UPP SI (30 June 2024)

Question 1:

In which year was the partition of Bengal done?

बंगाल का विभाजन किस वर्ष में हुआ था ?

  • 1805

  • 1905

  • 1904

  • 1804

Question 2:

The length of a rectangle is 10 cm more than the side of a square and its width is 8 cm less than the side of the square. If the area of ​​both the rectangle and the square is equal, then find the perimeter (in cm) of the rectangle.

किसी आयत की लंबाई, किसी वर्ग की भुजा से 10 सेमी. अधिक है और इसकी चौड़ाई वर्ग की भुजा से 8 सेमी. कम है। यदि आयत और वर्ग, दोनों का क्षेत्रफल बराबर है, तो आयत का परिमाप (सेमी. में) ज्ञात करें।

  • 156

  • 160

  • 144

  • 164

Question 3: UPP SI (30 June 2024) 1

  • a

  • d

  • c

  • b

Question 4:

What is the full form of CPU, a component of a computer system?

कम्प्यूटर सिस्टम के एक घटक CPU का पूर्ण रूप क्या है?

  • सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट / Central Processing Unit

  • सेण्ट्रल प्राइमरी यूनिट / Central Primary Unit

  • सेण्ट्रल प्लग-इन यूनिट / Central Plug-in Unit

  • सेण्ट्रल पर्सनल यूनिट / Central Personal Unit

Question 5:

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दी गई लोकोक्तियों का सही अर्थ वाला विकल्प है।

प्रभुता पाइ काहु मद नहीं।

  • बेकार चीज

  • बड़ा होकर भी कुछ न पाना

  • असंभव कार्य

  • शक्ति पाने पर व्यक्ति अभिमानी हो जाता है।

Question 6:

Which of the following days cannot be the first day of a century?

इनमें से कौन सा दिन किसी शताब्दी का प्रथम दिन नही हो सकता?

  • गुरुवार Thursday

  • रविवार Sunday

  • सोमवार Monday

  • शनिवार Saturday

Question 7:

नीचे दिए गद्यांश का पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए।

यह कहीं ज्यादा अच्छा होगा कि लोक उच्च शिक्षा प्राप्त कर नौकरी के लिए दफ्तरों की खाक छानने की बजाय थोड़ी सी यांत्रिक शिक्षा प्राप्त करें। जिससे काम-धंधे से लगकर अपना पेट तो पाल सकेंगे। जो शिक्षा साधारण व्यक्ति को जीवन संग्राम में समर्थ नहीं बना सकती, सिंह के समान साहस नहीं ला सकती, वह भी कोई शिक्षा है ?

समूह से भिन्न शब्द है-

  • सिंह

  • साहसी

  • यांत्रिक

  • साधारण

Question 8:

कृष्ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रन्थ है -

  • कामायनी

  • श्रीमद्भागवत् गीताश्रीमद्भागवत्

  • गीतगोविन्द

  • सूरसागर

Question 9:

ऐसे कौन से शब्द हैं, जिनका प्रयोग स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों रूपों में होता है?

  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री

  • हिमालय, विंध्याचल

  • रविवार, सोमवार

  • अशोक, आम

Question 10:

विसर्ग संधि में किसका मेल होता है?

  • विसर्ग के साथ स्वर या व्यंजन

  • विसर्ग के साथ स्वर

  • विसर्ग और व्यंजन का

  • विसर्ग के साथ विसर्ग

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.