UPP SI (30 June 2024)

Question 1:

A sum of Rs 12992 is divided among A, B and C in such a way that the ratio of shares of A and C is 4 : 15 and that of A and B is 2 : 5. Find the difference (in Rs) between the shares of B and C.

A, B और C के बीच 12992 रु. की राशि को इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि A और C के हिस्सों का अनुपात 4 : 15 है और A और B के हिस्सों का अनुपात 2 : 5 है। B और C के हिस्सों के बीच अंतर (रु. में) ज्ञात करें।

  • 2688

  • 1792

  • 3136

  • 2240

Question 2:

"रोगी चल नहीं सकता" का भाववाच्य में रूपांतरण क्या होगा?

  • रोगी नहीं चलेगा

  • रोगी से चला नहीं जाता

  • रोगी चल नहीं पा रहा है

  • रोगी चल नहीं पाएगा

Question 3:

The weight of a light container fitted motorcycle should not exceed ______ kg.

एक हल्के वजन का कण्टेनर लगे हुए मोटरसाइकिल में भार ______ किग्रा से अधिक नहीं होना चाहिए।

  • 20

  • 50

  • 30

  • 40

Question 4:

'मैं सुकुमारि नाथ बन जोगू?' – इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

  • श्लेष वक्रोक्ति

  • सभंग श्लेष

  • अभंग श्लेष

  • काकु वक्रोक्ति

Question 5:

नीचे दिए गद्यांश का पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए।

यह कहीं ज्यादा अच्छा होगा कि लोक उच्च शिक्षा प्राप्त कर नौकरी के लिए दफ्तरों की खाक छानने की बजाय थोड़ी सी यांत्रिक शिक्षा प्राप्त करें। जिससे काम-धंधे से लगकर अपना पेट तो पाल सकेंगे। जो शिक्षा साधारण व्यक्ति को जीवन संग्राम में समर्थ नहीं बना सकती, सिंह के समान साहस नहीं ला सकती, वह भी कोई शिक्षा है ?

शिक्षा व्यक्ति में किन गुणों का विकास करने वाली होनी चाहिए?

  • साहस एवं धनी

  • निडरता एवं उत्साह

  • उत्साह एवं धनी

  • सामर्थ्य एवं साहस

Question 6: UPP SI (30 June 2024) 2

  • 111

  • 121

  • 100

  • 122

Question 7:

जिसका कोई आकार न हो के लिए एक शब्द होगा -

  • निराकार

  • नाकार

  • अल्पाकार

  • विकार

Question 8:

Which of the following diseases is related to dysentery?

निम्नलिखित में से कौन-सा रोग पेचिश से सम्बन्धित है ?

  • रिकेट्स / Rickets

  • स्कर्वी / Scurvy

  • अमीबायसिस / Amoebiasis

  • निक्टैलोपिया / Nyctalopia

Question 9:

Who participated as partner country in the 37th Surajkund International Crafts Fair?

37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में भागीदार देश के रूप में किसने भाग लिया?

  • नेपाल / Nepal

  • बांग्लादेश / Bangladesh

  • तंजानिया / Tanzania

  • श्रीलंका / Sri Lanka

Question 10:

निम्नलिखित में से किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है?

  • आज मैं प्रातःकाल वहाँ गया ।

  • यह आँखों से देखी घटना है।

  • यह घी की शुद्ध दुकान है।

  • ऐक्यता से उन्नति होती है।

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.