UPP SI (30 June 2024)

Question 1:

Which of the following diseases is related to dysentery?

निम्नलिखित में से कौन-सा रोग पेचिश से सम्बन्धित है ?

  • निक्टैलोपिया / Nyctalopia

  • अमीबायसिस / Amoebiasis

  • रिकेट्स / Rickets

  • स्कर्वी / Scurvy

Question 2:

नीचे दिए गद्यांश का पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए।

यह कहीं ज्यादा अच्छा होगा कि लोक उच्च शिक्षा प्राप्त कर नौकरी के लिए दफ्तरों की खाक छानने की बजाय थोड़ी सी यांत्रिक शिक्षा प्राप्त करें। जिससे काम-धंधे से लगकर अपना पेट तो पाल सकेंगे। जो शिक्षा साधारण व्यक्ति को जीवन संग्राम में समर्थ नहीं बना सकती, सिंह के समान साहस नहीं ला सकती, वह भी कोई शिक्षा है ?

व्यक्ति से अपेक्षित है कि वह -

  • यांत्रिक शिक्षा प्राप्त कर विदेश जाए

  • यांत्रिक शिक्षा प्राप्त कर क्लर्क बने

  • जीवन की चुनौतियों से पलायन कर जाए

  • जीवन की चुनौतियों का सामना कर सके

Question 3: UPP SI (30 June 2024) 1

  • a

  • b

  • c

  • d

Question 4:

जो संज्ञा, सर्वनाम आदि शब्दों से जुड़कर नए शब्दों की रचना करते हैं, वे कौन से प्रत्यय कहलाते हैं?

  • तद्धित प्रत्यय

  • अनीय प्रत्यय

  • संस्कृत प्रत्यय

  • कृदन्त प्रत्यय

Question 5:

Which Indian philosopher was the founder of 'Advaita Vedanta'?

'अद्वैत वेदान्त' के संस्थापक कौन-से भारतीय दार्शनिक थे?

  • महार्षि कणाद / Maharishi Kanada

  • गौतम बुद्ध / Gautam Buddha

  • आदि शंकराचार्य / Adi Shankaracharya

  • बृहस्पति / Brihaspati

Question 6:

In an election, the ratio of votes cast for two candidates was 4 : 9. The winning candidate got 984321 votes, so what was the number of votes cast?

एक इलेक्शन में, दो प्रत्याशियों के लिए हुए मतदान का अनुपात 4 : 9 था। विजयी प्रत्याशी को 984321 मत प्राप्त हुए, तो डाले गए तो मतों की संख्या कितनी थी ?

  • 1571279

  • 1912577

  • 1421797

  • 1712597

Question 7:

निम्नलिखित में से गलत विलोम शब्द युग्म कौन है?

  • मूक - वाचाल

  • पुरस्कार- तिरस्कार

  • प्रवेश -  नवेश

  • भूत - भविष्य

Question 8:

Which of the following states has areas under the Fifth Schedule of the Indian Constitution?

निम्नलिखित में से किस राज्य के पास भारतीय संविधान की पाँचवीं अनुसूची के तहत क्षेत्र हैं?

  • तमिलनाडु / Tamil Nadu

  • केरल / Kerala

  • जम्मू-कश्मीर / Jammu & Kashmir

  • गुजरात / Gujarat

Question 9:

The speed of a boat in still water is 22 km/hr, while the speed of the current is 8 km/hr. If the time taken by the boat to cover a certain distance upstream is 4 hours more than the time taken to cover the same distance downstream, then find the distance.

शांत जल में एक नाव की चाल 22 किमी / घंटा है, जबकि धारा की चाल 8 किमी./घंटा है। यदि नाव द्वारा धारा की विपरीत दिशा एक निश्चित दूरी को तय करने में लिया गया समय, धारा की दिशा में उतनी ही दूरी तय करने में लगने वाले समय से 4 घंटे अधिक है, तो वह दूरी ज्ञात कीजिए।

  • 110 किमी.

  • 105 किमी.

  • 125 किमी.

  • 115 किमी.

Question 10:

The letters of the word 'article' are arranged in every possible way. Find the probability that vowels appear in even positions.

'article' शब्द के अक्षरों को हर संभव तरीके से क्रमबद्ध किया गया है। स्वरों के सम स्थानों पर आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये।

  • 3/36

  • 1/35

  • 2/34

  • 2/35

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.