SSC GD (09 June 2024)

Question 1:

निम्न में से कौन-सा शब्द समूह 'तालाब शब्द का पर्यायवाची समूह नहीं है?

  • जलाशय, पुष्कर, सरोवर

  • तड़ाग, सर, सरोवर

  • सर, तड़ाग, पुष्कर

  • सरिता, हिम, सागर

Question 2:

Who has recently won the Best FIFA Men's Player Award? हाल ही में सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार किसने जीता है?

  • एलेग्जेंडर ज्वेरेव / Alexander Zverev

  • लियोनेल मेसी / Lionel Messi

  • किलियन म्बापे / Kilian Mbappe

  • करीम बेन्जोमा / Karim Benzoma

Question 3:

Indian Super League (ISL) is a ___________ championship.

इंडियन सुपर लीग (ISL) एक ___________ चैंपियनशिप है।

  • कबड्डी / Kabaddi

  • फुटबॉल / Football

  • खो-खो / Kho-Kho

  • क्रिकेट / Cricket

Question 4:

Select the most appropriate option to substitute the underlined segment in the given sentence. If there is no need to substitute it, select No Improvement.

He speaks not only Hindi fluently but English as well as.

  • as well as English

  • No Improvement

  • but also English

  • but English too as well

Question 5:

गद्यांश :

निर्देश:-

संसार के सभी महापुरुष 1. ______ के कारण ही महान बने हैं। राम ने 2. ______ भटक कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। 3. ______ ने मराठों को एकत्रित करके हिन्दुओं की रक्षा की थी। कोलंबस ने स्वावलंबन से ही 4. ______ की खोज की थी। स्वावलंबन का गुण वैसे तो किसी भी आयु में हो सकता है परन्तु यह बालकों में शीघ्र उत्त्पन्न किया जा सकता है। यह चरित्र में विकास की 5. _______ हैं।

2.

  • कण-कण

  • वन-वन

  • वन-वान

  • तन-मन

Question 6: SSC GD (09 June 2024) 3

  • a

  • b

  • c

  • d

Question 7:

Who has recently won the Best FIFA Men's Player Award? हाल ही में सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी का पुरस्कार किसने जीता है?

  • एलेग्जेंडर ज्वेरेव / Alexander Zverev

  • करीम बेन्जोमा / Karim Benzoma

  • लियोनेल मेसी / Lionel Messi

  • किलियन म्बापे / Kilian Mbappe

Question 8:

 

दिए गए मुहावरे मे रेखांकित अंश के स्थान पर सबसे उपयुक्त विकल्प कौन-सा होगा? 

सिर पर आदमी सवार होना।

  • भगवान

  • भूत

  • इंसान

  • जानवर

Question 9:

Six students P, Q, R, S, T and U are sitting around a circular table facing the centre. R is the immediate neighbour of both T and U. P sits third to the right of U. Q sits immediate left of S. S sits second to the right of P. Who is the immediate neighbour of both R and S?

छह छात्र P, Q, R, S, T और U एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख बैठे हैं। R, T और U दोनों का निकटस्थ पड़ोसी है। P, U के दाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है। Q, S के निकटस्थ बाएँ बैठा है। S, P के दाएँ से दूसरे स्थान पर बैठा है। R और S दोनों का निकटस्थ पड़ोसी कौन हैं?

  • Q

  • P

  • T

  • U

Question 10:

निम्न में से कौन-सा शब्द समूह 'तालाब शब्द का पर्यायवाची समूह नहीं है?

  • तड़ाग, सर, सरोवर

  • जलाशय, पुष्कर, सरोवर

  • सर, तड़ाग, पुष्कर

  • सरिता, हिम, सागर

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.