SSC GD (09 June 2024)

Question 1:

The product of two numbers is 6750 and their least common multiple is 450 . If the difference between numbers is equal to their greatest common factor, find the smaller number?

दो संख्याओं का गुणनफल 6750 है और उनका लघुत्तम समापवर्त्य 450 है। यदि संख्याओं के बीच का अंतर उनके महत्तम समापवर्तक के बराबर है, तो छोटी संख्या ज्ञात करें।

  • 90

  • 75

  • 120

  • 150

Question 2:

In the following number-pairs, the second number is obtained by applying some mathematical operations on the first number. Select the set in which the numbers are related in the same way as the numbers in the following sets are related.

(Note: Operations should be performed on whole numbers, without splitting the number into its constituent digits. For example, operations on 13-13 such as addition/subtraction/multiplying etc. can be performed on 13. Separating 13 into 1 and 3 and then performing mathematical operations on 1 and 3 is not permitted.)

निम्नलिखित संख्या-युग्मों में, पहली संख्या पर कुछ गणितीय संक्रियाएँ लागू करके दूसरी संख्या प्राप्त की जाती है। उस समुच्चय का चयन कीजिए जिसमें संख्याएँ उसी प्रकार सम्बन्धित हैं जैसे निम्नलिखित समुच्चयों की संख्याएँ सम्बन्धित हैं।

(नोट: संख्याओं को उसके घटक अंकों में विभाजित किए बिना, पूर्ण संख्याओं पर संक्रियाएँ की जानी चाहिए। उदाहरण के लिए, 13-13 पर संक्रियाएँ जैसे कि जोड़ने/ घटाने / गुणा करने आदि को 13 में किया जा सकता है। 13 को 1 और 3 में अलग करके और तत्पश्चात 1 और 3 पर गणितीय संक्रियाओं को करने की अनुमति नहीं है ।)

(21, 66) (32, 99)

  • (24,77)

  • (45,138)

  • (36,112)

  • (25,81)

Question 3:

गद्यांश :

निर्देश:-

संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।

1.

  • काहिल

  • स्वावलंबन

  • सुस्त

  • आलसी

Question 4:

निम्नलिखित वाक्य के किस खंड में त्रुटि है?

माता-पिता का आदर रखना चाहिए।

  • आदर

  • माता-पिता

  • रखना

  • का

Question 5:

Amsterdam is located south of Barcelona. Munich is west of Amsterdam. Detroit is east of Munich. Toronto is south of Detroit and southeast of Barcelona. What is the position of Amsterdam with respect to Detroit? (All positions are arranged in a grid pattern)

एम्स्टर्डम, बार्सिलोना के दक्षिण में स्थित है। म्यूनिख, एम्स्टर्डम के पश्चिम में है। डेट्रॉइट, म्यूनिख के पूर्व में है। टोरंटो, डेट्रॉइट के दक्षिण में और बार्सिलोना के दक्षिण-पूर्व में है। डेट्रॉइट के संबंध में एम्स्टर्डम की स्थिति क्या है? (सभी पदों को ग्रिड पैटर्न में व्यवस्थित किया गया है)

  • पश्चिम / West

  • पूर्व / East

  • उत्तर / North

  • दक्षिण / South

Question 6:

Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select No Improvement.

He speaks not only Hindi fluently but English as well as.

  • as well as English

  • but also English

  • but English too as well

  • No Improvement

Question 7:

The sequence of folding a piece of paper and the method of cutting the folded paper are shown in the following figures. How will this paper look when opened?

कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और मुड़े हुए कागज को काटने के तरीके को निम्नलिखित आकृतियों में दर्शाया गया है । खोलने पर यह कागज कैसा दिखेगा?

SSC GD (09 June 2024) 3

  • 2

  • 4

  • 3

  • 1

Question 8:

दोपहर ________.

उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान का उपयुक्त विकल्प निम्न में से क्या होगा?

  • का अर्थ होता है दो पहरों का संग्राम

  • का अर्थ होता है दो पहरों का समाहार

  • का अर्थ होता है दो पहरों का कदाचार

  • का अर्थ होता है दो पहरों का अनाचार

Question 9:

The sequence of folding a piece of paper and the method of cutting the folded paper are shown in the following figures. How will this paper look when opened?

कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और मुड़े हुए कागज को काटने के तरीके को निम्नलिखित आकृतियों में दर्शाया गया है । खोलने पर यह कागज कैसा दिखेगा?

SSC GD (09 June 2024) 3

  • 3

  • 4

  • 1

  • 2

Question 10:

"अजय की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है।"

उक्त वाक्य में प्रयुक्त 'बुद्धि' के स्थान पर उसके समानार्थी शब्द का प्रयोग निम्न में से किस वाक्य में नहीं किया गया है?

  • अजय की मति भ्रष्ट हो गई है।

  • अजय की समझ भ्रष्ट हो गई है।

  • अजय की विधु भ्रष्ट हो गई है।

  • अजय की अक्ल भ्रष्ट हो गई है।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.