UPP SI (30 June 2024)

Question 1:

निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द भिन्न है?

  • सजग

  • संयोग

  • लावारिस

  • विदेश

Question 2:

निम्न में से कौन सा शब्द तद्भव है?

  • मीत

  • लज्जा

  • हस्त

  • पीत

Question 3:

'हुंकार' काव्य संग्रह के रचयिता कौन हैं?

  • रामधारी सिंह दिनकर

  • नागार्जुन

  • माखन लाल चतुर्वेदी

  • मैथिलीशरण गुप्त

Question 4:

'मेरी लड़की कौन है?' - वाक्य में कौन सा कारक है? नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प की पहचान कीजिए:

  • सम्बन्ध कारक

  • कर्त्ता कारक

  • संप्रदान कारक

  • अधिकरण कारक

Question 5:

'उत्तम पुरुष' सर्वनाम के किस भेद का एक प्रकार है?

  • सम्बन्धवाचक

  • पुरुषवाचक

  • निजवाचक

  • निश्चयवाचक

Question 6:

'ब्रजभाषा' का केंद्रीय क्षेत्र है

  • वाराणसी

  • मथुरा

  • इलाहाबाद

  • लखनऊ

Question 7:

ऐसे कौन से शब्द हैं, जिनका प्रयोग स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों रूपों में होता है?

  • अशोक, आम

  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री

  • रविवार, सोमवार

  • हिमालय, विंध्याचल

Question 8:

"रोगी चल नहीं सकता" का भाववाच्य में रूपांतरण क्या होगा?

  • रोगी चल नहीं पाएगा

  • रोगी चल नहीं पा रहा है

  • रोगी से चला नहीं जाता

  • रोगी नहीं चलेगा

Question 9:

निम्नलिखित वाक्यों में से भविष्य काल को पहचानिए :

  • गाय घास चरती है।

  • रोहन मुंबई गया था।

  • मैं कल घूमने जाऊँगी ।

  • माँ बच्चों को पढ़ा रही है।

Question 10:

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दी गई लोकोक्तियों का सही अर्थ वाला विकल्प है।

प्रभुता पाइ काहु मद नहीं।

  • असंभव कार्य

  • शक्ति पाने पर व्यक्ति अभिमानी हो जाता है।

  • बेकार चीज

  • बड़ा होकर भी कुछ न पाना

Scroll to Top
Today’s History – History of 03 August IBPS Clerk Vacancies – Notification Out IBPS Clerk Mains 2025 Notification – New Exam Pattern UP BEO Vacancy SSB Free Boot Camp – Rojgar With Ankit