The constitutional validity of section 139AA of the Income Tax Act, 1961 making it compulsory to link Aadhaar number with PAN card was challenged in the case of _________.
आधार संख्या को पैन कार्ड से जोड़ने को अनिवार्य करने वाली आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 139AA की संवैधानिक वैधता को _________ के मामले में चुनौती दी गई थी।
रतन एन. टाटा बनाम भारत संघ / Rattan N. Tata vs Union of India
बिनॉय विश्वम बनाम भारत संघ / Binoy Viswam vs Union of India
नेचर क्लब ऑफ राजस्थान बनाम भारत संघ / Nature Club of Rajasthan vs Union of India
ओम कुमार बनाम भारत संघ / Om Kumar v. Union of India
आधार संख्या को पैन कार्ड से जोड़ने को अनिवार्य करने वाली आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 139 (AA) की संवैधानिकता वैधता को बिनॉय विश्वम बनाम भारत संघ के मामले में चुनौती दी गई थी। याचिकाकर्ताओं के अनुसार हालाँकि आधार अधिनियम निर्धारित करता है कि उक्त अधिनियम के तहत नामांकन स्वैच्छिक है और किसी व्यक्ति को स्वयं को नामांकित करने या न करने और आधार कार्ड प्राप्त करने का विकल्प देता है। अधिनियम की धारा 139 (AA) में जोर दिया गया, यह बाध्यकारी तत्त्व उक्त प्रावधान को असंवैधानिक बनाता है।
Question 2:
In which year the Uttar Pradesh Panchayati Raj (Electoral Registration) Rules were framed?
उत्तर प्रदेश पंचायतराज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली किस वर्ष में स्थापित की गई थी ?
1994
1990
1998
1992
उत्तर प्रदेश पंचायतराज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली वर्ष 1994 में स्थापित की गई थी। पंचायतीराज के सम्बन्ध में भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243 से 243 (ण) विशेष उल्लेख करता है।
पंचायतीराज व्यवस्था की संरचना त्रिस्तरीय है- शीर्ष स्तर पर जिला परिषद्, मध्य स्तर पर पंचायत समिति तथा निम्न स्तर पर ग्राम पंचायत है।
Question 3:
Under the provisions of _________, the Central or State Government can direct that any foreigner be detained with a view to controlling his continued presence in India.
_________ के प्रावधानों के तहत केन्द्र या राज्य सरकार यह निर्देश दे सकती है कि किसी भी विदेशी को, भारत में उसकी निरन्तर उपस्थिति को नियन्त्रित करने की दृष्टि से, हिरासत में लिया जाए।
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 2(b) / Section 2(b) of the National Security Act, 1980
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 5 (a) / Section 5(a) of the National Security Act, 1980
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 2 (c) /Section 2(c) of the National Security Act, 1980
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 3 (1) (b) / Section 3 (1) (b) of the National Security Act, 1980
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 3(1) (b) के प्रावधानों के तहत केन्द्र या राज्य सरकार यह निर्देश दे सकती है कि किसी भी विदेशी को भारत में उसकी निरन्तर उपस्थिति को नियन्त्रित करने की दृष्टि से, हिरासत में लिया जाए। राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने के लिए वर्ष 1980 में बनाया गया एक निवारक निरोध कानून है। निवारक निरोध कानून भविष्य में किसी व्यक्ति को अपराध करने से रोकने और / या भविष्य में अभियोजना से बचने के लिए उसे हिरासत में लेना है।
Question 4:
'Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University' is located in which of the following districts of Uttar Pradesh?
'महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय' उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
कौशाम्बी / Kaushambi
बरेली / Bareilly
महोबा / Mahoba
औरैया / Auraiya
'महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय' उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित है। प्रारम्भ में यह आगरा से सम्बन्धित एक विश्वविद्यालय था। इसकी स्थापना वर्ष 1975 में की गई थी। वर्ष 1985 से इसे आवासीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ था। अगस्त, 1987 में महात्मा ज्योतिबा फुले के साथ इसका नाम बदलकर ' एम. जे. पी. रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय कर दिया गया।
Question 5:
In which state assembly elections, the model code of conduct was introduced for the first time?
किस राज्य विधनासभा चुनावों में पहली बार आदर्श आचार संहिता - पेश की गई थी ?
तमिलनाडु / Tamil Nadu
कर्नाटक / Karnataka
केरल / Kerala
आन्ध्र प्रदेश / Andhra pradesh
केरल विधानसभा चुनावों में पहली बार आदर्श आचार संहिता पेश की गई थी। आदर्श आचार संहिता राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए निर्धारित किए गए मानकों का एक ऐसा समूह है, जिसे राजनैतिक दलों की सहमति से तैयार किया गया है और उन्होंने उक्त संहिता में उपस्थित सिद्धान्तों का पालन करने और साथ ही उनको मानकों और उसका अक्षरश: अनुपालन करने के लिए सभी ने सहमति दी है।
Question 6:
What is the full form of CPU, a component of a computer system?
