UPP SI (30 June 2024)

Question 1: UPP SI (30 June 2024) 1

  • 1

  • 3

  • 2

  • 6

Question 2:

What is the federal capital of Australia?

ऑस्ट्रेलिया की संघीय राजधानी क्या है?

  • कैनबरा / Canberra

  • सिडनी / Sydney

  • मेलबर्न / Melbourne

  • एडीलेड / Adelaide

Question 3:

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो दी गई लोकोक्तियों का सही अर्थ वाला विकल्प है।

प्रभुता पाइ काहु मद नहीं।

  • असंभव कार्य

  • बेकार चीज

  • बड़ा होकर भी कुछ न पाना

  • शक्ति पाने पर व्यक्ति अभिमानी हो जाता है।

Question 4:

Directions: In each of the following questions, which one of the following options will give a meaningful ascending order of the following words?

निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से कौन सा निम्नलिखित शब्दों का सार्थक आरोही क्रम दर्शाएगा?

diagnosis, post-operative care, surgery, discharge

निदान, शल्यक्रिया पश्चात् देखभाल, शल्यक्रिया, छुट्टी मिलना

  • surgery, diagnosis, discharge, post-operative car शल्यक्रिया, निदान, छुट्टी मिलना, शल्यक्रिया पश्चात् देखभाल

  • discharge, surgery, diagnosis, surgery छुट्टी मिलना, शल्यक्रिया, निदान, शल्यक्रिया

  • post-operative care, discharge, surgery, diagnosis   शल्यक्रिया पश्चात् देखभाल, छुट्टी मिलना, शल्यक्रिया, निदान

  • diagnosis, surgery, post-operative care, discharge निदान, शल्यक्रिया, शल्यक्रिया पश्चात् देखभाल, छुट्टी मिलना

Question 5:

Who has the right to seek the opinion of the Supreme Court under Article-143 of the Indian Constitution?

किसके पास भारतीय संविधान के अनुच्छेद-143 के तहत सर्वोच्च न्यायालय की राय लेने का अधिकार है?

  • भारत के प्रधानमन्त्री / Prime Minister of India

  • केन्द्रीय कानून मन्त्री / Union Law Minister

  • लोकसभा के अध्यक्ष / Speaker of Lok Sabha

  • भारत के राष्ट्रपति / President of India

Question 6:

Under the provisions of _________, the Central or State Government can direct that any foreigner be detained with a view to controlling his continued presence in India.

_________ के प्रावधानों के तहत केन्द्र या राज्य सरकार यह निर्देश दे सकती है कि किसी भी विदेशी को, भारत में उसकी निरन्तर उपस्थिति को नियन्त्रित करने की दृष्टि से, हिरासत में लिया जाए।

  • राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 2 (c) /Section 2(c) of the National Security Act, 1980

  • राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 5 (a) / Section 5(a) of the National Security Act, 1980

  • राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 3 (1) (b) / Section 3 (1) (b) of the National Security Act, 1980

  • राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 की धारा 2(b) / Section 2(b) of the National Security Act, 1980

Question 7:

An eminent jurist and constitutional expert, N. A. Palkhivala has called _________ the identity card of the Constitution.

एक प्रख्यात न्यायविद् और संवैधानिक विशेषज्ञ, एन. ए. पालकीवाला ने _________ को संविधान का पहचान पत्र कहा है।

  • मौलिक अधिकार / Fundamental Rights

  • राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्व / Directive Principles of State Policy

  • उद्देशिका / Preamble

  • नागरिकता / Citizenship

Question 8:

Which of the following interchange of signs will make the given equation correct?

नीचे दिए विकल्पों में से कौन से चिन्हों का अदल-बदल दिए गए समीकरण को सही कर देगा?

24 + 6 × 3 ÷ 3 – 1 = 14

  • ÷ एवं +   

  • + एवं ×

  • × एवं –

  • – एवं +

Question 9:

नीचे दिए गद्यांश का पढ़कर उस पर आधारित प्रश्न का सर्वाधिक उचित विकल्प का चयन कीजिए।

यह कहीं ज्यादा अच्छा होगा कि लोक उच्च शिक्षा प्राप्त कर नौकरी के लिए दफ्तरों की खाक छानने की बजाय थोड़ी सी यांत्रिक शिक्षा प्राप्त करें। जिससे काम-धंधे से लगकर अपना पेट तो पाल सकेंगे। जो शिक्षा साधारण व्यक्ति को जीवन संग्राम में समर्थ नहीं बना सकती, सिंह के समान साहस नहीं ला सकती, वह भी कोई शिक्षा है ?

शिक्षा व्यक्ति में किन गुणों का विकास करने वाली होनी चाहिए?

  • निडरता एवं उत्साह

  • उत्साह एवं धनी

  • सामर्थ्य एवं साहस

  • साहस एवं धनी

Question 10:

The Central Information Commission consists of a Chief Information Commissioner and other Information Commissioners, not exceeding __________ in number.

केन्द्रीय सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त और अन्य सूचना आयुक्त होते हैं, जिनकी संख्या __________ से अधिक नहीं होती है।

  • छ: / Six

  • सात / Seven

  • पाँच / Five

  • दस / Ten

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.