए वाक्य के रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।

उसका रवैया ढुलमुल नहीं है, वह अपनी बात पर सदैव ______ रहता है।

  • अटल

  • निश्चित

  • अचल

  • अवश

Question 8:

Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. ( Words should be considered as meaningful words and should not be related to each other on the basis of number of letters / number of consonants / number of vowels. )

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द, पहले शब्द से संबंधित है। ( शब्दों को सार्थक शब्द माना जाना चाहिए और शब्द अक्षरों की संख्या / व्यंजनों की संख्या / स्वरों की संख्या के आधार पर एक-दूसरे से संबंधित नहीं होना चाहिए | )

caress : satisfy :: devour : ?

दुलार करना : संतुष्ट करना :: भक्षण करना : ?

  • निर्माण / Construction

  • प्राप्त / Obtain

  • विध्वंस / Destruction

  • बचना / Avoid

Question 9:

What will be the amount (1) received in 3 years on compound 9 interest of 10% per annum for an amount of Rs. 1000, if the interest is compounded annually?

Rs 1,000 की धनराशि के लिए 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्ष में प्राप्त मिश्रधन क्या होगा, यदि ब्याज वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि हो?
 

  • Rs 2,311

     

  • Rs 1,331

     

  • Rs 3,122

     

  • Rs 4,121

Question 10:

Pipe X can fill a tank in 12 hours and pipe Y can fill the same tank 36 hours. In how many hours can pipe X and pipe Y together fill one-third of the tank?

पाइप X एक टैंक को 12 घंटे में भर सकता है तथा पाइप Y समान टैंक को 36 घंटे में भर सकता है। पाइप X तथा पाइप Y दोनों मिलकर टैंक का एक-तिहाई भाग कितने घंटे में भर सकते हैं?

  • 27 घंटे 27 hour

  • 3 घंटे 3 hour

  • 9 घंटे 9 hour

  • 15 घंटे 15 hour

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.