कम्प्यूटर सिस्टम के एक घटक CPU का पूर्ण रूप क्या है?
सेण्ट्रल प्राइमरी यूनिट / Central Primary Unit
सेण्ट्रल पर्सनल यूनिट / Central Personal Unit
सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट / Central Processing Unit
सेण्ट्रल प्लग-इन यूनिट / Central Plug-in Unit
कम्प्यूटर के घटक सीपीयू का पूर्ण रूप सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है । यह कम्प्यूटर सिस्टम का ब्रेन (मस्तिष्क) होता है। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोचिप होती है, जो डेटा को दिए गए निर्देशों के आधार पर प्रोसेसिंग कर आवश्यक सूचना में बदलती है तथा कम्प्यूटर सिस्टम के सभी कार्यों को नियन्त्रित करती है।
Question 7:
Under the provisions of the Environment (Protection) Act, 1986, environmental laboratories can be established by _________.
पर्यावरण (रक्षण) अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के तहत पर्यावरण प्रयोगशालाएँ, _________ द्वारा स्थापित की जा सकती हैं।
पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों / National NGOs working in the field of environment
राज्य सरकारों / State Governments
अन्तर्राष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों / International NGOs
केन्द्र सरकार / Central Government
पर्यावरण अधिनियम, 1986 के प्रावधानों के तहत पर्यावरण प्रयोगशालाएँ, केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित की जा सकती हैं। पर्यावरण अधिनियम, 1986 पर्यावरण सुरक्षा की दीर्घकालिक आवश्यकताओं के अध्ययन, योजना तथा कार्यान्वयन हेतु ढाँचा स्थापित करता है और पर्यावरण को खतरे में डालने वाली स्थितियों के लिए त्वरित और पर्याप्त प्रतिक्रिया कर प्रणाली निर्धारित करता है।
Question 8:
During the period of national emergency, the term of the Lok Sabha can be extended by an Act of Parliament for _________ years at a time.
राष्ट्रीय आपातकाल की अवधि के दौरान लोकसभा के कार्यकाल को संसद के कानून द्वारा एक बार में _________ वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।
एक / One
चार / Four
तीन / Three
दो / Two
राष्ट्रीय आपातकाल की अवधि के दौरान लोकसभा के कार्यकाल को संसद के कानून द्वारा एक बार में एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है। राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा युद्ध, बाह्य आक्रमण अथवा सशस्त्र विद्रोह की स्थिति में मन्त्रिमण्डल की लिखित सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। राष्ट्रपति द्वारा की गई आपात उद्घोषणा एक माह तक प्रवर्तन में रहती है और यदि इस दौरान इसे संसद के दो-तिहाई बहुमत से अनुमोदित करवा लिया जाता है, तो 6 माह तक प्रवर्तन में रहती है। संसद इसे पुनः 6 माह के लिए बढ़ा सकती है।
Question 9:
Which Indian philosopher was the founder of 'Advaita Vedanta'?
'अद्वैत वेदान्त' के संस्थापक कौन-से भारतीय दार्शनिक थे?
महार्षि कणाद / Maharishi Kanada
गौतम बुद्ध / Gautam Buddha
आदि शंकराचार्य / Adi Shankaracharya
बृहस्पति / Brihaspati
'अद्वैत वेदान्त' के संस्थापक आदि शंकराचार्य भारतीय दार्शनिक थे। शंकराचार्य मानते थे कि संसार में ब्रह्मा ही सत्य है, जगत मिथ्या है, जीव और ब्रह्मा अलग नहीं हैं। जीव केवल अज्ञान के कारण ब्रह्मा को नहीं जान पाता, जबकि ब्रह्मा तो उसके अन्दर विराजमान है। उन्होंने अपने ब्रह्मासूत्र में "अंह ब्रह्मस्मि " ऐसा कहकर अद्वैत सिद्धान्त बताया है।
Question 10:
Who participated as partner country in the 37th Surajkund International Crafts Fair?
37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में भागीदार देश के रूप में किसने भाग लिया?
श्रीलंका / Sri Lanka
बांग्लादेश / Bangladesh
तंजानिया / Tanzania
नेपाल / Nepal
तंजानिया
उद्घाटन - राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा
इससे लोगों को तंजानिया की लकड़ी की नक्काशी, मिट्टी के बर्तन और बुनाई सहित जीवंत और रंगीन कला तथा शिल्प का अनुभव करने का मौका मिलेगा।