SSC GD (09 June 2024)

Question 1:

Directions: Fill in the blanks in the following sentences with the help of options that follow.

I was old, _____________ I did not get the job.

  •  so

  • then

  • than

  • but

Question 2:

In a certain code language, 'will come back' is written as 'mp rq pl' and 'back to school' is written as 'jn st mp'. How will 'back' be written in the given language?

एक निश्चित कूट भाषा में, 'will come back' को 'mp rq pl' और 'back to school' को 'jn st mp' के रूप में लिखा गया है। दी गई भाषा में 'back' को किस प्रकार लिखा जायेगा?

  • mp

  • jn

  • rq

  • pl

Question 3:

गद्यांश :

निर्देश:-

संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।

4.

  • अमेरिका

  • रूस

  • भारत

  • अफ्रीका

Question 4:

If the average of five consecutive odd numbers is 17 , then what will be the largest number among them?

यदि पांच क्रमागत विषम संख्याओं का औसत 17 है, तो उनमें से सबसे बड़ी संख्या क्या होगी?

  • 25

  • 19

  • 23.5

  • 21

Question 5:

6 friends are sitting around a circular table. Vini, Urja and Tanvi are sitting facing the center and two among Abhay, Bala and Chan are not sitting facing the center. Vini is sitting second to the left of Chan. Urja is sitting second to the right of Abhay. Bala is sitting third to the left of Tanvi. Chan is sitting second to the right of Tanvi. Abhay is sitting adjacent to Vini.

6 मित्र एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। विनी, ऊर्जा और तन्वी केंद्र की ओर उन्मुख बैठे हैं और अभय, बाला और चान में से दो केंद्र की ओर उन्मुख नहीं बैठे हैं। विनी, चान के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। ऊर्जा, अभय के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। बाला, तन्वी के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है। चान, तन्वी के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। अभय, विनी के निकटस्थ बैठा है।

Who is sitting fourth to the right of Chan?

चान के दाएँ से चौथे स्थान पर कौन बैठा है?

  • बाला / Bala

  • विनि / Vini

  • तन्वी / Tanvi

  • ऊर्जा / Urja

Question 6:

Select the option that is related to the third word in the same way as the second word is related to the first word. ( Words should be considered as meaningful words and should not be related to each other on the basis of number of letters / number of consonants / number of vowels. )

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार संबंधित है जैसे दूसरा शब्द, पहले शब्द से संबंधित है। ( शब्दों को सार्थक शब्द माना जाना चाहिए और शब्द अक्षरों की संख्या / व्यंजनों की संख्या / स्वरों की संख्या के आधार पर एक-दूसरे से संबंधित नहीं होना चाहिए | )

caress : satisfy :: devour : ?

दुलार करना : संतुष्ट करना :: भक्षण करना : ?

  • बचना / Avoid

  • प्राप्त / Obtain

  • विध्वंस / Destruction

  • निर्माण / Construction

Question 7:

 

निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित शब्द के सही विलोम से दिए गए वाक्य के रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए।

उसका रवैया ढुलमुल नहीं है, वह अपनी बात पर सदैव ______ रहता है।

  • अटल

  • अचल

  • निश्चित

  • अवश

Question 8:

When output is equal to zero, variable cost is _____.

जब उत्पादन शून्य के बराबर होता है, तो परिवर्तनशील लागत _____ होता है ।

  • शून्य / Zero

  • न्यूनतम / Minimum

  • स्थिर / Stable

  • अधिकतम / Maximum

Question 9:

The book 'Gitanjali' has been written by:

'गीतांजलि' पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है:

  • रवींद्रनाथ टैगोर / Ravindra Nath Tagore

  • हरिवंश राय बच्चन / Harivansh Rai Bachchan

  • देवकी नंदन खत्री / Devki Nandan Khatri

  • गंगा दास / Ganga Das

Question 10:

Find the correct option that will logically complete the series when the blanks are filled in the same order.

उस सही विकल्प को ज्ञात कीजिए जो रिक्त स्थानों को समान क्रम में भरने पर शृंखला को तार्किक रूप से पूर्ण कर देगा।

G_MA, _VOY, KTQ_, MR_U, O_US

  • XIWSP

  • XOWSO

  • XGWTQ

  • XGVSP

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.