SSC GD (09 June 2024)

Question 1:

The process of blood clotting is called __________.

रक्त के थक्का जमने की प्रक्रिया को __________ कहते हैं।

  • होमोफोबिया / Homophobia

  • हीमोफिलिया / Haemophilia

  •  थ्रोम्बोसाइटोपेनिया / Thrombocytopenia

  • स्कंदन / Coagulation

Question 2:

What is the speed of sound in air?

हवा में ध्वनि का वेग कितना है?

  • 232 m/sec / मी/से

  • 220 m/sec / मी/से

  • 343 m/sec / मी/से

  • 110 m/sec / मी/से

Question 3:

Identify the figure given in the options, which when substituted in place of the question mark (?) will logically complete the series.

विकल्पों में दिए गए उस आकृति की पहचान कीजिए, जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर प्रतिस्थापित करने पर शृंखला तार्किक रूप से पूर्ण हो जाएगी।

SSC GD (09 June 2024) 1

  • 3

  • 1

  • 4

  • 2

Question 4:

What is the speed of sound in air?

हवा में ध्वनि का वेग कितना है?

  • 110 m/sec / मी/से

  • 220 m/sec / मी/से

  • 343 m/sec / मी/से

  • 232 m/sec / मी/से

Question 5:

Pipe X can fill a tank in 12 hours and pipe Y can fill the same tank 36 hours. In how many hours can pipe X and pipe Y together fill one-third of the tank?

पाइप X एक टैंक को 12 घंटे में भर सकता है तथा पाइप Y समान टैंक को 36 घंटे में भर सकता है। पाइप X तथा पाइप Y दोनों मिलकर टैंक का एक-तिहाई भाग कितने घंटे में भर सकते हैं?

  • 9 घंटे 9 hour

  • 3 घंटे 3 hour

  • 15 घंटे 15 hour

  • 27 घंटे 27 hour

Question 6:

 

निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित शब्द के सही विलोम से दिए गए वाक्य के रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।

उसका रवैया ढुलमुल नहीं है, वह अपनी बात पर सदैव ______ रहता है।

  • अटल

  • अचल

  • निश्चित

  • अवश

Question 7:

Which of the following dance forms belongs to North India?

निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य के प्रकार उत्तर भारत से संबंधित है?

  • कथक / Kathak

  • मोहिनीअट्टम / Mohiniyattam

  • कुचिपुड़ी / Kuchipudi

  • ओडिसी / Odishi

Question 8:

Who among the following was the founder of Rashtrakuta dynasty?

निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रकूट वंश के संस्थापक थे?

  • अमोघवर्ष  / Amoghavarsha

  • ध्रुव / Dhurva

  • दन्तिदुर्ग / Dantidurg

  • गोविंद तृतीय / Govind III

Question 9:

निम्नलिखित मुहावरे में गलत शब्द है- आकाश-पत्तल एक कर देना

  • आकाश

  • एक

  • पत्तल

  • देना

Question 10:

Select the option that is related to the third term in the same way as the second term is related to the first term and the sixth term is related to the fifth term.

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा पद, पहले पद से संबंधित है और छठा पद, पाँचवें पद से संबंधित है।

98 : 115 : 74 : ? :: 67 : 84

  • 80

  • 85

  • 95

  • 91

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.