गीतांजलि' पुस्तक रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखी गई है। रवींद्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध पुस्तकें . 'द होम एंड द वर्ल्ड', पोस्टमास्टर', 'चोखेर बाली', 'फायरफ्लाइज़', 'द पोस्ट ऑफिस', 'गोरा', 'वेटिंग', 'फ्रेंड, ऑन द नेचर ऑफ लव’, ‘पेपरबोट्स' । 1913 में, उन्हें गीतांजलि की कविता के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला। उन्हें कभी-कभी "बंगाल का बार्ड' कहा जाता है।
Question 2:
अध्यापक ने प्रखर को समझाया कि दूसरों पर निर्भर रहकर जीवन में सफलता नहीं मिलती, यहाँ तो ______ पड़ती है।
रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे द्वारा कीजिए।
अपनी करनी पार उतरनी
अपनी ढपली अपना राग
आगे कुआँ पीछे खाई
अपनी पगड़ी अपने हाथ
उपर्युक्त वाक्य के लिए 'अपनी करनी पार उतरनी' मुहावरा का प्रयोग उचित होगा।
वाक्य प्रयोग - सास-बहू के झगड़े में मैं फँस जाता हूं। मैं किसका साथ दूं माँ का या पत्नी का, मेरे तो आगे कुआँ पीछे खाई।
अपनी डफली अपना राग। अर्थ - सबका अपने मन के अनुसार चलना, भिन्न-भिन्न मत होना।
वाक्य प्रयोग - जिस देश में सबकी अपनी-अपनी ढपली और अपना-अपना राग होता है वहाँ एकता और उन्नति होना असंभव है।
अपनी पगड़ी अपने हाथ। अर्थ - अपनी इज्जत अपने हाथ होती है।
वाक्य प्रयोग - सबके सामने बेटे द्वारा अपमानित होने पर रमेश वहां से चुपचाप निकल आया क्योंकि अपनी पगड़ी अपने हाथ में ही होती है।
Question 3:
गद्यांश :
निर्देश:-
संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।
4.
भारत
अमेरिका
अफ्रीका
रूस
अमेरिका
Question 4:
निम्नलिखित वाक्यों में रिक्त स्थान की पूर्ति उचित एकार्थी शब्द-युग्म से करें-
साहसी व्यक्ति _________हो जाता है। कछुआ _______चर जीव है।
साथ साथ ऊपर
अभय - उभय
जिसमें भय हो- जिसमें भय ना हो
भय सहित - केवल एक
रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए एकार्थी शब्द-युग्म "अभय - उभय" है। अन्य विकल्प असंगत हैं।
Key Points
वाक्य- साहसी व्यक्ति अभय हो जाता है। कछुआ उभय -चर जीव है।
अभय का अर्थ- भय का अभाव, निर्भयता।
उभयचर का अर्थ- जल और थल दोनों में रहने वाला।
Question 5:
6 friends are sitting around a circular table. Vini, Urja and Tanvi are sitting facing the center and two among Abhay, Bala and Chan are not sitting facing the center. Vini is sitting second to the left of Chan. Urja is sitting second to the right of Abhay. Bala is sitting third to the left of Tanvi. Chan is sitting second to the right of Tanvi. Abhay is sitting adjacent to Vini.
6 मित्र एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। विनी, ऊर्जा और तन्वी केंद्र की ओर उन्मुख बैठे हैं और अभय, बाला और चान में से दो केंद्र की ओर उन्मुख नहीं बैठे हैं। विनी, चान के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। ऊर्जा, अभय के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। बाला, तन्वी के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है। चान, तन्वी के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। अभय, विनी के निकटस्थ बैठा है।
Who is sitting fourth to the right of Chan?
चान के दाएँ से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?
विनि / Vini
ऊर्जा / Urja
बाला / Bala
तन्वी / Tanvi
Question 6:
Which number will replace the question mark (?) in the following series?
निम्नलिखित शृंखला में कौन सी संख्या प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी?
28, 30, ?, 188, 754, 3772
60
122
120
62
Question 7:
In the following question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appropriate option. If a sentence is free from error, select 'No Error'.
Tom, with the help of his friends, (A)/ have managed to complete (B)/ the project within a week. (C)/ No error (D)
B
D
A
C
The correct answer is option 2 i.e. B.
• There is an error in part b of the sentence.
• Whenever in a sentence, subjects are joined using 'As well as, Like, Unlike, In addition to, Along with, With, Together with, the helping verb is always according to the first
subject.
• This is because the first subject is the main subject as the action is done by him/her which is followed by the other subject.
• In the given sentence, the first subject 'Tom' is singular so we will use the singular form of the verb.
• So, we need to replace 'have' by 'has'.
The correct sentence is- Tom, with the help of his friends has managed to complete the project within a week.
Question 8:
Out of all the alternatives given, select the word which closely fits the given definition.
Arms and ammunition are kept
Arsenal
Range
Collection
Assortment
Correct option: 3.
Arsenal basically means a collection of weapons and military equipment.
Other three words basically mean a sort of range or a group of things (not specifically weaponry).
Hence, they are not correct.
Question 9:
Select the most appropriate meaning of the given idiom.
Dance to someone's tune
be engaged in an energetic activity
do what others want you to do
delay in making a decision
argue with others on petty matters
The correct answer is Option 1.
Dance to someone's tune means to comply completely with someone's demands. Therefore Option 1 best fits the meaning and all other options are irrelevant to the meaning of the given phrase.
Question 10:
Who among the following is the 'Visitor' of all the Central Universities of India?
निम्नलिखित में से कौन भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों का 'आगंतुक' है?
भारत के राष्ट्रपति / President of India
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री / Union Human Resource Development Minister
भारत के उपराष्ट्रपति / Vice President of India
अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग / Chairman, University Grants Commission
भारत के राष्ट्रपति भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के 'आगंतुक' हैं। भारत के संविधान के अनुच्छेद 52 के अनुसार, राष्ट्रपति भारत गणराज्य के राज्य का प्रमुख होता है।