SSC GD (09 June 2024)

Question 1:

The book 'Gitanjali' has been written by:

'गीतांजलि' पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है:

  • देवकी नंदन खत्री / Devki Nandan Khatri

  • रवींद्रनाथ टैगोर / Ravindra Nath Tagore

  • गंगा दास / Ganga Das

  • हरिवंश राय बच्चन / Harivansh Rai Bachchan

Question 2:

अध्यापक ने प्रखर को समझाया कि दूसरों पर निर्भर रहकर जीवन में सफलता नहीं मिलती, यहाँ तो ______ पड़ती है।

रिक्त स्थान की पूर्ति उचित मुहावरे द्वारा कीजिए।

  • अपनी करनी पार उतरनी

  • अपनी ढपली अपना राग

  • आगे कुआँ पीछे खाई

  • अपनी पगड़ी अपने हाथ

Question 3:

गद्यांश :

निर्देश:-

संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।

4.

  • भारत

  • अमेरिका

  • अफ्रीका

  • रूस

Question 4:

निम्नलिखित वाक्यों में रिक्त स्थान की पूर्ति उचित एकार्थी शब्द-युग्म से करें-

साहसी व्यक्ति _________हो जाता है। कछुआ _______चर जीव है।

  • साथ साथ ऊपर

  • अभय - उभय

  • जिसमें भय हो- जिसमें भय ना हो

  • भय सहित - केवल एक

Question 5:

6 friends are sitting around a circular table. Vini, Urja and Tanvi are sitting facing the center and two among Abhay, Bala and Chan are not sitting facing the center. Vini is sitting second to the left of Chan. Urja is sitting second to the right of Abhay. Bala is sitting third to the left of Tanvi. Chan is sitting second to the right of Tanvi. Abhay is sitting adjacent to Vini.

6 मित्र एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। विनी, ऊर्जा और तन्वी केंद्र की ओर उन्मुख बैठे हैं और अभय, बाला और चान में से दो केंद्र की ओर उन्मुख नहीं बैठे हैं। विनी, चान के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। ऊर्जा, अभय के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। बाला, तन्वी के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है। चान, तन्वी के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। अभय, विनी के निकटस्थ बैठा है।

Who is sitting fourth to the right of Chan?

चान के दाएँ से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?

  • विनि / Vini

  • ऊर्जा / Urja

  • बाला / Bala

  • तन्वी / Tanvi

Question 6:

Which number will replace the question mark (?) in the following series?

निम्नलिखित शृंखला में कौन सी संख्या प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित करेगी?

28, 30, ?, 188, 754, 3772

  • 60

  • 122

  • 120

  • 62

Question 7:

In the following question, some part of the sentence may have errors. Find out which part of the sentence has an error and select the appropriate option. If a sentence is free from error, select 'No Error'.

Tom, with the help of his friends, (A)/ have managed to complete (B)/ the project within a week. (C)/ No error (D)

  • B

  • D

  • A

  • C

Question 8:

Out of all the alternatives given, select the word which closely fits the given definition.

Arms and ammunition are kept

  • Arsenal 

  • Range

  • Collection

  • Assortment 

Question 9:

Select the most appropriate meaning of the given idiom.

Dance to someone's tune

  • be engaged in an energetic activity

  • do what others want you to do

  • delay in making a decision

  • argue with others on petty matters

Question 10:

Who among the following is the 'Visitor' of all the Central Universities of India?

निम्नलिखित में से कौन भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों का 'आगंतुक' है?

  • भारत के राष्ट्रपति / President of India

  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री / Union Human Resource Development Minister

  • भारत के उपराष्ट्रपति / Vice President of India

  • अध्यक्ष, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग / Chairman, University Grants Commission

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.