'Y' a priest beats a boy to free him from a demon and the boy dies. Of which crime is 'Y' guilty?
'य' एक पुजारी एक लड़के को प्रेतात्मा से मुक्त करने के लिए पिटाई करता है और लड़के की मृत्यु हो जाती है बताइये 'य' किस अपराध का दोषी हैं?
हत्या के प्रयास का /Attempt to murder
सदभावपूर्वक बचाव का / Good faith defence
उपरोक्त सभी का /All of the above
सदोष मानव वध का / Culpable homicide
सदोष मानव वध का
Question 2:
An eminent jurist and constitutional expert, N. A. Palkhivala has called _________ the identity card of the Constitution.
एक प्रख्यात न्यायविद् और संवैधानिक विशेषज्ञ, एन. ए. पालकीवाला ने _________ को संविधान का पहचान पत्र कहा है।
मौलिक अधिकार / Fundamental Rights
नागरिकता / Citizenship
राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्व / Directive Principles of State Policy
उद्देशिका / Preamble
एक प्रख्यात न्यायविद् और संवैधानिक विशेषज्ञ एन. ए. पालकीवाला ने उद्देशिका को संविधान का पहचान पत्र कहा है। उद्देश्य प्रस्ताव के आधार पर संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार बी. एन. राव द्वारा प्रस्ताव का प्रारूप तैयार किया गया था। संविधान की प्रस्तावना को संविधान की कुँजी कहा जाता है। 42वें संविधान संशोधन (1976) द्वारा इसमें पन्थनिरपेक्ष, समाजवादी तथा अखण्डता शब्द जोड़े गए। केशवानन्द भारती वाद (1973) में प्रस्तावना को संविधान का भाग माना गया था।
Question 3:
Carbon, diamond and graphite are together called _______.
कार्बन, हीरा और ग्रेफाइट को एकसाथ _______ कहा जाता है।
अपरूप (एलोट्रोप्स) / Allotropes
समरूपी (आइसोमॉफर्स) / Isomorphs
समावयवी (आइसोमर्स) / Isomers
समस्थानिक (आइसोटोप्स) / Isotopes
Question 4:
Which team has recently won the 17th edition of IPL?
हाल ही में आईपीएल का 17वां संस्करण किस टीम ने जीता है ?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु / Royal Challengers Bangalore
सनराइजर्स हैदराबाद / Sunrisers Hyderabad
कलकत्ता नाईट राइडर्स / Calcutta Knight Riders
राजस्थान रॉयल्स / Rajasthan Royals
कलकत्ता नाईट राइडर्स
यह कलकत्ता का तीसरा ख़िताब था
इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2012 और 2014 में जीता था
उन दोनों ही संस्करण में कलकत्ता के कप्तान गौतम गंभीर थे
Question 5:
The Estimates Committee of the Indian Parliament consists of
भारतीय संसद की प्राक्कलन समिति में निम्न शामिल हैं
राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सदस्य / Members of both Rajya Sabha and Lok Sabha
केवल राज्यसभा के सदस्य / Members of Rajya Sabha only
केवल राज्यसभा के चुने हुए सदस्य / Elected members of Rajya Sabha only
केवल लोकसभा के सदस्य / Members of Lok Sabha only
भारतीय संसद की प्राक्कलन समिति में 30 सदस्य होते हैं, जो केवल लोकसभा से सम्बन्धित होते हैं। इनका चुनाव एकल संक्रमणीय मत द्वारा होता है। इसके अध्यक्ष का चुनाव लोकसभा अध्यक्ष द्वारा किया जाता है, जो सतारूढ़ दल का होता है। प्राक्कलन समिति संसद के वित्तीय कार्यों में सहायता करने के लिए बनाई गई स्थाई समिति है। वर्ष 1950 में तत्कालीन वित्त मन्त्री जॉन मथाई की सिफारिश पर इसका गठन किया गया था। इस समिति के द्वारा बजट में अनियमितता या फिर सरकार की निरकुंशता पर लगाम लगाने में संसद को सहायता मिलती है, क्योंकि बजट में प्राक्कलन और अनुदान माँग सम्बन्धी मामलों की जाँच कर समिति उचित सुझाव व अपना प्रतिवेदन (रिपोर्ट) सौंपती है।
Question 6:
Which Constitution Amendment Act added a new Directive Principle which directs the state to protect and improve the environment?
किस संविधान संशोधन अधिनियम ने एक नया निर्देशक तत्त्व जोड़ा जो राज्य को पर्यावरण की रक्षा और सुधार करने का निर्देश देता है?
24वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1971 / 24th Constitution Amendment Act, 1971
38वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1975 / 38th Constitution Amendment Act, 1975
44वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 / 44th Constitution Amendment Act, 1978
42वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 / 42nd Constitution Amendment Act, 1976
42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 ने एक नया निर्देशक तत्त्व जोड़ा, जो राज्य को पर्यावरण की रक्षा और सुधार करने का निर्देश देता है। इसी संशोधन के अन्तर्गत अनुच्छेद- 39 (A) गरीबों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना तथा अनुच्छेद- 43 (A) उद्योगों के प्रबन्धन में श्रमिकों की भागीदारी का कार्य भी किया गया। भारत के संविधान के भाग IV के अनुच्छेद (36-51 ) में राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्तों को शामिल किया गया है। इन सिद्धान्तों का उद्देश्य लोगों के लिए सामाजिक-आर्थिक न्याय सुनिश्चित करना और भारत को एक कल्याणकारी राज्य के रूप में स्थापित करना है।
Question 7:
The Right to Information Act, 2005_________ provides that all citizens will have the right to information.
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005_________ के तहत प्रावधान करता है कि सभी नागरिकों को सूचना का अधिकार होगा।
धारा 3 / Section 3
धारा 2 (f) / Section 2(f)
धारा 5 / Section 5
धारा 2 (i) / Section 2 (i)
सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 3 के तहत प्रावधान करता है कि सभी नागरिकों को सूचना का अधिकार होगा। सूचना का अधिकार अधिनियम का मूल उद्देश्य नागरिकों को सशक्त बनाने, सरकार के कार्य में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना, भ्रष्टाचार को नियन्त्रित करना और वास्तविक अर्थों में हमारे लोकतन्त्र को लोगों के लिए कामयाब बनाना है।
Question 8:
In which year was the partition of Bengal done?
बंगाल का विभाजन किस वर्ष में हुआ था ?
1904
1805
1905
1804
बंगाल में जारी राष्ट्रीय चेतना को समाप्त करने के उद्देश्य से लॉर्ड कर्जन ने 20 जुलाई, 1905 को बंगाल विभाजन की घोषणा की, जो 16 अक्टूबर, 1905 में प्रभावी हो गया। बंगाल विभाजन विरोधी स्वदेशी एवं बहिष्कार आन्दोलन 7 अगस्त, 1905 को ही आरम्भ हो गया। इसके विरोध में 16 अक्टूबर, 1905 को शोक दिवस एवं रक्षा बन्धन दिवस के रूप में मनाया गया। इस आन्दोलन का प्रसार पंजाब, बम्बई, आन्ध्र प्रदेश तथा मद्रास में हुआ ।
Question 9:
The Central Information Commission consists of a Chief Information Commissioner and other Information Commissioners, not exceeding __________ in number.
केन्द्रीय सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और अन्य सूचना आयुक्त होते हैं, जिनकी संख्या __________ से अधिक नहीं होती है।
सात / Seven
दस / Ten
छ: / Six
पाँच / Five
केन्द्रीय सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त होते हैं, जिनकी संख्या दस से अधिक नहीं होती है। सूचना अधिकार अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत केन्द्रीय सूचना आयोग का गठन 12 अक्टूबर, 2005 को किया गया था। आयोग की अधिकारिता सभी केन्द्रीय लोक प्राधिकारियों पर होती है। आयोग की कुछ शक्तियाँ और कार्य हैं, जो सूचना अधिकार अधिनियम की धाराओं 18, 19, 20 और 25 में उल्लिखित हैं।
Question 10:
Under _________ the Constitution of India provides that the State shall endeavour to provide adequate facilities for education in the mother tongue at the primary stage to the children belonging to linguistic minority groups.
_________ के तहत भारत का संविधान यह प्रावधान करता है कि भाषाई अल्पसंख्यक समूहों के बच्चों को शिक्षा को प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा के लिए राज्य पर्याप्त सुविधाएँ प्रदान करने का प्रयास करेगा।
अनुच्छेद- 350 (A) /Article- 350 (A)
अनुच्छेद-349 /Article- 349
अनुच्छेद- 351 / Article- 351
अनुच्छेद- 350 (B) /Article- 350 (B)
अनुच्छेद- 350 (A) के तहत भारत का संविधान यह प्रावधान करता है कि भाषाई अल्पसंख्यक समूहों के बच्चों को शिक्षा को प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा के लिए राज्य पर्याप्त सुविधाएँ प्रदान करने का प्रयास करेगा। इसका तात्पर्य है कि अनुच्छेद- 350 (A) कहता है कि विशिष्ट भाषाई अल्पसंख्यक समूहों के बच्चों को उनकी मातृभाषा में निर्देश दिए जाएँ ।