SSC GD (09 June 2024)

Question 1:

Select the most appropriate meaning of the given idiom.

Dance to someone's tune

  • argue with others on petty matters

  • delay in making a decision

  • be engaged in an energetic activity

  • do what others want you to do

Question 2:

Which of the following is the primary component of natural gas?

निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक गैस का प्राथमिक घटक है?

  • हीलियम / Helium

  • नाइट्रोजन / Nitrogen

  • कार्बन डाइऑक्साइड / Carbon dioxide

  • मीथेन / Methane

Question 3: SSC GD (09 June 2024) 1

  • c

  • b

  • d

  • a

Question 4:

निम्नलिखित वाक्यों में रिक्त स्थान की पूर्ति उचित एकार्थी शब्द-युग्म से करें-

साहसी व्यक्ति _________हो जाता है। कछुआ _______चर जीव है।

  • भय सहित - केवल एक

  • अभय - उभय

  • साथ साथ ऊपर

  • जिसमें भय हो- जिसमें भय ना हो

Question 5:

Three of the following letter-clusters are alike in a certain way and one is different.

Choose the odd one out.

निम्नलिखित में से तीन अक्षर-समूह किसी प्रकार से एक समान हैं और एक भिन्न है।

भिन्न का चयन कीजिए।

  • UPTQ

  • ZUYV   

  • FAEB

  • AZBY

Question 6:

दोपहर ________.

उपर्युक्त वाक्य में रिक्त स्थान का उपयुक्त विकल्प निम्न में से क्या होगा?

  • का अर्थ होता है दो पहरों का कदाचार

  • का अर्थ होता है दो पहरों का संग्राम

  • का अर्थ होता है दो पहरों का अनाचार

  • का अर्थ होता है दो पहरों का समाहार

Question 7:

The central part (core) of the Great Himalaya is made up of __________.

ग्रेट हिमालय का केंद्रीय भाग ( core) __________से बना है।

  • बलुआ पत्थर / Sandstone

  • चूना पत्थर / Limestone

  • स्लेट / Slate

  • ग्रेनाइट / Granite

Question 8:

In a certain code language,

एक निश्चित कूट भाषा में,

A + B means 'A is the father of B'

A + B का अर्थ है 'A, B का पिता है'

A – B means 'A is the wife of B'

A – B का अर्थ है 'A, B की पत्नी है'

A × B means 'A is the brother of B'

A × B का अर्थ है 'A, B का भाई है'

A ÷ B means 'A is the mother of B'

A ÷ B का अर्थ है 'A, B की माता है'

Based on the above, if 'G ÷ H × I – J + K', then how is G related to K?

उपरोक्त के आधार पर, यदि 'G ÷ H × I – J + K' है, तो G, K से किस प्रकार सम्बन्धित है?

  • दादी / Grandmother

  • बुआ / Aunt

  • नानी / Grandmother

  • माता / Mother

Question 9:

गद्यांश :

निर्देश:-

संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।

4.

  • रूस

  • अमेरिका

  • अफ्रीका

  • भारत

Question 10:

What will be the amount (1) received in 3 years on compound 9 interest of 10% per annum for an amount of Rs. 1000, if the interest is compounded annually?

Rs 1,000 की धनराशि के लिए 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्ष में प्राप्त मिश्रधन क्या होगा, यदि ब्याज वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि हो?
 

  • Rs 1,331

     

  • Rs 4,121

  • Rs 3,122

     

  • Rs 2,311

     

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.