UPP SI (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following is the largest number which exactly divides 403 and 496?

निम्न में से वह सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है, जो 403 और 496 को पूर्णत: विभाजित करती है ?

  • 13

  • 93

  • 31

  • 62

Question 2:

The Estimates Committee of the Indian Parliament consists of

भारतीय संसद की प्राक्कलन समिति में निम्न शामिल हैं

  • केवल राज्यसभा के सदस्य / Members of Rajya Sabha only

  • राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सदस्य / Members of both Rajya Sabha and Lok Sabha

  • केवल राज्यसभा के चुने हुए सदस्य / Elected members of Rajya Sabha only

  • केवल लोकसभा के सदस्य / Members of Lok Sabha only

Question 3: UPP SI (30 June 2024) 1

  • मार्च March

  • अप्रैल April

  • मई May

  • जून June

Question 4:

Under _________ the Constitution of India provides that the State shall endeavour to provide adequate facilities for education in the mother tongue at the primary stage to the children belonging to linguistic minority groups.

_________ के तहत भारत का संविधान यह प्रावधान करता है कि भाषाई अल्पसंख्यक समूहों के बच्चों को शिक्षा को प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा के लिए राज्य पर्याप्त सुविधाएँ प्रदान करने का प्रयास करेगा।

  • अनुच्छेद- 350 (A) /Article- 350 (A)

  • अनुच्छेद- 350 (B) /Article- 350 (B)

  • अनुच्छेद-349 /Article- 349

  • अनुच्छेद- 351 / Article- 351

Question 5:

During the period of national emergency, the term of the Lok Sabha can be extended by an Act of Parliament for _________ years at a time.

राष्ट्रीय आपातकाल की अवधि के दौरान लोकसभा के कार्यकाल को संसद के कानून द्वारा एक बार में _________ वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।

  • एक / One

  • चार / Four

  • तीन / Three

  • दो / Two

Question 6:

नीचे दिए गद्यांश का पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए।

यह कहीं ज्यादा अच्छा होगा कि लोक उच्च शिक्षा प्राप्त कर नौकरी के लिए दफ्तरों की खाक छानने की बजाय थोड़ी सी यांत्रिक शिक्षा प्राप्त करें। जिससे काम-धंधे से लगकर अपना पेट तो पाल सकेंगे। जो शिक्षा साधारण व्यक्ति को जीवन संग्राम में समर्थ नहीं बना सकती, सिंह के समान साहस नहीं ला सकती, वह भी कोई शिक्षा है ?

शिक्षा और _______ के बीच सम्बन्ध उद्घाटित हो रहे हैं।

  • उच्च शिक्षा

  • यांत्रिक शिक्षा

  • जीविकोपार्जन

  • जीवन-संग्रामहीनता

Question 7:

Directions: Find the related word from the options given below.

निर्देश: नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द ज्ञात कीजिए।

Thread : Cloth :: Wire : ? / धागा : कपड़ा :: तार : ?

  • रस्सी Rope

  • गिलास Glass

  • टेलीग्राफ Telegraph

  • जाली Net

Question 8:

Who participated as partner country in the 37th Surajkund International Crafts Fair?

37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में भागीदार देश के रूप में किसने भाग लिया?

  • तंजानिया / Tanzania

  • बांग्लादेश / Bangladesh

  • नेपाल / Nepal

  • श्रीलंका / Sri Lanka

Question 9:

निम्न में से कौन सा शब्द तद्भव है?

  • लज्जा

  • हस्त

  • मीत

  • पीत

Question 10:

A mixture contains 18% copper by weight. How much mixture (in kg) is required to obtain 81 kg of copper?

एक मिश्रण में भार के अनुसार 18% तांबा है। 81 किग्रा. तांबा प्राप्त करने के लिए कितने मिश्रण ( किग्रा. में) की आवश्यकता है ?

  • 300

  • 250

  • 350

  • 450

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.