UPP SI (30 June 2024)

Question 1:

During the period of national emergency, the term of the Lok Sabha can be extended by an Act of Parliament for _________ years at a time.

राष्ट्रीय आपातकाल की अवधि के दौरान लोकसभा के कार्यकाल को संसद के कानून द्वारा एक बार में _________ वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है।

  • चार / Four

  • दो / Two

  • तीन / Three

  • एक / One

Question 2:

ऐसे कौन से शब्द हैं, जिनका प्रयोग स्त्रीलिंग और पुल्लिंग दोनों रूपों में होता है?

  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री

  • अशोक, आम

  • हिमालय, विंध्याचल

  • रविवार, सोमवार

Question 3:

2, 12, 36, 80, 150, ?

  • 194

  • 210

  • 252

  • 258

Question 4:

Find the product of the largest and the smallest possible value of m for which the number 5m83m4m1 is divisible by 9?

m के सबसे बड़े और सबसे छोटे संभावित मान का गुणनफल ज्ञात करें, जिसके लिए संख्या 5m83m4m1, 9 से विभाज्य है?

  • 80

  • 16

  • 10

  • 40

Question 5:

The distance between two cities is covered in 7 hours at a speed of 50 km/hr. How much should the speed (in km/hr) be increased so that 2 hours of travel time is saved?

दो शहरों के बीच की दूरी 50 किमी / घंटा की चाल से 7 घंटे में तय की जाती है | चाल (किमी / घंटा में) कितनी बढ़ानी चाहिए। ताकि 2 घंटे का यात्रा समय बच जाए ?

  • 30

  • 70

  • 40

  • 20

Question 6:

सन् 1974 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त शिवमंगल सिंह सुमन की रचना 'मिट्टी की बारात' किस विधा की कृति है ?

  • कथा

  • नाटक

  • उपन्यास

  • काव्य

Question 7:

If in the word CINDRELLA, all the consonants are replaced by the next letter in the alphabet and all the vowels are replaced by the previous letter in the alphabet and the letters are arranged in alphabetical order, then which letter will be 7th from the right?

यदि शब्द CINDRELLA में, सभी व्यंजनों को वर्णमाला में उनके अगले अक्षर से बदल दिया जाता है और सभी स्वरों को वर्णमाला में उनके पिछले अक्षर से बदल दिया जाता है और अक्षरों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो दाईं ओर से सातवाँ अक्षर कौनसा होगा?

  • M

  • S

  • E

  • H

Question 8:

Which Indian philosopher was the founder of 'Advaita Vedanta'?

'अद्वैत वेदान्त' के संस्थापक कौन-से भारतीय दार्शनिक थे?

  • गौतम बुद्ध / Gautam Buddha

  • महार्षि कणाद / Maharishi Kanada

  • बृहस्पति / Brihaspati

  • आदि शंकराचार्य / Adi Shankaracharya

Question 9:

When interest is calculated on annual compounding basis, a sum invested at a certain rate of compound interest grows to Rs 8000 in 4 years and to Rs 8400 in 5 years. Find the amount obtained on the same sum at the end of 6 years.

जब ब्याज की गणना वार्षिक चक्रवृद्धि आधार पर होती है, तो चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर निवेशित कोई राशि 4 वर्ष में बढ़कर 8000 रु. और 5 वर्ष में बढ़कर 8400 रु. हो जाती है। 6 वर्ष के अंत में समान राशि पर प्राप्त मिश्रधन ज्ञात करें।

  • 8904 रु.

  • 8988 रु.

  • 8820 रु.

  • 9000 रु.

Question 10:

नीचे दिए गद्यांश का पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए।

यह कहीं ज्यादा अच्छा होगा कि लोक उच्च शिक्षा प्राप्त कर नौकरी के लिए दफ्तरों की खाक छानने की बजाय थोड़ी सी यांत्रिक शिक्षा प्राप्त करें। जिससे काम-धंधे से लगकर अपना पेट तो पाल सकेंगे। जो शिक्षा साधारण व्यक्ति को जीवन संग्राम में समर्थ नहीं बना सकती, सिंह के समान साहस नहीं ला सकती, वह भी कोई शिक्षा है ?

शिक्षा व्यक्ति में किन गुणों का विकास करने वाली होनी चाहिए?

  • साहस एवं धनी

  • निडरता एवं उत्साह

  • उत्साह एवं धनी

  • सामर्थ्य एवं साहस

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.