SSC GD (09 June 2024)

Question 1:

Who among the following is the 'Visitor' of all the Central Universities of India?

निम्नलिखित में से कौन भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों का 'आगंतुक' है?

  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री / Union Human Resource Development Minister

  • अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग / Chairman, University Grants Commission

  • भारत के उपराष्ट्रपति / Vice President of India

  • भारत के राष्ट्रपति / President of India

Question 2:

Which of the following is the primary component of natural gas?

निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक गैस का प्राथमिक घटक है?

  • मीथेन / Methane

  • कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon dioxide

  • नाइट्रोजन / Nitrogen

  • हीलियम / Helium

Question 3:

गद्यांश :

निर्देश:-

संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।

3.

  • बाजी प्रभु देशपांडे

  • बाजीराव

  • बालाजी विश्वनाथ

  • छत्रपति शिवाजी

Question 4:

गद्यांश :

निर्देश:-

संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।

5.

  • प्रथम सीढ़ी

  • चतुर्थ सीढ़ी

  • द्वितीय सीढ़ी

  • तृतीय सीढ़ी

Question 5:

In a certain code language, 'will come back' is written as 'mp rq pl' and 'back to school' is written as 'jn st mp'. How will 'back' be written in the given language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'will come back' को 'mp rq pl' और 'back to school' को 'jn st mp' के रूप में लिखा गया है। दी गई भाषा में 'back' को किस प्रकार लिखा जायेगा?

  • rq

  • mp

  • pl

  • jn

Question 6: SSC GD (09 June 2024) 2

  • 16.44

     

  • 15.44

  • 16.24

     

  • 15.42

Question 7:

In the following question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appropriate option. If a sentence is free from error, select 'No Error'.

Tom, with the help of his friends, (A)/ have managed to complete (B)/ the project within a week. (C)/ No error (D)

  • B

  • C

  • D

  • A

Question 8:

Select the most appropriate meaning of the given idiom

dark horse

  • someone who breeds race horses

  • someone who unexpectedly succeeds

  • someone who is fond of horse racing

  • Someone who has a wheatish complexion

Question 9:

 Select the correctly spelt word.

  • necassery

  • necessery

  • nesessary

  • necessary

Question 10:

Avandh Kisan Sabha was established in __________.

अवंध किसान सभा की स्थापना __________ में हुई थी।

  • 1924

  • 1921

  • 1920

  • 1918

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.