SSC GD (09 June 2024)
Question 1:
निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित शब्द के सही विलोम से दिए गए वाक्य के रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।
उसका रवैया ढुलमुल नहीं है, वह अपनी बात पर सदैव ______ रहता है।
Question 2:
गद्यांश :
निर्देश:-
संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।
5.
Question 3:
Who among the following was the founder of Rashtrakuta dynasty?
निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रकूट वंश के संस्थापक थे?
Question 4:
The selling price and cost price of an article are ₹ 1333 and ₹ 2150 respectively, What will be the loss percentage?
एक वस्तु का विक्रय मूल्य तथा क्रय मूल्य क्रमशः ₹ 1333 तथा ₹ 2150 है। हानि प्रतिशत क्या होगी?
Question 5:
Select the most appropriate synonym of the given word
INTRICATE
Question 6:
The marked price of an article is 25% more than the cup price: What should be the discount on the price to earn 10%
एक वस्तु का अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से 25% अधिक है। 10% लाभ अर्जित करने के लिए विक्रय मूल्य पर कितनी छूट होनी चाहिए?
Question 7:
Out of all the alternatives given, select the word which closely fits the given definition.
Arms and ammunition are kept
Question 8:
6 friends are sitting around a circular table. Vini, Urja and Tanvi are sitting facing the center and two among Abhay, Bala and Chan are not sitting facing the center. Vini is sitting second to the left of Chan. Urja is sitting second to the right of Abhay. Bala is sitting third to the left of Tanvi. Chan is sitting second to the right of Tanvi. Abhay is sitting adjacent to Vini.
6 मित्र एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। विनी, ऊर्जा और तन्वी केंद्र की ओर उन्मुख बैठे हैं और अभय, बाला और चान में से दो केंद्र की ओर उन्मुख नहीं बैठे हैं। विनी, चान के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। ऊर्जा, अभय के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। बाला, तन्वी के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है। चान, तन्वी के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। अभय, विनी के निकटस्थ बैठा है।
Who is sitting fourth to the right of Chan?
चान के दाएँ से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?
Question 9:
Three of the following letter-clusters are alike in a certain way and one is different.
Choose the odd one out.
निम्नलिखित में से तीन अक्षर-समूह किसी प्रकार से एक समान हैं और एक भिन्न है।
भिन्न का चयन कीजिए।
Question 10:
"सुयश अमेरिका गया होगा।" उपरोक्त वाक्य को पूर्ण भूतकाल का प्रयोग करते हुए पुनः लिखिए।