SSC GD (09 June 2024)

Question 1:

Select the correct mirror image of the given figure when the mirror is placed at MN as shown below.

जब दर्पण को नीचे दिखाए अनुसार MN पर रखा जाता है, तो दी गई आकृति की सही दर्पण प्रतिबिम्ब का चयन कीजिए ।

SSC GD (09 June 2024) 1

  • 1

  • 2

  • 3

  • 4

Question 2:

निम्नलिखित वाक्यों में रिक्त स्थान की पूर्ति उचित एकार्थी शब्द-युग्म से करें-

साहसी व्यक्ति _________हो जाता है। कछुआ _______चर जीव है।

  • भय सहित - केवल एक

  • साथ साथ ऊपर

  • अभय - उभय

  • जिसमें भय हो- जिसमें भय ना हो

Question 3:

In a certain code language, 'RESENT' is written as 'TGUCLR' and 'PEOPLE' is written as 'RGQNJC'. How will 'PERSON' be written in the given language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'RESENT' को 'TGUCLR' के रूप में लिखा गया है और 'PEOPLE' को 'RGQNJC' लिखा गया है। दी गई भाषा में 'PERSON' को किस प्रकार लिखा जायेगा।

  • RGTUQP

  • RGTQML

  • RGSUQL

  • RGTQMP

Question 4:

Pipe X can fill a tank in 12 hours and pipe Y can fill the same tank 36 hours. In how many hours can pipe X and pipe Y together fill one-third of the tank?

पाइप X एक टैंक को 12 घंटे में भर सकता है तथा पाइप Y समान टैंक को 36 घंटे में भर सकता है। पाइप X तथा पाइप Y दोनों मिलकर टैंक का एक-तिहाई भाग कितने घंटे में भर सकते हैं?

  • 3 घंटे 3 hour

  • 9 घंटे 9 hour

  • 15 घंटे 15 hour

  • 27 घंटे 27 hour

Question 5: SSC GD (09 June 2024) 5

  • d

  • c

  • b

  • a

Question 6:

गद्यांश :

निर्देश:-

संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।

1.

  • स्वावलंबन

  • सुस्त

  • आलसी

  • काहिल

Question 7:

गद्यांश :

निर्देश:-

संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।

5.

  • प्रथम सीढ़ी

  • तृतीय सीढ़ी

  • चतुर्थ सीढ़ी

  • द्वितीय सीढ़ी

Question 8:

Read the passage and answer the following questions.

Today the primary reason why a child is pushed into a school at the tender age of 3 is not that the parents want him to attain knowledge; it is because they are ar afraid that their child will be "left-behind" other children who are actually going through the same mindless routine. It is a common sight to see small kids carrying really heavy bags to and from school, which actually stunts their physical development. Similarly the most prevalent psychology among student today is to fight intense competition for a certain degree to get a certain job. In this way, education has become highly commercialized and almost like a business today, with institutes charging very high fees for their degrees which promise good placements because they have "tie-ups" with the companies. But still they are leaving their jobs after 3-4 months or most of them are not satisfied. Currently, a majority of students are going into institutes which have good marketing and advertising strategy and make lofty promises to entice people during admission times. So people are not influenced by the teachers and the quality of teaching but by the advertisements and promotional campaigns being run by the institute.

Which of the following has a strong impact on the student's mind?

 

  • Advertisements and promotional campaigns run by the institutes.

  • Influence by the teachers

  • Business of the institutions

  • Companies recommending institutions

Question 9:

"यह उसके जीवन की प्रमुख घटना थी।" इस वाक्य में प्रयुक्त शब्द 'प्रमुख के स्थान पर उसके विलोम शब्द का प्रयोग निम्न में से किस वाक्य में किया गया है?

  • यह उसके जीवन की महत्वपूर्ण घटना थी।

  • यह उसके जीवन की गौण घटना थी।

  • यह उसके जीवन की क्षीण घटना थी।

  • यह उसके जीवन की विशिष्ट घटना थी।

Question 10:

गद्यांश :

निर्देश:-

संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।

2.

  • वन-वान

  • तन-मन

  • कण-कण

  • वन-वन

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.