SSC GD (09 June 2024)

Question 1:

गद्यांश :

निर्देश:-

संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।

2.

  • तन-मन

  • कण-कण

  • वन-वन

  • वन-वान

Question 2:

The selling price and cost price of an article are ₹ 1333 and ₹ 2150 respectively, What will be the loss percentage?

एक वस्तु का विक्रय मूल्य तथा क्रय मूल्य क्रमशः ₹ 1333 तथा ₹ 2150 है। हानि प्रतिशत क्या होगी?

  • 48%

  • 38%

  • 54.40%

  • 61.30%

Question 3: SSC GD (09 June 2024) 2

  • b

  • d

  • a

  • c

Question 4:

Identify the figure given in the options, which when substituted in place of the question mark (?) will logically complete the series.

विकल्पों में दिए गए उस आकृति की पहचान कीजिए, जिसे प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर प्रतिस्थापित करने पर शृंखला तार्किक रूप से पूर्ण हो जाएगी।

SSC GD (09 June 2024) 4

  • 2

  • 3

  • 4

  • 1

Question 5:

 

Statements: / कथन:

सभी हाथी, बाघ हैं। / All elephants are tigers.

सभी बाघ, घोड़े हैं। कोई घोड़ा, ऊँट नहीं है। / All tigers are horses. No horse is a camel.

Conclusion (I): Some horses are elephants.

निष्कर्ष (I): कुछ घोड़े, हाथी हैं।

Conclusion (II): Some camels are tigers.

निष्कर्ष (II) : कुछ ऊँट, बाघ हैं।

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

  • Only conclusion I follows.

    केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

  • Neither conclusion I nor II follows.

    न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

  • Both conclusions I and II follow.

    निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Question 6:

Complete the following sentence with the correct option:

My grandfather walks very

  • nice

  • fast

  • fastly

  •  quick

Question 7:

A car covers a distance of 240 km in 5 hours. If it travels at half its normal speed, how much more time will it take to cover the same distance?

एक कार 5 घंटे में 240 किमी की दूरी तय करती है। यदि वह अपनी सामान्य गति से आधी गति से यात्रा करती है, तो उसी दूरी को तय करने में कितना अधिक समय लगेगा?

  • 10 hours 10 hours

  • 5 hours 5 hours

     

  • 3 hours 3 hours

     

  • 4 hours 4 hours

Question 8:

 

निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित शब्द के सही विलोम से दिए गए वाक्य के रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।

उसका रवैया ढुलमुल नहीं है, वह अपनी बात पर सदैव ______ रहता है।

  • अवश

  • अटल

  • अचल

  • निश्चित

Question 9:

The product of two numbers is 6750 and their least common multiple is 450 . If the difference between numbers is equal to their greatest common factor, find the smaller number?

दो संख्याओं का गुणनफल 6750 है और उनका लघुत्तम समापवर्त्य 450 है। यदि संख्याओं के बीच का अंतर उनके महत्तम समापवर्तक के बराबर है, तो छोटी संख्या ज्ञात करें।

  • 120

  • 75

  • 90

  • 150

Question 10:

Select the most appropriate meaning of the given idiom

dark horse

  • someone who unexpectedly succeeds

  • someone who is fond of horse racing

  • someone who breeds race horses

  • Someone who has a wheatish complexion

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.